आज परिवार तेजी से टूट रहे हैं। संयुक्त परिवारों का चलन तो लगभग खत्म होता जा रहा है। न्यूक्लियर फैमिली में भी कभी पति-पत्नी तो कभी बच्चों के साथ माता-पिता की अनबन बनी रहती है। इसकी वजह है असहनशीलता, एक-दूसरे के प्रति अविश्वास, भोगवाद और भौतिकता को वास्तविक सुख समझने की मानसिकता।
लेकिन एक दूसरी वजह जिसे हम ज्यादातर अनदेखा कर देते हैं, वह है वास्तुदोष। यानी घर का वास्तु दोषपूर्ण होना। बात-बेबात झगड़ा, मारपीट या बात अलगाव तक पहुंच जाना ऐसे में आम होता हे। कई बार ऐसे रिश्ते या तो दरक जाते हैं, या आत्महहत्या और हत्या जैसे अपराध की शक्ल ले लेते हैं। इससे आप सुरक्षित रहें, इसके लिए जरूरी है कि आप घर के वास्तु पर ध्यान दें। वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल यहां आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बता रहें हैं, जो आपके परिवार को व्यर्थ के झगड़ों और मनमुटाव से बचाने में मददगार होंगे-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।