जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान कृष्ण को सजाने और उनका स्वागत करने के लिए घर की सजावट करते हैं। ऐसे में आप चाहे तो जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का झूला काफी खास तरीके से सजा सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे लड्डू गोपाल के झूला को खूबसूरत तरीके से सजाया जा सकता है।
सबसे पहले आप झूले पर कपड़ों से सजावट शुरू करें। झूले के दोनों किनारों पर साटन या रंगीन चुनरी बांधें। यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है। अगर आपके पास गोल्डन बॉर्डर वाली चुनरी है, तो उसे सजावट के लिए इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहेगा।
फूलों का इस्तेमाल करके भी आप चाहे तो अपने घर में मौजूद लड्डू गोपाल के झूला को सजा सकती है। आप झूले के चारों ओर ताजे फूलों की माला लगा सकते हैं। गुलाब, गेंदा, चमेली, या किसी अन्य फूल का भी आप इस्तेमाल सजावट के लिए कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Janmashtami 2024 Suit Designs:जन्माष्टमी पर एथनिक लुक के लिए पहनें ये प्रिंटेड सूट
मोतियों की माला देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप चाहे तो झूले के चारों ओर मोतियों की माला लटकाए और बीच-बीच में साटन रिबन बांधें। इससे सजावट और भी प्यारी दिखेगी। आप चाहें तो रंगीन लाइट्स का भी इस्तेमाल सजावट के लिए कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Janmashtami 2024: मथुरा-वृंदावन में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, जानें तिथि-शुभ मुहूर्त और इसके इतिहास की खास बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।