Signs of disturbed puja

मिलने लगे ये संकेत तो जानें पूजा है अधूरी

हिंदू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व है, हर कोई सुबह ठकर अपने इष्ट देव की पूजा जरूर करते हैं। ऐसे में यदि आपको ये संकेत मिल रहे हैं, तो आपकी पूजा अधूरी होने के ये संकेत हो सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-18, 13:56 IST

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। हर कोई अपने आराध्य देव का सच्चे मन से पूजा और ध्यान करता है। बता दें कि आराध्य के पूजा के दौरान यदि आपको ये संकेत मिलते हैं तो आपकी पूजा अधूरी है। इसके अलावा यदि आपके पूजा से भगवान प्रसन्न होते हैं, तो वह इसके भी संकेत अपने भक्तों को देते हैं। इस लेख में हमारे ऐस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक ने उन संकेतों के बारे में बताया है, जो किसी को उसकी पूजा अधूरी होने पर मिलती है।

ये संकेत बताते हैं आपकी पूजा है अधूरी

Signs of incomplete puja

  • दीपक का बुझ जाना: पूजा के दौरान अगर दीपक बार-बार बुझ जाए तो यह संकेत हो सकता है कि पूजा में कोई कमी रह गई है।
  • धूप या अगरबत्ती का बुझना: अगर धूप या अगरबत्ती जल्दी बुझ जाती है या जलने में दिक्कत होती है, तो यह भी अधूरी पूजा का संकेत हो सकता है।
  • फूल का गिर जाना: पूजा के दौरान ताजे फूलों का अचानक गिर जाना इस बात का संकेत हो सकता है कि पूजा अधूरी है।
  • घंटे या शंख की ध्वनि में कमी: पूजा के दौरान घंटे या शंख की ध्वनि में कमी आना, या वह आवाज स्पष्ट न हो, तो यह अधूरी पूजा का संकेत हो सकता है।
  • जल का छलकना: पूजा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जल का पात्र अगर बार-बार छलक जाए या गिर जाए, तो यह भी पूजा अधूरी होने का संकेत हो सकता है।
  • प्रसाद का स्वीकार न होना: यदि पूजा के बाद प्रसाद का वितरण करते समय लोग उसे ग्रहण न करें या प्रसाद में कोई कमी लगे, तो यह पूजा में कोई कमी होने का संकेत हो सकता है।
  • मन का अशांत होना: पूजा के दौरान मन का बार-बार भटकना या अशांत रहना, पूजा में ध्यान की कमी का संकेत हो सकता है।
  • पवित्र धागे का टूटना: पूजा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले पवित्र धागे, जैसे रक्षासूत्र या माला का टूट जाना भी अधूरी पूजा का संकेत हो सकता है।
  • अशुभ स्वप्न आना: अगर पूजा के बाद रात को अशुभ स्वप्नआएं या मन में अशांति हो, तो यह भी अधूरी पूजा का संकेत हो सकता है।

इन संकेतों को ध्यान में रखते हुए, अगर आपको लगता है कि आपकी पूजा अधूरी रह गई है, तो शांत मन से पुनः पूजा करें और भगवान से क्षमा याचना करें। पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ पूजा करने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Sawan 2024: सावन में शिव जी को क्या नहीं चढ़ाना चाहिए? 

 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;