herzindagi
LPG gas rate

LPG Cylinder Price: 31 रुपये सस्‍ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, आपके शहर में है कितना दाम? जानिए सब्सिडी लेने का पूरा प्रोसेस

LPG Cylinder Price: एलपीजी का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब इसके दाम में 31 रुपये की कटौती की गई है। आइए जानते हैं कि आपके शहर में किस रेट पर मिलेंगे।
Editorial
Updated:- 2024-07-02, 16:06 IST

LPG Price Reduced: एलपीजी सिलेंडर के दाम में कुछ बदलाव हए हैं, जो आपको राहत दे सकती है। दरअसल, एलपीजी सिलेंडर के रेट में 31 रुपये की कटौती की गई है और ये 1 जुलाई से लागू भी कर दिया गया है।  जानकारी के लिए बता दें, ये कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए की गई है। इसका फायदा रेस्टोरेंट ओनर, ढाबा मालिकों जैसे कमर्शियल एलपीजी यूज करने वालों को होगा। आपको बता दें, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर का क्या है दाम?

  • दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हुआ है। जून में इसके दाम 1676 रुपये प्रति सिलेंडर थे, पर अब यह 1646 रुपये का हो गया है।
  • कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 31 रुपये रुपये की कटौती हुई है। जून में इसके दाम 1787 रुपये प्रति सिलेंडर थे, जो कि अब यह 1756 रुपये का हो गया है।
  • मुंबई में भी कमर्शियल सिलेंडर 31 रुपये सस्ता हुआ है। अब, इसका दाम 1598 रुपये का हो गया है, जो की जून में 1629 रुपये प्रति सिलेंडर था।
  • चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हुआ है और ये 1809.50 रुपये का हो गया है। हालांकि, जून में इसका दाम 1840.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।

इसे भी पढ़ें- गैस कनेक्शन से जुड़े हुए इन 3 नियमों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए

एलपीजी सब्सिडी लेने का क्या है प्रोसेस?

how to get subsidy of lpg gas

सब्सिडी उन्हें ही मिलती है, जिनके गैस अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होते हैं और इसे लिंक कराने के लिए इन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं। 

  • पहला तरीका- अपनी गैस एजेंसी में जाकर अपने आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक करवाने का फॉर्म भरें।
  • दूसरा तरीका- कॉल सेंटर में कॉल करके भी आप इसे आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। फिर, आप अपनी गैस एजेंसी के कॉल सेंटर में जाकर इसे कर सकते हैं।
  • तीसरा तरीका- अपनी गैस एजेंसी के वेब पोर्टल पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें। इसके बाद, आपके पास जो यूजरनेम और पासवर्ड जनरेट होगा, उससे लॉग इन करके सब्सिडी का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। हालांकि आप चाहें तो ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर भी उसे भरकर गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा भी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- LPG Gas E-KYC Update: गैस सब्सिडी पाने के लिए ऐसे करें ई-केवाईसी वेरिफिकेशन

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।