Shree Krishna Puja Thali Decoration:जन्माष्टमी पर पूजा और प्रसाद की थाली को फूल और मोतियों से ऐसे सजाएं

श्री कृष्ण के जन्मदिन पर लोग घर से लेकर मंदिर को अलग-अलग आकर्षक लुक में डेकोरेट करते हैं। अगर आप इस मौके पूजा और प्रसाद थाली को सजाना चाहती हैं, तो  यहां पर मौजूद डेकोरेशन आइडिया ले सकती हैं।

 
What is the simple decoration for aarti

जन्माष्टमी का पर्व आने में मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस खुशी को दोगुना करने के लिए लोग अपने घर और मंदिर को दुल्हन की तरह सजाते हैं। पर्व के अवसर पर लोग नन्द गोपाल के बाल रुप की पूजा-अर्चना करते हैं और विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर भोग लगाते हैं। हालांकि इस मौके पर सबसे ज्यादा खास लड्डू गोपाल का पालना और मंदिर की सजावट होती है। साथ ही लोग पूजा से लेकर प्रसाद थाली को भी सजाते हैं। अगर आप इस खास मौके पर थाली सजावट के तरीके ढ़ूढ़ रहे हैं, तो यह दिए गए सुझाव को अपना सकती हैं।

फूल से करें थाली की सजावट

श्री कृष्ण की पूजा थाली को सजाने के लिए आप कुमुद, करवरी, चणक, मालती, पलाश और वनमाला जैसे फूल बेहद प्रिय हैं। ऐसे में घर से लेकर मंदिर को इन फूलों की मदद से सजा सकती हैं। साथ ही थाली को सजाने के लिए आप थाली को इन फूलों की मदद से सजा सकती हैं। इसके लिए फूल की माला बनाकर उसकी मदद से थाली में पर चिपकाएं।

चावल से बनाएं डिजाइन

decoration idea for pooja thali and prasad thali

पूजा की थाली सजाने के लिए आप चावल का इस्तेमाल करें। इसके लिए चावल को अलग-अलग रंग में कलर कर लें। चावल को अलग-अलग बर्तन में रखें। साथ ही पूजा थाली में मोर या कमल का डिजाइन बनाकर उस पर चावल को लगाएं। अब थाली को सुखने के लिए धूप में या पंखें के लिए रख दें।

प्रसाद थाली की ऐसे करें सजावट

DIY pooja Thali decoration

प्रसाद की थाली सजाने के लिए आप अलग-अलग रंग की छोटी मोती का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए प्लेट के किनारे से चिपकाते हुए सजाएं। अब थाली को सुखने के लिए कुछ घंटे के लिए छोड़ दें। अब आप इसे प्रसाद रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

धागे की मदद से सजाएं थाली

Aarti Thali Decoration Using Bangles

प्रसाद थाली को सजाने के लिए आप कलावा या रंग-बिरंगे धागे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए धागे को थाली के किनारे से घुमाते हुए चिपकाएं और सुखाएं। अब आप इस थाली को प्रसाद रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Janmashtami Decoration Ideas: जन्माष्टमी के मौके पर बिना पैसे खर्च किए इस तरह से सजाएं झांकी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP