अधिकांश कंपनियां साल में एक या दो बार अपनी नीतियों और नियमों में बदलाव करती हैं। ये बदलाव किसी भी सेक्टर में हो सकते हैं, जैसे कि बैंकिंग, बीमा, दूरसंचार, या अन्य सेवाएं। ये बदलाव कई कारणों से किए जाते हैं, जैसे कि सरकार के नए नियमों का पालन करना, बाजार की बदलती परिस्थितियों के अनुकूल होना, या कंपनी के बदलावों को लागू करना। 1 अगस्त से होने वाले बदलावों का आपकी जेब पर सीधा प्रभाव पड़ सकता है। ये बदलाव आपके बैंक खाते से लेकर आपके मोबाइल बिल तक, हर जगह दिखाई दे सकते हैं।
1 अगस्त से बदलने वाले नियम
एलपीजी सिलेंडर के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं और 1 अगस्त 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं।
- अप्रैल 2024 में भारत गैस सिलेंडर की कीमत 900 से 1,000 रुपये के बीच थी। हालांकि, अन्य सभी राज्यों में गैस सिलेंडर की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 900 से 1,250 रुपये के बीच और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,700 से 1,900 रुपये के बीच हो सकती है।
- मई 2024 में, नई दिल्ली में 14 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये थी। वहीं, कोलकाता में यह 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा था।
- जून 2024 में, IOCL की वेबसाइट पर अपडेट की गई नई कीमतों के मुताबिक, दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,676 रुपये और कोलकाता में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1,787 रुपये का हो गया था।

एटीएफ और सीएनजी-पीएनजी रेट
देशभर में महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी संशोधित करती हैं।
इसे भी पढ़ें: New Rule: 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा इसका असर
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी 1 अगस्त की तारीख बदलाव लेकर आ रही है। अगर यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1 फीसदी चार्ज देना होगा।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड किराए के भुगतान के लिए एक नया फीस स्ट्रक्चर पेश करेगा, जो कि CRED, पेटीएम, चेक, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज और अन्य जैसे थर्ड-पार्टी ऐप के माध्यम से किया जाएगा। बैंक लेनदेन राशि पर 1 फीसदी फीस लगाएगा, जिसमें अधिकतम फीस 3,000 प्रति लेनदेन होगा। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके थर्ड-पार्टी भुगतान ऐप के माध्यम से भुगतान किए गए शैक्षिक खर्चों पर 1 फीसदी फीस लगेगा, जिसकी अधिकतम सीमा 3,000 होगी।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके शैक्षिक भुगतान के लिए नए फीस स्ट्रक्चर में अपवाद मौजूद हैं। कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या उनकी पीओएस मशीनों के माध्यम से सीधे किए गए लेनदेन पर कोई फीस नहीं लगता है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा के लिए भुगतान इस फीस से मुक्त है।
गूगल मैप
गूगल मैप भी 1 अगस्त 2024 से भारत में अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है। गूगल ने अपनी गूगल मैप सर्विस पर भारत में लिए जाने वाले चार्जेस को 70 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है। इसके अलावा अब गूगल अपनी मैप सर्विस का पेमेंट डॉलर की जगह भारतीय रुपये में भी लेगा।
इसे भी पढ़ें: New Rules: 1 अप्रैल 2024 से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड से लेकर बीमा तक के ये बड़े नियम
बैंक हॉलिडे
अगस्त महीने में अगर बैंक से जुड़ा कोई काम हो, तो घर से निकलने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालकर ही निकलें। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे विभिन्न अवसरों के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
किसी भी नए नियम या शर्त को लागू होने से पहले, उसे ध्यान से पढ़ें। अगर आपको किसी बदलाव के बारे में कोई संदेह है, तो अपने बैंक या कंपनी से संपर्क करें। अपने खर्चों पर नजर रखने से आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका बजट कंट्रोल में रहे।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों