लव आज कल 2 ट्रेलर: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रोमांस की केमिस्ट्री है कमाल

फिल्म में सारा अली और कार्तिक आर्यन की लव केमिस्ट्री आपको ज़रूर पसंद आने वाली है

love aaj kal trailer film cast

जब से इम्तियाज अली ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आज कल 2 की घोषणा की है, तभी से सभी फिल्म के पहले पोस्टर का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। कल ही सारा अली ने अपने फिल्म का एक खूबसूरत फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डाला। जिसके बाद उनके फैंस इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार करने लगे। तो आपको बता दे की फिल्म लव आज कल 2 का ट्रेलर आगा गया है। जिसमे सारा और कार्तिक के रोमांस की केमिस्ट्री बेहद ही कमाल की लग रही है।

इसे भी पढ़ें:सिरफिरे फैन ने की सारा अली खान को जबरदस्ती किस करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन


सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा 'meet veer and joe'। आगे सारा अली ने लिखा है कल आ रहा है इस फिल्म का ट्रेलर। आपको बता दे कि इस फिल्म के निर्देश है इम्तियाज अली। वही इस के निर्माता है दिनेश विजान। इस फिल्म की शूटिंग सारा और कार्तिक ने मार्च से ही स्टार्ट कर दिया था। इस फिल्म में कार्तिक वीर के किरदार में नज़र आ रहे है तो सारा अली खान जो के किरदार में नज़र आने वाली है।

सारा ने जिस फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया उसमे दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देख कर ये बताया जा सकता है की यह फिल्म पूरी तरह लव लाइफ पर आधारित है। जो यानि सारा एक कंपनी में कम करती है जिससे कार्तिक को प्यार हुआ रहता है। ट्रेलर को देखर ये लगता है कि सारा और कार्तिक की ये फिल्म उनके ऑफिस लाइफ और लव लाइफ के आस-पास ही घूम रही है।

ट्रेलर को देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं:



आखिरकार, इंतजार खत्म हुआ और ट्रेलर आउट हो गया। आपको बता दे कि 2009 में रिलीज़ हुई लव आज कल की सीक्वल नहीं है। ट्रेलर में कार्तिक को 1990 और 2020 दोनों में शर्मीले आदमी का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तरफ सारा अली खान को देखा जा सकता है। कैरियर में एक बड़ा बनाने का ख्वाब लिए अपना नौकरी अच्छे से कर रही है। ट्रेलर को देखकर हम क्या कह सकते हैं कि किरदार अपनी लव लाइफ और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।

love aaj kal trailer sara ali khan kartik aaryan inside one

लव आज कल 2 फिल्म में आपको 2009 में आई फिल्म लव आज कल फिल्म के हिट गाने आहुन आहुन और ट्विस्ट के रीमिक्स संस्करण सुनने को ज़रूर मिलेंगे। वही अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको मालूम चलेगा कि पोस्टर में 1990 और 2020 के वर्षों का उल्लेख है और ऐसा लगता है कि कहानी हमें रोमांस और रिश्तों के माध्यम इन सालों के बिच की कहानी बता रही है। आपको बता दे सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आज कल 2009 में आई थी।

इसे भी पढ़ें:सारा अली खान ने माँ अमृता सिंह के साथ शेयर किया इमोशन पोस्ट


आपको ये बता दे की सारा अली खान और कार्तिक पहली बार किसी फिल्म में एक साथ दिखने वाले है। इससे पहले दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों द्वारा बहुत पसन् की जाती रही है। अब देखना ये जब ये दोनों साथ में नज़र आयेंगे तो दर्शकों का कितना दिल जीत पाते हैं। आपको बात दे की लव आज कल 2 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP