Wedding Shopping Markets: शादी की खरीदारी हर दुल्हन के लिए एक खास पल होता है। पटना में शादी की खरीदारी के लिए कई बेहतरीन मार्केट हैं, जहां आपको ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर चूड़ियों तक हर तरह का सामान सस्ते दामों में मिल जाएगा। आइए जानते हैं पटना की उन मार्केट के बारे में जहां आप अपनी शादी की खरीदारी आसानी से कर सकती हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं- पटना की चूड़ी मार्केट के बारे में। यहां आपको चूड़ियों की एक बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएंगी। यहां से आप हर तरह की चूड़ियां सिंपल से लेकर पारंपरिक और डिजाइनर तक आराम से खरीद सकती हैं।
चूड़ी मार्केट, पटना के कदमकुआं इलाके में है। इस मार्केट में चूड़ियों की दुकान गली की शुरुआत से ही सजी हुई दिखने लगती है। हजारों की संख्या में लोग चूड़ियों की शॉपिंग करने रोजाना पहुंचते हैं।
इस मार्केट में बेहद सस्ती मिलती हैं चूड़ियां
- इस मार्केट में आपको 120 रुपये में 14 दर्जन चूड़ियां मिल जाएंगी।
- यहां स्टाइलिश चूड़ियों की शुरुआती कीमत 30 रुपये है।
- डिजाइनर बैंगल्स की कीमत 100 रुपये से शुरू है।
- जयपुरी चूड़ा सेट की शुरुआती कीमत 500 रुपये है और यह काफी खूबसूरत डिजाइन में आपको मिल जाएंगे।
पटना की चूड़ी मार्केट में क्या-क्या मिलता है?
- पटना की चूड़ी मार्केट में आपको लाल, हरी, गुलाबी, बैंगनी, और कई अन्य रंगों की चूड़ियां बेहद सस्ते दामों में मिल जाएंगे।
- कांच, प्लास्टिक, लकड़ी, धातु, और लाह की चूड़ियों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन आपको यहां मिल जाएंगी।
- चूड़ी मार्केट में आपको मोती, पत्थर, और अन्य सजावटी सामानों से सजी हुई डिजाइनर चूड़ियां मिल जाएंगी।
- इतना ही नहीं, शादी के लिए तैयार चूड़ियों के सेट भी आपको हर कलर में मिल जाएंगे।
- चूड़ियों के साथ पहनने के लिए राजवाड़ी-मरवाड़ी से लेकर साउथ इंडियन तक के कंगन भी मिल जाएंगे।
- चूड़ी मार्केट में आपको सिर्फ चूड़ियां ही नहीं, श्रृंगार का सामान, घर के सामान, बच्चों के खिलौने, इयररिंग्स, टॉप्स, नेल पेंट, बिंदी आदि भी मिल जाएंगे।
पटना मार्केट से शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- बजट बनाएं: शॉपिंग शुरू करने से पहले एक बजट बना लें।
- तुलना करें: अलग-अलग दुकानों में जाकर दामों की तुलना करें।
- क्वालिटी चेक करें: कपड़े और ज्वेलरी की क्वालिटी जरूर चेक करें।
- बारगेनिंग करें: आप दुकानदारों से बारगेनिंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली की इस गली में लगती है खास ब्लाउज मार्केट, महंगे और डिजाइनर ब्लाउज भी मिलते हैं सस्ते दामों पर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों