बीज अंकुरित नहीं हो रहा है तो फॉलो करें ये गार्डनिंग टिप्स

अगर बीज अंकुरित नहीं हो रहे हैं तो ये गार्डनिंग टिप्स आपके काम आ सकते हैं। आइए जानते है।

what to do if seeds not germinate in soil

How To Germinate Seeds In Soil: गार्डनिंग करना लगभग हर कोई पसंद करता है। जब भी किसी को समय मिलता है वो गार्डन में नए-नए पौधे और बीज लगाते रहते हैं। लेकिन कई बार सब कुछ सही तरीके से गार्डनिंग टिप्स फॉलो करने के बाद भी बीज अंकुरित नहीं होते हैं।

ऐसे में अगर अगर आप भी गार्डन में बीज लगा रहे हैं और समय पर बीज अंकुरित नहीं हो रहे हैं तो आपको अधिक परेशान होने की ज़रूरत नहीं है।

इस लेख में हम आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करते हैं तो बीज बहुत जल्द अंकुरित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

बीज जल्दी से अंकुरित नहीं होने के कारण

seed germination tips in hindi

सबसे पहले यह जानना बहुत ज़रूरी है कि किन मुख्य कारणों की वजह से बीज जल्दी से अंकुरित नहीं होते हैं। अगर आप बीज अंकुरित नहीं होने के कारणों को जान जाएंगे तो आधी समस्या ऐसे ही दूर हो जाएगी। आइए बीज अंकुरित न होने के कारण के बारे में जानते हैं।

  • 1-बीज अधिक गहराई में लगा देना
  • 2-पानी की समस्या
  • 3-प्रकाश की कमी होना
  • 4-सही खाद का इस्तेमाल न करना
  • 5-कीड़ों द्वारा बीज खा लेना
  • 6-ऑक्सीजन की कमी होना

बीज अधिक गहराई में लगा देना

बीज जल्दी से अंकुरित नहीं होता है तो एक कारण बीज को अधिक गहराई में लगा देना भी हो सकता है। इसलिए बीज को उचित गहराई में लगाना बहुत ज़रूरी होता है। कहा जाता है बीज को लगभग 1-2 इंच से अधिक गहराई में नहीं लगाना चाहिए।

ऐसे कई बीज होते हैं जिन्हें 1-2 दिन पहले पानी में भिगोकर रखा जाता है और अगले दिन मिट्टी में बोया जाता है। अगर समय पर बीज अंकुरित नहीं हो रहा है तो आप मिट्टी में से बीज को निकालकर फिर से 1-2 इंच गहरा मिट्टी में दबा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:गार्डनिंग का रखते हैं शौक तो नवम्बर में इन पौधों को लगाएं

पानी की समस्या

how to germinate seeds in soil

बीज सही से या समय पर अंकुरित नहीं हो रहा है तो पानी की समस्या भी एक कारण हो सकता है। कई बार बीज में अधिक पानी डाल देने की वजह से बीज जल्दी अंकुरित नहीं होते हैं।

अगर बीज समय पर अंकुरित नहीं हो रहे हैं तो उसकी मिट्टी को चेक करें, क्योंकि मिट्टी सुखी रहती है तो बीज से उसका आवरण (seed coat) हटता नहीं है। ऐसे में मिट्टी में स्प्रे पम्प की मदद से पानी का छिड़काव करते रहते हैं।(पेट की समस्या को दूर करने वाला पौधा लगाएं)

प्रकाश की कमी होना

बीज समय पर अंकुरित न हो इसके लिए प्रकाश की कमी होना भी एक समस्या हो सकती है। कई लोग ऐसे होते हैं जो बीज ऐसी जगह बीज लगा देते हैं जहां धूप नहीं आती है।

आपको बता दें कि कुछ ऐसे बीज होते होते जिन्हें धूप और अंधेरे की ज़रूरत होती है। इसलिए आप छोटे-छोटे प्लांट को गमले में लगाने की कोशिश करें ताकि गमले को उठाकर धूप में रख सकें और छांव में भी रख सकें।

इसे भी पढ़ें:गार्डन में लगने वाले मग्गोट कीड़े को भगाने के आसान टिप्स एंड हैक्स


सही खाद का इस्तेमाल न करना

seed germination tips

कोई भी बीज समय पर अंकुरित हो इसके लिए सही खाद का इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी गार्डनिंग टिप्स हो सकता है। ऐसे में मिट्टी में बीज लगाने से पहले मिट्टी में जैविक खाद वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कई बार केमिकल खाद को मिट्टी में मिक्स करते हैं तो बीज जल्दी से अंकुरित नहीं होते हैं। केमिकल खाद की वजह से कई बार बीज मर भी जाते हैं।

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

  • ऑक्सीजन की कमी होना और कीड़ों द्वारा बीज को खा लेने की वजह से भी कई बार बीज अंकुरित नहीं होते हैं।
  • उर्वरक मिट्टी न होने की वजह से भी कई बार बीज अंकुरित नहीं होते हैं।
  • एक साथ गमले में कई बीज को लगा देने पर भी बीज अंकुरित नहीं होते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP