कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी को लेकर पूरे देश में रोष का माहौल है। इंसाफ के लिए लोग सड़क पर उतर आए हैं। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है। बीते दिन कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की तस्वीर सोशल मीडिया पर उजागर करने पर फटकार लगाई है। कोर्ट ने सभी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया है। आइए जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति रेप पीड़िता की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करता है तो उसे क्या सजा मिल सकती है? इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की, इस बारे में इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील आजाद खान ने तफसील से जानकारी दी है।
एक्सपर्ट बताते हैं की यौन उत्पीड़न पीड़िता की पहचान उजागर करना एक क्रिमिनल ऑफेंस है। किसी रेप पीड़िता की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना किशोर न्याय कानून 2015 के प्रावधान का उल्लंघन है। भारतीय न्याय संहिता 2023 जिसने भारतीय दंड संहिता की जगह ली है, ऐसे खुलासे को आपराधिक कृत्य घोषित करती है। ऐसा करने वालों को जुर्माना और 2 साल तक की कैद हो सकती है।
भारतीय न्याय संहिता का सेक्शन 72 के मुताबिक पीड़िता की मौत की स्थिति में तभी उसकी पहचान उजागर की जा सकती है जब ऐसा करना बेहद जरूरी लगे। इस बारे में फैसला लेने का अधिकार भी सेशन जज के स्तर या उससे आगे के स्तर के अधिकारियों को ही है। वहीं अगर रेप पीड़िता वयस्क है और खुद अपनी इच्छा से बिना किसी दबाव अपनी पहचान जाहिर करने का फैसला लेता है तो इस बारे में किसी को कोई एतराज नहीं हो सकता है, लेकिन ऐसा करने का हक सिर्फ उसका ही होगा।
पहचान उजागर न करने के पीछे की वजह यह है कि कई बार पीड़िता के नाम का खुलासा होने के बाद उसके परिवार को परेशानियां झेलनी पड़ती है। समाज में ऐसे लोगों को नीचे नजर से देखा जाता है और यही वजह है कि पीड़िता सामान्य जिंदगी में लौट नहीं पाती है। इन्हीं तकलीफों से बचने के लिए अदालत पीड़िता की पहचान गुप्त रखने की बात करती रही है।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।