हिंदी और साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी साल 2020 को मुंबई में हुई थी। काजल के फैंस दोनों की लव स्टोरी जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। आज हम इस लेख में आपको काजल और गौतम किचलू की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। कैसे दोनों की मुलाकात हुई है और शादी से लेकर बच्चे तक का सफर कैसा रहा है। आइए जानते हैं उनकी क्यूट लव स्टोरी।
काजल और गौतम की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। दोनों के प्यार की शुरुआत हिंदी फिल्म की तरह दोस्ती से हुई थी। काजल और गौतम की पहली मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों 7 साल तक दोस्त, फिर इसके बाद 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया है।दोस्ती के दौरान ये दोनों एक-दूसरे से जिंदगी की सारी बातें शेयर करते थे। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। लगभग 10 साल बाद दोनों ने साल 2020 में शादी की।
काजल और गौतम शादी से पहले रोजाना मिलते थे। वह ऐसे कपल्स में एक हैं जिन्हें रोज मिलना बात करना काफी पसंद था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था, तो उस दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वह एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। एक इंटरव्यू में काजल अग्रवाल ने बताया था, कि हम रोजाना मिलते थे चाहे पार्टी हो या फिर कैजुअल मीटिंग। लॉकडाउन के दौरान ऐसा समय आया जब हमने एक दूसरे को हफ्तों तक नहीं देखा। इससे हमें एहसास हुआ कि हम साथ रहना चाहते हैं।
इसे जरूर पढ़ेंःशाहरुख-गौरी से लेकर ऋतिक-सुजैन तक, इन 9 बॉलीवुड स्टार्स को हुआ था Love At First Sight
काजल अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गौतम बिल्कुल भी फिल्मी नहीं है। ऐसे में उन्होंने मुझे बेहद सिंपल तरीके से प्रपोज किया था। हमारे बीच उस समय काफी इमोशनल बातचीत हुई। प्रपोजल के दौरान उनकी फीलिंग्स में मुझे सच्चाई महसूस हुई। उन्होंने जिस तरह से मुझे कहा वह अपनी आगे की सारी जिंदगी मेरे साथ बिताना चाहते हैं, तो मैं श्योर थी अपनी लाइफ गौतम के साथ बिताने के लिए। इसके बाद गौतम ने मेरे माता-पिता से मुलाकात की। दो महीने के अंदर हमारी सगाई हुई फिर उसके बाद शादी।
इसे जरूर पढ़ेंःजानें कैसे शुरू हुई आथिया शेट्टी और केएल राहुल की क्यूट सी लव स्टोरी
काजल और गौतम दोनों ही अलग-अलग क्षेत्र से तालुख रखते हैं। काजल साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस तो गौतम बिजनेसमैन हैं। यही चीज उनके रिश्ते के लिए प्लस पॉइंट रहा है। ऐसा कहा जाता है कि सेम फील्ड और सेम क्षेत्र में काम करने से कुछ लोग अपने साथी से बोर जाते हैं, जिसके बाद रिश्ते में दिक्कत आने लगती है। जब दो अलग-अलग वर्कप्लेस के लोग एक साथ होते हैं तो उनके पास बात करने के लिए कई सारे टॉपिक होते हैं, जो उनके रिश्ते को खास बना देता है।
काजल की शादी कोरोना काल के दौरान हुई थी। ऐसे में उस समय शादी की तैयारियां करना अपने आप में बड़ी चुनौती थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि उस समय मनीष मल्होत्रा ने उनके वेडिंग आउटफिट के लिए अपना स्टोर ओपन किया था। उन्होंने कारीगरों को बुलाकर उनका वेडिंग आउटफिट रेडी किया। उनकी शादी की सारी तैयारियां वीडियो कॉल के द्वारा हुई थी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।