अगर आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रही हैं और आपका बजट बहुत अधिक नहीं है तो उसके लिए आप अभी ही क्रेडिट कार्ड में अप्लाई कर दीजिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड ट्रैवल के दौरान होने वाले खर्चों को कम करने में काफी मदद करता है। आज हम आपको उन क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आपका खर्च भी कम हो जाएगा और कई सुविधाएं भी इससे आपको मिलेंगी।
घूमने का है प्लान तो इन क्रेडिट कार्ड में करें अप्लाई, घट जाएगा आपका ट्रैवलिंग का खर्च
अगर आप घूमने का प्लान बना रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको किन क्रेडिट कार्ड में अप्लाई करना चाहिए ताकि आपका ट्रैवलिंग का खर्च कम हो जाए और आपको अन्य भी फायदे मिलें।
1) स्टैंडर्ड चार्टर्ड ईज माई ट्रिप क्रेडिट कार्ड
इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप लगभग 20 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट और 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकती हैं। इन बेनेफिट्स का फायदा ईज माई ट्रिप की वेबसाइट और ऐप पर जाकर आसानी से उठाया जा सकता है।
इसके साथ-साथ अगर आप बस की टिकट को भी बुक करती हैं तो आपको 125 रुपये की छूट भी मिलती है।(पीएफ और पीपीएफ में क्या है फर्क और कितना फायदा होता है इनसे, जानिए) सिर्फ यही नहीं इसमें आपको एक डॉमेस्टिक लॉन्ज का एक्सेस और हर साल में दो अंतरराष्ट्रीय लॉन्ज का एक्सेस भी मिलता है। अगर आप इस कार्ड का फायदा उठाना चाहती हैं तो इस कार्ड की फीस आपको 350 रुपये हर साल देनी होगी।
2)सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड
आपको बता दें कि इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आपको घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज में प्रवेश और साझेदार रेस्तरां में 20 फीसदी की छूट मिलती है।(Credit Card Rules: जानिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए ये सभी जरूरी नियम, नहीं करना पड़ेगा मुसीबत का सामना) अगर आप ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रही हैं जो हवाई दुर्घटना बीमा कवर भी दे तो आपको बता दें कि इस कार्ड में आपको यह सुविधा भी मिलेगी। इस कार्ड की फीस आपको हर साल 3000 रुपये देनी होती है।
3)एचडीएफसी डाइनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड
इस क्रेडिट कार्ड में आपको बहुत शानदार फीचर मिलता है। इसकी मदद से आप पूरी दुनिया में 12 बार एयरपोर्ट लॉन्ज जा सकती हैं। साथ ही आप फ्लाइट या होटल बुकिंग पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स को रिडीम कर सकती हैं। अगर बात करें इसके हर साल के चार्ज की तो वह 2,500 रुपये होती है।
इसे भी पढ़ेंः पहली बार क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में रखेंगी इन '7 जरूरी बातों' का ध्यान तो नहीं बढ़ेगा कर्ज का बोझ
4)एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन भी बुक कर सकती हैं। इस कार्ड से आपको 600 से अधिक एयरपोर्ट लॉन्ज का फायदा मिलता है साथ ही आपको भारत में घरेलू वीजा लाउंज में प्रति वर्ष आठ महीने दौरे मिलते हैं। इस कार्ड की सालाना फीस आपको 4,999 रुपये देनी होती है।
इसे भी पढ़ें: क्या होता है IMPS, जानिए आसान स्टेप्स में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके
आप इन कार्ड्स की मदद से ट्रैवलिंग का खर्च बहुत हद तक बचा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik