मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जो पर्यटक स्थलों से लेकर स्थानीय बाजारों के लिए भी बेहद फेमस माना गया है। ऐसे में अगर बात करें अफोर्डेबल ओर बेस्ट क्वालिटी मेडिसिन की, तो मध्यप्रदेश में एक ऐसा दवा बाजार है, जो पूरे राज्य में सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध माना जाता है। इस बाजार में आपको हर तरह की बीमारियों की दवाई आसानी से कम कीमत में मिल सकती है।
इंदौर का फेमस दवा बाजार
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित दावा बाजार की। यह बाजार काफी समय पुराना है, जहां आपको केवल दवाइयां मिलेगी। इस बाजार में करीब 600 से ज्यादा दवाइयों की दुकान मौजूद है। यहां पर होलसेल के दाम पर दवाइयां बेची जाती है। ऐसे में अगर आपकी मेडिकल की शॉप है, तो अब आप इस बाजार से थोक में दवाइयां खरीद सकती है।
इस बाजार की खासियत
इंदौर के दावा बाजार में आपको कई थोक व्यापारी मिल जाएंगे। इस बाजार से आसपास मौजूद अधिकतर राज्यों में दवाइयां की सप्लाई की जाती है। इनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात जैसे कई राज्य शामिल है। बता दे की इंदौर के आसपास में कई मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज भी हैं, जहां टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप जैसी कई चीजों का निर्माण किया जाता है। इस बाजार में आपको हर तरह की बीमारियों की दवा मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:Famous Cloth Market: कम कीमत में खरीदें एक से एक आउटफिट, मध्यप्रदेश का ये बाजार है फेमस
दवाइयों की होम डिलीवरी
यही नहीं इस बाजार में ऐसी कई दुकानें है, जो दवाइयां की होम डिलीवरी भी करती है। ऐसे में आप अपनी दवाइयां घर बैठे भी मंगवा सकती है। इंदौर का दावा बाजार रोजगार का अवसर भी देता है। मध्य प्रदेश के मध्य में स्थित इंदौर जिले का दावा बाजार रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड से नजदीक है, जिसे आसानी से मेडिसिन एक जगह से दूसरी जगह तक भेजी जा सकती है।
ऐसे पहुंचे दवा बाजार
इंदौर में दवा बाजार तक जाने के लिए आप ऑटो रिक्शा, स्थानीय बस जैसी सीटी बस, आई बस आदि अगर आप अपनी गाड़ी से जा रही हैं, तो आप आर. एन. टी मार्ग या एम वाई हॉस्पिटल के पास उतरकर पैदल जा सकती हैं। वहां से दवा बाजार वॉकिंग डिस्टेंस पर है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों