Larry Nassar यौन शौषण के मामले में पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा सजा पाने वाला आरोपी बन गया है। पिछले दिनों इसे 265 महिलाओं के साथ यौन शोषण करने के आरोप में 175 वर्ष की सज़ा हुई थी। वहीं अब इस सजा में 125 साल की सजा और जोड़ दी गई है। क्योंकि इस पर यौन शोषण के और दूसरे आरोप लग चुके हैं।
265 महिलाओं का किया था यौन शोषण
पिछले दिनों अमरीकी जिम्नास्टिक टीम के पूर्व डॉक्टर Larry Nassar पर जो sexual harrasment के आरोप लगे हैं। उन पर कार्रवाई करते वक्त मिशिगन की एक जज ने कहा था कि 'अब तक पीड़िताओं की संख्या 265 पहुंच गई है।' उसमें से भी उस समय अभियोजन पक्ष ने कहा था कि सुनवाई में कम से कम 65 पीड़िताएं नस्सार के ख़िलाफ़ गवाही देने को तैयार हैं। जिसके कारण पिछले सप्ताह नस्सार को 40 से 175 सालों की जेल की सज़ा सुनाई गई थी।
125 साल की और सजा
बीते दिन अमेरिकी जिम्नास्टिक्स टीम के पूर्व डॉक्टर Larry Nassar को सोमवार को मिशिगन ट्रेनिंग सेंटर में युवा ऐथलीटों के साथ sexual harrasment करने के आरोप में 40 से 125 वर्ष तक की जेल की सज़ा सुनाई गई है।
कौन है लैरी नस्सार
- लैरी नस्सार अमरीका की ओलंपिक जिम्नास्टिक्स टीम के पूर्व डॉक्टर हैं।
- इन पर पिछले महीने तक 160 पीड़िताओं से यौन शोषण के आरोप लगे थे। जो 1 फरवरी तक 265 हो गए थे। जिसके कारण इन्हें 125 साल की सजा और दे दी गई। 40 से 175 वर्ष तक की सज़ा हुई थी।
- उस समय नस्सार ने कोर्ट में माफी भी मांगी थी। लेकिन जज ने यह कहते हुए मना कर दिया कि 'अपनी बची हुई ज़िंदग़ी अंधेरे में गुज़ारनी होगी'।
- नस्सार को कई लड़कियों से यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया था, जिनमें कुछ ओलंपिक खिलाड़ी भी शामिल हैं।
ओलंपिक विजेता ने ट्वीट कर, बयां की यौन शोषण की दास्तां
लैरी से जुड़े यौन शोषण की शिकार कई ओलंपिक खिलाड़ी भी हो चुके हैं। जिनमें से चार बार ओलंपिक चैंपियन रहीं सिमोन बाइल्स ने हाल ही में ट्वीट करके अपने साथ हुए यौन शोषण की दास्तां सार्वजनिक की थी। उन्होंने ट्वीट में नस्सार पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। रियो ओलंपिक्स की स्टार ने एक जज़्बाती बयान में कहा कि ''वो नस्सार को अपना सुखचैन नहीं चुराने देंगी। ये भयानक अनुभव मुझे डिफाइन नहीं करता, मुझमें इससे कहीं अधिक ताक़त है।''
Feelings... 💭 #MeToo pic.twitter.com/ICiu0FCa0n
— Simone Biles (@Simone_Biles) January 15, 2018
लैरी के केस की सुनवाई करते हुए जज रोज़मैरी अकीलीना ने काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। रोज़मैरी ने नस्सार को संबोधित करते हुए कहा, "सर्वाइवर महिलाओं की बातें सुनना मेरे लिए जितने सम्मान की बात है, उतने ही सम्मान की बात आपको सज़ा सुनाना है। क्योंकि सर, आप जेल की दीवारों से बाहर आने लायक नहीं हैं।"
चाइल्ड पोर्न के मामले में भी हो चुकी है सजा
लैरी नस्सार ने इंसानों के वर्ग में एक भी वर्ग को नहीं छोड़ा है जिसका इसने यौन शोषण नहीं किया है। इसे बच्चों के साथ यौन शोषण का भी आरोपी पाया गया है। जिसके कारण इसे चाइल्ड पॉर्न रखने के आरोप में 60 साल क़ैद की सज़ा सुनाई जा चुकी है।
जिस तरह से लैरी से जुड़े यौन शोषण के मामले सामने आ रहे हैं लगता है कि अभी और मामले सामने आने बाकी हैं। वो तो शुक्र है कि इन्हें सजा मिल रही है नहीं तो हार्वे वेंस्टीन जैसे लोग अब भी बाहर घूम रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों