टेरेस गार्डनिंग करना आजकल लगभग हर कोई पसंद करता है। टेरेस गार्डन यानी रूफटॉप गार्डन किसी भी घर के लिए होम डेकोर का भी काम करता है। जब टेरेस यानी छत पर हरे-भरे पौधे होते हैं तो सुबह और शाम में बैठने का भी मन करता है।
लेकिन टेरेस गार्डन को सही सलामत रखना आसान नहीं है, क्योंकि पौधे की मिट्टी या खाद पर ध्यान नहीं देते हैं तो पौधे कुछ ही दिन में ख़राब या मर जाते हैं। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि गमले के लिए मिट्टी और खाद का चुनाव सही तरीके से करें।
इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप टेरेस गार्डन के लिए बेस्ट मिट्टी और खाद का चुनाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
आमतौर पर जब जमीन पर पौधा लगाते हैं तो पौधे आसानी से ग्रोथ हो सकते हैं, लेकिन जब छत पर गमले में पौधा लगाते हैं तो सामान्य मिट्टी के इस्तेमाल से पौधे ख़राब हो जाते हैं।
ऐसे में टेरेस गार्डन के लिए पोषक तत्वों और कार्बनिक पदार्थों से भरपूर मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए हल्की मिट्टी का भी इस्तेमाल करना चाहिए। टेरेस गार्डन के लिए पॉटिंग सॉइल को भी बेस्ट माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:बीज अंकुरित नहीं हो रहा है तो फॉलो करें ये गार्डनिंग टिप्स
टेरेस गार्डन के लिए सिर्फ मिट्टी ही नहीं बल्कि खाद भी मायने रखता है। अगर हम और आप टेरेस गार्डन में गलत खाद या फिर केमिकल खाद को डालते हैं तो पौधे कभी भी मर सकते हैं। इसलिए टेरेस गार्डन के लिए सही खाद का भी चुनाव करना बहुत ज़रूरी है।
टेरेस गार्डन के लिए आप वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) या फिर अन्य जैविक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पौधे की ग्रोथ बहुत जल्दी बढ़ सकती है।
वर्मीकम्पोस्ट के अलावा एप्सम साल्ट युक्त मिट्टी को भी टेरेस गार्डन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, एप्सम साल्ट को डायरेक्ट मिट्टी में डालने से पौधे को नुकसान हो सकता है। इसलिए मिट्टी में एप्सम साल्ट को मिलाकर एक दिन के लिए छोड़ दें और अगले दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।
पौधे के लिए कोकोपीट की खाद को भी बेस्ट फ़र्टिलाइज़र माना जाता है। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है और पेड़-पौधों में फल-फूल भी अधिक खिलते हैं।
इसे भी पढ़ें:गार्डन में लगने वाले मग्गोट कीड़े को भगाने के आसान टिप्स एंड हैक्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@bstatic.com,hearstapps)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।