Lucknow Aminabad Market: आज के इस फैशन के दौर में हर एक एथनिक आउटफिट के लिए महिलाएं मैचिंग या कंट्रास्ट में चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं। शादी-पार्टी से लेकर नॉर्मल डेली वियर तक के लिए अलग-अलग चूड़ी डिजाइन वियर करती हैं। इस चक्कर में महिलाओं के खर्चे भी बढ़े हुए रहते हैं। अगर आपकी भी हालत कुछ ऐसी ही है और आप तरह-तरह की चूड़ियां कम दामों में खरीदना चाहती हैं, तो चलिए हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताते हैं, जहां से आप सस्ते दामों में चूड़ियां खरीद सकती हैं।
दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं- लखनऊ की अमीनाबाद मार्केट की। यूपी के इस एक जगह पर आप सस्ते में चूड़ियां खरीद सकते हैं। चलिए इसी के साथ हम आपको आज अमीनाबाद मार्केट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
यह मार्केट लखनऊ के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज से सटा हुआ है। लखनऊ के रेलवे स्टेशन चारबाग से अमीनाबाद तक के लिए सुलभ साधन मौजूद है। इस बाजार से आप पहनने ओढ़ने से लेकर हर तरह के सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इस मार्केट में साज-सज्जा के सामान भी बहुत ही उचित और कम दाम पर मिल जाते हैं। अमीनाबाद मार्केट में महिलाओं के पहनने की चूड़ियां, हेयर एसेसरीज, क्लिप-क्लचर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और झुमके आदि बहुत ही सस्ते दामों पर मिल सकते हैं। इस बाजार से सामानों की खरीदारी करना आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है।
बाहर के बाजारों में साज-सज्जा के सभी सामान काफी महंगे होते हैं, जबकि यहां सिर्फ 10 रुपये से ही महिलाओं के लिए आर्टिफिशियल गहने मिलने शुरू हो जाते हैं। लखनऊ की अमीनाबाद बाजार से आप कांच की चूड़ियां, क्लचर और महिलाओं से जुड़ी हर चीज सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियां आप मात्र 50 रुपये में भी ढेर सारी खरीद सकती हैं। इसके साथ ही, अन्य पहनने के सामान भी आप किफायती दामों में यहां से खरीद सकते हैं।
इस बाजार में आपको महिलाओं की पहनने-ओढ़ने के सामानों की तरह-तरह वैरायटी मिल जाएगी। इसके अलावा, ठंडी और घर से जुड़े कई सामान भी आपको इसी मार्केट में मिल जाएंगे। यहां से आप कान पट्टी और ठंड से जुड़े कई सामान मात्र 400 रुपये में ही खरीद सकते हैं। अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और सस्ते दामों में सामान खरीदना चाहते हैं तो लखनऊ की अमीनाबाद मार्केट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- बिहार के इस शहर से कर सकते हैं शादी की सस्ते दामों में शॉपिंग, ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर कपड़े तक सबकुछ मिलता है किफायती रेट पर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।