साइन करने के बाद भी इस वजह से ऐश्वर्या ने हीरोइन मूवी में नहीं किया काम

ऐश्वर्या मधुर भंडारकर के साथ एक बिग स्केल फिल्म में काम करना चाहती थीं। उन्होंने फिल्म साइन भी की थी, लेकिन फिर भी वह फिल्म कंप्लीट नहीं कर पाईं।

why aishwarya rai rejected fashion movie

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और कई बेहतरीन फिल्में की। बाद में, सलमान खान के साथ उनके रिश्ते ने खूब लाइमलाइट बटोरीं। जब वे अलग हुए तो ऐश्वर्या के लिए काम करना मुश्किल हो गया था। हालांकि, बच्चन परिवार की बहू बनने के बाद अब ऐश्वर्या कुछ गिनी-चुनी फिल्में ही करती हैं।

कुछ समय पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म पोन्नियन सेलवन 2 ने काफी अच्छा बिजनेस किया। हालांकि, इससे पहले एक मूवी ऐसी भी है, जिसके लिए ऐश्वर्या ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताया था। जब डायरेक्टर को सच्चाई का पता चला तो उन्होंने ऐश्वर्या के साथ कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया और दूसरी एक्ट्रेस को साइन किया। तो चलिए जानते हैं कि क्या था वो किस्सा-

मधुर भंडारकर की थी फिल्म

aishwarya rai rejected movie fashion

मधुरी भंडारकर अपनी बिग बजट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। साल 2008 में जब उनकी फिल्म फैशन रिलीज हुई थी तो उसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की सफलता को मधुर भंडारकर दोबारा दोहराना चाहते थे और उन्होंने फिल्म हीरोइन बनाने का फैसला किया। इस फिल्म के लिए जब एक्ट्रेस को कास्ट किया जाना था, तो मधुर भंडारकर के दिमाग में सबसे पहले उनके दिमाग में ऐश्वर्या का नाम ही आया और उन्होंने ऐश्वर्या से बात की। ऐश्वर्या ने फिल्म तुरंत साइन कर दी।

इसे भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या को लगातार 5 फिल्मों से किया गया था बाहर

प्रेग्नेंट थी ऐश्वर्या राय

इस फिल्म की घोषणा कान्स में हुई थी और तभी से मधुर फिल्म की तैयारी में जुट गए थे। यह बात है साल 2011 की। मधुर अगले साल तक फिल्म रिलीज करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने काफी तैयारियां भी की थीं। उस समय ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट थी। वह अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही थीं। यहां तक कि फिल्म साइन करते हुए भी उन्हें इस बात की जानकारी थी। लेकिन मधुर भंडारकर की फिल्म की कहानी ऐश्वर्या को इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने मधुर से इस बारे में चर्चा नहीं की।

शूट हुआ फिल्म का कुछ हिस्सा

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय को लेकर कुछ दिनों की शूटिंग भी हो गई थी। मधुर भंडारकर इस फिल्म को एक बिग स्केल पर बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शूटिंग शुरू करने से पहले करीब डेढ़ साल तक रिसर्च की थी। इतना ही नहीं, फिल्म के लिए करीबन 40 लोकेशन फाइनल की गई थीं।

मधुर भंडारकर को प्रेग्नेंसी की मिली खबर

aishwarya rai bachchan movie fashion

बाद में, मधुर भंडारकर को ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की खबर मिली। इससे सुनने के बाद उन्हें बहुत तगड़ा झटका लगा। मधुर ने ऐश्वर्या को साइन कर लिया था, लेकिन ऐश्वर्या ने मधुर को प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताया था। जिसके चलते मधुर ऐश्वर्या से इतने नाराज हुए कि उन्होंने ऐश्वर्या के साथ कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर लिया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, इसके कारण मधुर भंडारकर और बच्चन फैमिली (बच्चन फैमिली की एजुकेशन) के रिश्तों में भी खटास आ गई। वहीं, उनके इस कदम के कारण लोगों ने उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें की। यहां तक कि इस किस्से के कारण कई बड़ी हीरोइनों ने उनकी फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें: इन बेहतरीन फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुकी हैं ऐश्वर्या राय बच्चन

फिल्म ना करना ही था सही

अगर देखा जाए तो उस वक्त ऐश्वर्या के लिए हीरोइन फिल्म ना करना ही अधिक बेहतर ऑप्शन था। दरअसल, फिल्म में एक्ट्रेस को स्मोकिंग करना था। इतना ही नहीं, फिल्म में एडल्ट सीन भी थे। यह सब शूट करना प्रेग्नेंट महिला के लिए शायद ठीक नहीं रहता।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP