दृष्टि धामी छोटे पर्दे की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 'गीत हुई सबसे पराई' और 'मधुबाला' जैसे शोज के जरिए दृष्टि धामी हर घर में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। टीवी के परफेक्ट कपल्स में से एक दृष्टि धामी और नीरज खेमका भी हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस दृष्टि धामी की लव लाइफ से जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
कई सालों तक की डेटिंग
View this post on Instagram
दृष्टि धामी ने छोटे पर्दे में करियर बनाने के बाद यह हमेशा कोशिश की उनकी लाइफ हमेशा पर्सनल ही रहे और मीडिया से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह ज्यादा ओपन नहीं हुई थी। आपको बता दें कि दृष्टि धामी ने 6 साल तक बिजनेसमैन नीरज खेमका को डेट किया था। उन्हें कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया था।
शादी हुई थी पोस्टपोन
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों रिश्ता खत्म करना चाहते हैं और अलग-अलग राह बना ली थी।(दृष्टि धामी की जिंदगी से जुड़ी इन अनसुनी बातों के बारे में नहीं जानती होंगी आप) दृष्टि के काम की वजह से उनकी शादी बार-बार पोस्टपोन हो रही थी और इस वजह से दोनों के बीच दिक्कतें हो रही थी। लेकिन साल 2015 में उन्होंने नीरज से शादी कर ली थी।
आपको बता दें कि दोनों ने मुंबई में शानदार शादी की थी। दोनों की शादी में टीवी इंडस्ट्री के सभी स्टार्स शामिल हुए थे। शादी के बाद से दृष्टि ने शो करना कम कर दिया और काफी समय से वह छोटे पर्दे से भी दूर रही। हाल ही में उन्हें वेब शो दुरंगा में देखा गया था।
इसे जरूर पढ़ें: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के बारे में कितना जानती हैं आप? सॉल्व करिए ये दिलचस्प क्विज
दोनों का रिश्ता बहुत है खास
View this post on Instagram
आपको बता दें कि शादी के कुछ बाद कई सारे सेलेब्स और टीवी कपल्स एक दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लेते हैं। लेकिन शादी के छह साल बाद भी उनका रिश्ता प्यार से भरा हुआ है और एक-दूसरे के साथ परफेक्ट बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दृष्टि धामी अपने सोशल मीडिया पर नीरज के साथ फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: छोटे पर्दे से गायब हैं टीवी इंडस्ट्री की ये टॉप बहुएं, आज भी दर्शक देखने के लिए हैं बेताब
शादी के बाद कैसी है लाइफ
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में दृष्टि ने बताया था कि 'मुझे कोई बड़े बदलाव महसूस नहीं हुए. मेरे ससुराल वाले बहुत सपोर्टिव थे।मेरे पति हमेशा मेरे साथ रहे। अब मैं ज्यादा से ज्यादा परिवार के साथ समय बिताती हूं, यह बदलाव शादी के बाद मुझमे आया है और हां मैं खूब खाने भी लगी हूं। (दिव्यांका त्रिपाठी की निजी जिंदगी से जुड़ी वो 3 बातें जो आपकी लाइफ बदल देगी)मेरे बढ़ते वजन को लेकर जब कोई कमेंट करता है तो मैं कहती हूं ये शादी के बाद का ग्लो है।'
यह कपल अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहा है। आपको यह भी बता दें कि दृष्टि का 'गीत हुई सबसे पराई' के अपने को-स्टार गुरमीत चौधरी के साथ भी दोस्ताना है। इस शो के खत्म होने के बाद भी उनकी दोस्ती कायम है।
एक्ट्रेस दृष्टि धामी की लव लाइफ से जुड़ी हुई ये बातें आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों