Janmashtami 2024 Suit Designs:जन्माष्टमी पर एथनिक लुक के लिए पहनें ये प्रिंटेड सूट

 प्रिंटेड सूट पहनने में सिंपल लगते हैं। इसलिए आप इस तरह के सूट को जन्माष्टमी पर पूरे दिन वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप कम्फर्टेबल रहेंगी।

janmashtami suit designs for ethnic look

प्रिंटेड सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम ऑफिस हो या घर पर पहनने के लिए ऐसे ही प्रिंट वाले सूट को खरीदते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें बने प्रिंट ज्यादा हैवी नहीं लगते हैं। साथ ही, फेस्टिवल के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं। इसमें आप अलग-अलग डिजाइन वाले सूट खरीद सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग प्रिंट और डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे स्टाइल करके आप लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

मल्टी कलर प्रिंटेड सूट डिजाइन (Multicolour Suit Designs)

Multicolour Suit Designs

आप जन्माष्टमी के दिन सुंदर दिखने के लिए मल्टी कलर प्रिंटेड सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद काफी सुंदर लगते हैं। साथ ही, आप भी रंग-बिरंगे नजर आते हैं। इस प्रिंटेड सूट को आप पैंट स्टाइल या अनारकली स्टाइल में खरीदकर पहन सकती हैं। साथ ही, आप इसके साथ अलग तरह की ज्वेलरी को भी वियर कर सकती हैं।

बांधनी प्रिंट सूट डिजाइन (Bandhani Print Suit)

Bandhani suit looks

बांधनी प्रिंट वाले सूट भी आप जन्माष्टमी के खास दिन पर पहन सकती हैं। इसमें आपको प्रिंट के साथ-साथ गोटा वर्क भी सूट में मिलेगा। इससे सूट अच्छा लगेगा। साथ ही, पहनने के बाद एथनिक लुक क्रिएट करेगा। इस तरह के सूट के साथ आपको प्लेन दुपट्टा मिलेगा। इससे यह सूट ज्यादा हैवी नहीं लगेगा। इसलिए आप इस सूट को किसी भी पूजा या फंक्शन में पहन सकती हैं।

पीकॉक प्रिंट सूट (Peacock Print Suit)

WhatsApp Image    at .. AM

जन्माष्टमी पर खास दिखने के लिए आप पीकॉक प्रिंट वाले सूट को वियर सकती हैं। इस सूट में आपको ऊपर के कुर्ते और दुपट्टे में मोर का डिजाइन मिलेगा। इसके साथ आपको प्लेन पैंट मिलगी। इससे yh पूरा सूट लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 800 से 1,200 रूपये में मिल जाएंगे।

रेड प्रिंटेड सूट डिजाइंस (Red Printed Suit Designs)

Red Printed Suit Designs

आप लाल रंग के प्रिंटेड सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको पूरे सूट पर प्रिंट डिजाइन मिलेगा। वहीं नेकलाइन पर गोटा वर्क मिलेगा। इसके साथ जो आपको पैंट मिलेगी वो प्लेन मिलेगी। इससे आपका सूट अच्छा लगेगा। साथ ही, इसके साथ दुपट्टा आपका प्लेन होगा तो इससे सूट और भी सुंदर दिखाई देगा। आप इस तरह के सूट को जन्माष्टमी पर वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर दिखाई देगी। इस तरह के सूट आप मार्केट से 500 से 800 रुपये में खरीद सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट ब्लू सूट डिजाइन (Blue Suit Designs For Women)

Blue Suit Designs For Women

ब्लू कलर वाले फ्लोरल प्रिंट सूट को आप स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको स्ट्रेट के साथ-साथ अनारकली पैटर्न में मिल जाएंगे। इसे पहनने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट के साथ हैवी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट को आप जन्माष्टमी पर ऑफिस पर भी पहनकर जा सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Pant Suit Fashion: इन पैंट सूट के सामने आपको नहीं पसंद आएंगे लेगिंग्स और चूड़ीदार, ऑफिस में भी कर सकती हैं वियर

चंदेरी सिल्क पैंट सूट

Chanderi silk suit designs

आप जन्माष्टमी के खास मौके पर चंदेरी सिल्क वाले पैंट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसमें आपका लुक भी अच्छा लगता है। यह सिंपल पैटर्न में आते हैं। साथ ही, इसमें आप सुंदर दिखाई देती हैं। इस तरह के सूट आप मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं। यह आपको 400 से 800 रुपये में मिल जाएंगे। इसके साथ पहनने के लिए आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सिंपल लुक के लिए ट्राई करें ये कुर्ती-पैंट सेट, देखें न्यू डिजाइंस

इस तरह के सूट डिजाइंस को जन्माष्टमी पर स्टाइल करके आप अपना लुक ट्रेडिशनल तरीके से क्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप पूजा के लिए रेडी हो जाएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP