कोई भी रिश्ता कभी भी पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता। भले ही आप मोस्ट compatible माने जाते हों, लेकिन फिर भी कभी ना कभी आप दोनों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर मतभेद हो ही जाता है। हालांकि कपल्स के बीच लड़ाई होने में कोई परेशानी नहीं है, बस जरूरी है कि आप इसे मैच्योर तरीके से डील करें। हालांकि कई बार कपल्स लड़ाई के बाद चुप्पी साध लेते हैं। आपको भले ही लगता हो कि इससे आप आपसी लड़ाई को बढ़ाने से रोक रही हैं, लेकिन वास्तव में आप समस्या को हल करने के बजाय अपने पार्टनर से बात करना बंद कर देती हैं, जिसके कारण समस्या जस की तस बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें- लड़कियों का मूड जल्दी होता है खराब, इन 5 तरीकों से करें सही
आपको शायद अहसास ना हो, लेकिन लड़ाई के बाद अगर आप अपने रिश्ते के लिए जो सबसे खराब चीज कर रही हैं, वह है चुप्पी साधना। अब आप यह सोच रही होंगी कि साइलेंस आपके रिश्ते के लिए किस तरह अच्छा नहीं है। तो चलिए आज हम आपको इस लेख में इसके बारे में बता रहे हैं-
कहते हैं कि बड़ी से बड़ी समस्या का हल बातचीत से निकाला जा सकता है, लेकिन जब आप लड़ाई के बाद चुप्पी साधती हैं तो इससे आपके बीच की प्रॉब्लम यूं ही बनी रहती है। इतना ही नहीं, इसके कारण कपल्स में एक ही मुद्दे को लेकर बार-बार लड़ाई होने की संभावना रहती है।
साथ ही लड़ाई के बाद जो गुस्सा या चिड़चिड़ापन आपके मन में होता है, वह यूं ही दबा रह जाता है, जिसके कारण रिश्ते में कड़वाहट बढ़ने लगती है।
कई बार यह भी देखने में आता है कि कपल्स लड़ाई के बाद चुप्पी का इस्तेमाल एक हथियार के रूप में करते हैं। अपने पार्टनर से बातचीत ना करके वह सिर्फ और सिर्फ सामने वाले व्यक्ति की गलती निकालना चाहते हैं और कभी भी अपनी गलती के बारे में बात नहीं करना चाहते।
इसके अलावा इससे सामने वाला व्यक्ति खुद को दोषी मानता है। एक या दो बार यह हथियार आपके काम भी आ जाए, लेकिन उसके बाद ऐसा करने से रिश्ता ही कमजोर होने लगता है।
अगर आपने लड़ाई के बाद यह फैसला लिया है कि आप अपने पार्टनर से बात नहीं करेंगी तो मान लीजिए कि आप अपने पार्टनर के साथ-साथ खुद को भी परेशान कर रही हैं। उस स्थिति में यकीनन आप खुद को अकेला महसूस करेंगी और ऐसे में आपके मन में गुस्सा पनपने लगेगा। इसके बाद उस गुस्से का आपके रिश्ते पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह तो आप समझ ही सकती हैं।
लड़ाई के बाद अगर आप स्वयं को अपने पार्टनर से दूर कर लेती हैं तो यह दर्शाता है कि आप अपने खुद के रिश्ते का सम्मान नहीं करती हैं। जिस रिश्ते में आप हैं, उसका अनादर करना किसी भी लिहाज में उचित नहीं है। लड़ाई में आपका अहंकार यकीनन आपके पार्टनर और प्यार से बड़ा है।
जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हम पहले से ज्यादा समझदार होते चले जाते हैं। इसी तरह, एक रिश्ता भी समय के साथ परिपक्व होता चला जाता है। ऐसे में आपका इस तरह का व्यवहार immaturity दर्शाता है, क्योंकि आप लंबे समय के बाद भी यह समझ नहीं पाए कि रिश्ते में परेशानी के साथ कैसे निपटा जाए।
इसे जरूर पढ़ें- Relationship Tips: ये 5 बातें पार्टनर के दिल में आपके लिए फिर से प्यार जगा देंगी
खासतौर से, अगर आपके बच्चे हैं तो आपको लड़ाई के बाद चुप्पी को बिल्कुल भी नहीं अपनाना चाहिए। ऐसा करके आप अपने बच्चों के लिए एक बहुत बुरा उदाहरण सेट कर रही हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।