Why matchbox should not be kept in puja Thali ()

पूजा की थाली में भूलकर भी न रखें ये एक चीज, हो सकता है आर्थिक नुकसान

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ से जुड़े कई नियमों के बारे में बताया गया है। वहीं पूजा की थाली में कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें रखने से इसका असर व्यक्ति को शुभ और अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-08-19, 15:00 IST

सनातन धर्म में पूजा-पाठ से संबंधित कई चीजें बताई गई हैं, जिनके नियमों का पालन करने बेहद जरूरी है। ऐसी मान्यता है कि पूजा-पाठ अगर नियमित रूप से किया जाए, तो व्यक्ति को सुख-शांति और समृद्धि हो सकती है। वहीं वास्तु शास्त्र में भी पूजा घर से लेकर पूजा के नियम के बारे में बताया गया है। जिनका पालन करना जरूरी माना जाता है। आपको बता दें, अपने आराध्य की पूजा के लिए व्यक्ति सबसे पहले पूजा की थाली को सजाता है। उसमें पूजन की सामग्री रखता है, ताकि पूजा करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। अब ऐसे में अगर आप भी पूजा की थाली तैयार कर रहे हैं, तो उसमें माचिस रखने की मनाही होती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

पूजा की थाली में माचिस क्यों नहीं रखना चाहिए? 

   hazel stainless steel puja pooja aarti thali set  cm with diya agarbatti incense holder kumkum vati silver

माचिस आग जलाने का साधन है और आग को हिंदू धर्म में देवताओं का प्रतीक माना जाता है। पूजा के दौरान आग का उपयोग दीपक जलाने आदि के लिए किया जाता है। वहीं माचिस में नकारात्मक ऊर्जा होती है जो पूजा के पवित्र वातावरण को दूषित कर सकती है। माचिस रखने से पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है। साथ ही पारिवारिक शांति पर भी बुरा असर पड़ता है। इतना ही नहीं, पूजा की थाली में माचिस रखने से इसका असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पड़ता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, माचिस में धातु होती है जो नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है। यह नकारात्मक ऊर्जा पूरे घर में फैल सकती है और नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।इसलिए पूजा की थाली में माचिस भूलकर भी न रखें। 

इसे जरूर पढ़ें - अधिक पूजा-पाठ करने वाले लोग क्यों रहते हैं परेशान

माचिस से घर में होता है नकारात्मक ऊर्जा का संचार 

+weDldUHL

पूजा की थाली में माचिस रखने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। जिसका असर परिवार के सभी सदस्यों पर पड़ता है। पूजा की थाली में माचिस रखने से मानसिक परेशानियां भी बढ़ती है और इसका घर की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है। इसलिए अगर आप पूजा के लिए माचिस का उपयोग कर रहे हैं, तो पूजा की थाली और घर के मंदिर में रखने से बचना चाहिए। वरान इससे अशुभ परिणाम मिलते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें - मिलने लगे ये संकेत तो जानें पूजा है अधूरी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;