अलका याग्निक की पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई दिलचस्प बातें

अपनी मधुर आवाज से हर किसी के दिल पर राज करने वाली बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर अलका याग्निक की पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातें आज हम आपको इस लेख में बताएंगे। 

 
facts about alka yagnik life in hindi

अलका याग्निक ने बॉलीवुड में अपनी आवाज में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। दुनियाभर के लोग उनके फैन हैं और उनकी आवाज के दिवाने हैं। अलका का जन्म 20 मार्च साल 1966 को कोलकाता में हुआ और फिर सिर्फ 6 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला गाना गया था।

अलका अपनी मां के साथ सिर्फ 10 साल की उम्र में मुंबई गई थी और उन्होंने फिल्ममेकर राज कपूर से मुलाकात की थी। सफल सिंगर बनने के लिए अलका ने कड़ी मेहनत की थी। चलिए इस लेख में जानते हैं अलका याग्निक की पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातें।

'पायल की झनकार' गाने से की शुरुआत

alka yagnik life facts

साल 1980 में अलका याग्निक ने अपना पहला गाना फिल्म 'पायल की झंकार' के लिए गाया था। इसके बाद उन्होंने साल 1981 में फिल्म 'लावारिस' के लिए 'मेरे अंगने में' गाना गाया था लेकिन उन्हें बड़ा ब्रेक तब मिला फिल्म जब तेजाब फिल्म में उन्होंने 'एक दो तीन' गाया और लोगों पर उनकी आवाज का जादू हो गया। बचपन में उन्होंने अपनी मां शुभा याग्निक से शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया था। घर में संगीत का माहौल होने के कारण उनकी भी संगीत में रुचि बढ़ती गई और उन्होंने संगीत की दुनिया में अपना जादू बिखेर दिया।

इसे भी पढ़ें: इन 9 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया था धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू पर हो गईं फ्लॉप

शादी करने में आई थी कई परेशानियां

अलका याग्निक ने साल 1989 में शिलॉन्ग बेस्ड बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की लेकिन अलका का परिवार इस शादी के लिए मंजूर नहीं था। परिवार के सदस्यों ने उन्हें चेताया भी था कि अलग-अलग करियर के चलते दोनों का यह रिश्ता नहीं चल पाएगा।(जानें उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो फेमस होने के बाद बड़े पर्दे से हो गईं गायब) लेकिन उन्होंने घरवालों की बात ना सुनकर नीरज से शादी कर ली और कुछ समय में ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए और अलका पिछले 25 सालों से अपने पति से अलग मुंबई में रह रही हैं वहीं उनके पति शिलॉन्ग में रह रहे हैं।

बेटी है फिल्म इंडस्ट्री से दूर

अलका बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर रहीं हैं लेकिन उनकी बेटी सायशा ने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए रखी। अलका ने 5 साल पहले फिल्म 'तमाशा' में अगर तुम साथ हो गाना गया था जो बहुत फेमस हुआ और इस गाने ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई।

इसे भी पढ़ें: एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे

आपको अलका याग्निक की लाइफ से जुड़ी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट भी करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP