herzindagi
ration card name removal

लेडीज जरा सुन लीजिए ! Ration Card से कट सकता है नाम... जान लें अब से क्‍यों नहीं मिलेगा आपको फ्री का अनाज, आ सकती है बड़ी समस्‍या

राशन कार्ड से कट सकता है नाम। जानिए क्यों अब नहीं मिलेगा फ्री राशन और क्या है सरकार का नया नियम। अगर आपके परिवार की आय तय सीमा से ज्यादा है, तो हट सकता है नाम। पढ़ें पूरी जानकारी और जानें कैसे इस बदलाव का आपकी रसोई पर पड़ेगा असर।
Editorial
Updated:- 2025-08-20, 16:57 IST

किसी भी ग्रहणी के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि उसकी रसोई में राशन भरा हो और परिवार वालों के लिए वो मनपसंद व्‍यंजन बना सके। देश की सरकार भी इसमें ग्रहणियों की मदद करती है और देश में रहने वाले लोगों को राशन कार्ड की सुविधा दी गई है। राशन कार्ड कई तरह के होते हैं और इनमें कुछ में मुफ्त तो कुछ में कम पैसों में राशन मिल जाने की सुविधा दी गई है। हालांकि, राशन कार्ड को लेकर एक नया अपडेट आ रहा है।

इस अपडेट के आधार पर अब देश के करोड़ों लोगों को फ्रि राशन से वंचित होना पड़ेगा। देखा जाए तो ग्रहणियों के लिए यह बहुत ही मुश्किल भरी खबर है। मगर सरकार आप राशन कार्ड को लेकर बहुत ही सख्‍त कदम उठाने वाली है। चलिए हम आपको इस न अपडेट के बारे में विस्‍तार से बताते हैं।

कितने लोगों के पास अब तक है राशन कार्ड?

राष्‍ट्रीय खाद्य रिपोर्ट अधिनियम के तहत अब तक देश में 19.17 करोड़ लोगों को राशन कार्ड जारी किया जा चुका है। वहीं देशभर में 70 करोड़ से भी ज्‍यादा लोग राशन कार्ड के तहत फ्री या सस्‍ते राशन का लाभ उठा रहे हैं। मगर राशन कार्ड के माध्‍यम से लाभ उठाने का अधिकार केवल बिलो पॉवर्टी लाइन वालों को और अबव पॉवर्टी लाइन वालों को है। जहां बीपीएल कार्ड 1 लाख सालाना कमाने वालों के लिए है, वहीं एपीएल कार्ड उन लोगों के लिए है, जो सरकार द्वारा दी गई सब्‍सिडी परे अनाज खरीद सकते हैं।

ration card cancellation reasons

क्‍या है नया राशन कार्ड अपडेट?

नए अपडेट के तहत अब उन कार्डधारकों की पहचान की जाएगी, जो मुफ्त अनाज की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं और बड़ी-बड़ी कंपनी में ज्‍याद-ज्‍यादा सैलरी पर काम कर रहे हैं। इस नए अपडेट में उन सभी का नाम शामिल किया गया है।, जो आयकरदाता भी हैं। ऐसे में अगर आप के परिवार में सभी सदस्‍यों की सैलरी मिलाकर महीने में 10 हजार रुपये से भी कम है, तो आपको इस नए अपडेट के तहत राशकार्ड की सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं अगर आपके परिवार की आय इससे ज्‍यादा है, तो आपका नाम राशन कार्ड से कट सकता है।

राशन कार्ड न्‍यू अपडेट से क्‍या होगा नुकसान?

सरकार का यह फैसला उन लाखों लोगों पर असर डालेगा, जो अब तक मुफ्त राशन के सहारे अपना घर चला रहे थे। विशेषकर गृहणियों के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि वे पहले से ही सीमित बजट में परिवार की ज़रूरतें पूरी करने की कोशिश करती हैं।

राशन कार्ड की सुविधा बंद होने से उन्हें इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है:

  • घर के महीना खर्च बिगड़ जाएगा।
  • हर महीने बाजार से महंगे दामों पर राशन खरीदना पड़ेगा।
  • बजट में कटौती करके जरूरी चीजों से समझौता करना होगा।
  • बच्चों की पढ़ाई या स्वास्थ्य बजट पर भी इसका असर पड़ सकता है।

हालांकि, सरकार का यह कदम दरअसल जरूरतमंदों को सही लाभ पहुं चाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। कई बार देखा गया है कि ऐसे लोग भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं जो इसके वास्तविक हकदार नहीं हैं। ऐसे में इस छंटनी के जरिए सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि फ्री राशन केवल उन्हीं को मिले, जिनकी आर्थिक स्थिति वाकई में कमजोर है।

अंत में यह कह सकते हैं कि राशन कार्ड के नए नियम उन लोगों के लिए चेतावनी हैं, जो पात्र नहीं होते हुए भी मुफ्त राशन ले रहे हैं। यदि आप सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के बाहर आते हैं, तो जल्द ही आपका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है। इसलिए अभी से अपने महीने के बजट में संतुलन बनाकर रखें।

इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।