दिल्ली के इस बुध बाजार में मात्र 500 रुपये में खरीद लेंगे ढेरों सामान, सर्दियों के गर्म कपड़े से लेकर ज्वेलरी और शूज तक काफी सस्ते में मिलेंगे यहां

Delhi Wednesday Market In Govindpuri: दिल्ली की इस बुध बाजार में आपको लड़कियों के लिए कपड़े मात्र 250 रुपये मिल जाएंगे। वहीं, इस मार्केट में 300 रुपये में साड़ी, 100 रुपये में लड़कों के शर्ट, 200 रुपये में जींस, 250 रुपये में जूते और घर व किचन के इस्तेमाल के लिए हजारों सामान बड़े आसानी से यहां मिल जाएंगे। आइए इस मार्केट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Delhi Wednesday Market In Govindpuri

राजधानी दिल्ली घूमने के साथ-साथ सस्ते दामों पर शॉपिंग के लिए भी काफी मशहूर है। कपड़ों के लिए जहां महिलाएं सरोजनी जाना प्रेफर करती हैं, वहीं ज्वेलरी और शादी की शॉपिंग के लिए लोग चांदनी चॉक और सदर बाजार विजिट करना पसंद करते हैं। हालांकि, इसके अलावा भी दिल्ली में कई ऐसी मार्केट हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। ऐसी ही एक मार्केट है साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी में लगने वाली बुध बाजार, जो कि हर बुधवार को बड़े पैमाने पर लगती है। खास बात यह है कि इस मार्केट में केवल महिलाओं या पुरुष के लिए कपड़े ही नहीं, बल्कि घर के इस्तेमाल के लिए भी कई आइटम बेहद किफायती में मिल जाते हैं।

वैसे तो दिल्ली में शॉपिंग करना किसी एडवेंचर से कम नहीं है, लेकिन इसमें मजा भी आता है। जबरदस्त भीड़ में बार्गेनिंग के साथ अच्छे-अच्छे कपड़े या सामान खरीदना बेहद दिलचस्प होता है। ऐसे में, अगर आप भी शॉपिंग के दीवाने हैं, इस जगह के बुध बाजार में आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए। यहां पर आपको घर के सामान से लेकर कपड़े और एक्सेसरीज तक सबकुछ बेहद सस्ते दामों में मिल जाएंगे। तो आइए हम आपको दिल्ली की इस मार्केट के बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।

सालों से लग रही है इसी जगह पर बुध बाजार

govindpuri market in delhi

बुधवार को लगने वाला यह बाजार साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी मार्केट में स्थित है। साउथ दिल्ली का यह बाजार काफी प्रसिद्ध है। इस एरिया में बुधवार को शॉपिंग के लिए इतनी भीड़ होती है कि लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे होते हैं। चूंकि यहां घरेलू और फैशन वाले हर एक आइटम मिलते हैं। वो भी बेहद सस्ते दामों में, इसलिए इसे दिल्ली का खजाना मार्केट भी कहा जाता है। आपको बता दें कि यह बाजार पिछले 20 सालों लगाया जा रहा है। यहां पर आपको घर के सामान, बच्चों के खिलौने, मसाले, किचन आइटम, एक्सेसरीज, किताबें, फुटवियर, कंबल, कपड़े और ज्वेलरी जैसे सभी आइटम्स सस्ते में मिलते हैं। खास बात यह है कि आप मात्र 500 रुपये में भी इस जगह से ढेरों सामान लेकर आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-जैकेट से लेकर स्टाइलिश वुलन कुर्तियों तक, रायपुर की इस मार्केट में सस्ते दामों में मिल रहे हैं महिलाओं के लिए बेस्ट विंटर वियर

मात्र 20 रुपये में शुरू हैं घर के सामान

cheapest earing collections in wednesday market

बुध बाजार में आपको लड़कियों के लिए कपड़े मात्र 250 रुपये से मिलने शुरू होते हैं। वहीं, इस मार्केट में साड़ी की शुरुआती कीमत केवल 300 रुपये है। इसके अलावा, 100 रुपये में लड़कों के शर्ट, 200 रुपये में जींस, 250 रुपये में जूते, 30 रुपये में इयरिंग्स के कलेक्शन आदि मिल जाएंगे। हैरान करने वाली बात तो यह है कि गोविंदपुरी की इस बुध बाजार में आपको घर का सामान मात्र 20 रुपये से मिलने शुरू हो जाएंगे। इसमें किचन में इस्तेमाल होने वाले डब्बे, लंच बॉक्स, मसालदानी, वाटर बोतल आदि काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-शादी के लिए यहां से खरीद सकते हैं खूबसूरत, डिजाइनर और सस्ते लहंगे.. बजट में ही मिल जाएंगे बेस्ट कलेक्शन

समय और लोकेशन

बुध बाजार दोपहर के 2:00 बजे से लगना शुरू होता है, रात के 10:00 बजे तक खुला रहता है। इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन गोविंदपुरी है।

इसे भी पढ़ें-शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट है पटना की यह मार्केट, ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर चूडियों तक सस्ते दामों में मिल जाएंगे बेहतरीन कलेक्शन


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP