Lata Mangeshkar Song:कुछ लोगों को दुनिया से चले के बाद भी हम उन्हें याद करते हैं। स्वर कोकिला कहलाने वाली लता मंगेशकर का नाम भी इन लोगों की सूची में शामिल है।
उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने के लिए अपनी आवाज दी और पूरे विश्व में एक अलग मुकाम हासिल किया था। आज हम आपके लिए लता मंगेशकर के कुछ ऐसे गाने लेकर आए हैं जिन्हें सुन आप दोबारा 90 के दशक में लौट जाएंगे।
1. लग जा गले (Lag Jaa Gale)
View this post on Instagram
1964 में रिलीज हुई फिल्म 'वो कौन थी' का लग जा गले गाना लोगों के दिल में बेहद खास जगह रखता है। इस गाने के बोल राजा मंहगी अली खान ने लिखे हैं और गाया है लता मंगेशकर ने। इस रोमांटिक सोंग को यूट्यूब पर अभी तक 249 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
इसे भी पढ़ेंःवो गाने जो आपके बचपन की यादों को फिर से कर देंगे ताजा
2. प्यार किया तो डरना क्या (pyar kiya to darna kya)
View this post on Instagram
1960 में आई मुगल-ए-आजम फिल्म के साथ-साथ इस फिल्म के गानों ने भी खूब धूम मचाई थी। प्यार किया तो डरना क्या गाना भी इसी फिल्म का है जिसे लता दीदी ने अपनी मधुर आवाज में गाया था। इस गाने के बोल शकील बदायुनी ने लिखे थे जो काफी खूबसूरत हैं।
3. ये गलियां ये चोबारा (Yeh Galiyan Yeh Chaubara)
View this post on Instagram
1982 में रिलीज हुआ प्रेम रोग फिल्म को ये गलियां ये चोबारा गाने के बोल संतोष आनंद ने लिखे थे। वहीं आवाज थी लता मंगेशकर की। रिलीज के बाद से आज तक यह गाना अपनी खास जगह बनाए हुए है।
4. आज फिर जीने की तमन्ना है (Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai)
कयामत फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म का एक गाना अपने समय का सुपरहिट गाना रहा था। गाने के बोल हैं 'आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर मरने का इरादा है।' इस गाने के लिरिक्स शैलेंद्र ने लिखे थे जिन्होंने ढेर सारे सुपरहिट गानों को लिखा है।
5. चॉकलेट लाइम जूस (Chocolate Lime Juice)
हम आपके हैं कौन फिल्म के सारे ही गानों को दर्शकों ने पसंद किया था लेकिन चॉकलेट लाइम जूस गाने की बात अलग है। जितनी क्रिएटिविटी के साथ इस गाने को देव कोहली ने लिखा था, उतनी ही खूबसूरती के साथ लता दीदी ने गाया।
इसे भी पढ़ेंःरेखा के ये 5 Evergreen गाने जिनका जादू आज तक नहीं हुआ कम
आज बेशक कम बेस वाले गानों का जमाना ना हो लेकिन लता मंगेशकर का गाया हुआ हर एक गाना बेहद अनमोल है। आपको लता मंगेशकर का कौन सा गाना पसंद है यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों