जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, वहां पर पैरेंट्स को अक्सर यही समझ नहीं आता कि वे वास्तव में बच्चे के लिए किस तरह के डायपर का चयन करें। वैसे जब डायपर की बात होती है तो अधिकतर पैरेंट्स डिस्पोजेबल डायपर का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह जेब पर काफी महंगे पड़ते हैं। ऐसे में पैरेंट्स की यही इच्छा होती है कि वह ऐसे डायपर का चयन करें, जो सस्ते होने के साथ-साथ बच्चों के लिए उपयुक्त भी हो। यही कारण है कि पिछले कुछ वक्त से क्लॉथ डायपर का चलन काफी बढ़ गया है। हालांकि इन दोनों ही डायपर की अपनी-अपनी विशेषताएं और खामियां हैं। जिसके बारे में आज हम इस लेख में डिस्कस करेंगे। ऐसे में अगर आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ती हैं तो आपके लिए यह समझना आसान हो जाएगा कि आपके बच्चे के लिए कौन सा डायपर बेस्ट है और आपको किस डायपर में इनवेस्ट करना चाहिए। तो चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं इस बारे में-
कीमत

अगर कीमत की बात की जाए तो यकीनन क्लॉथ डायपर अधिक सस्ते होते हैं। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि यह रियूजेबल होते हैं और आप इसे कई सालों तक बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आपको डायपर में बार-बार इनवेस्ट करने की जरूरत नहीं है। वहीं दूसर ओर डिस्पोजेबल डायपर सिर्फ सिंगल यूज के लिए होते हैं और एक बार इस्तेमाल के बाद आपको इन्हें फेंकना पड़ता है
हेल्थ और आराम

डायपर चुनते समय स्वास्थ्य और आराम सबसे महत्वपूर्ण कारक हैं। यहां कपड़े के डायपर और डिस्पोजेबल डायपर के बीच कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं है, जब तक आप डायपर को पूरा होने पर बदल देते हैं। ड्राई डायपर हमेशा सबसे आरामदायक होते हैं। आमतौर पर पैरेंट्स सोचते हैं कि क्लॉथ डायपर रैशेज के जोखिम को बढ़ा सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है। वास्तविक तथ्य यह है कि बच्चे को डायपर रैश नहीं होता है, अगर माता-पिता उसे सही समय पर चेंज कर दें। डिस्पोजेबल डायपर अधिक शोषक होते हैं, लेकिन उनमें डाइऑक्सिन होता है, जो एक गंदा केमिकल है। हालांकि किसी भी अध्ययन से पता नहीं चला है कि डिस्पोजेबल डायपर में डाइऑक्सिन शिशुओं को नुकसान पहुंचा सकता है या नहीं।
इसे जरूर पढ़ें: जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं तो जरूर अपनाएं ये 6 बेबी केयर टिप्स
पर्यावरणीय प्रभाव

डिस्पोजेबल डायपर पर्यावरण पर व्यापक प्रभाव डालते हैं। हर दिन कई सारे डिस्पोजेबल डायपर्स को यूं ही फेंक दिया जाता है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। आपको शायद पता ना हो, लेकिन डिस्पोजेबल डायपर के उत्पादन, परिवहन और वितरण की प्रक्रिया हमारे ग्रह पर आश्चर्यजनक प्रभाव छोड़ती है। वैसे इन प्रक्रियाओं में कपड़े के डायपर का पर्यावरण पर भी प्रभाव पड़ता है, लेकिन उन्हें रीसायकल करके इसे कम किया जा सकता है और ऊर्जा की बचत की जा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: अपने नवजात शिशु की इस तरह करेंगी देखभाल तो वह हमेशा रहेगा सेहतमेंद
सुविधाजनक

अधिकतर पैरेंट्स कपड़े के डायपर को सिर्फ इसलिए इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि वे अधिक सुविधाजनक नहीं होते। यह सच है, लेकिन वर्तमान में क्लॉथ डायपर को पहले की अपेक्षा काफी इंप्रूव किया गया है। अब इनमें हुक्स व लूप आदि का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इनके साइज भी काफी एडजस्टेबल होते हैं। जिसके कारण वह अब अधिक सुविधाजनक है। हालाँकि, क्लॉथ डायपर डिस्पोजेबल डायपर के रूप में शोषक नहीं होते हैं। उन्हें अधिक बार बदलने की आवश्यकता है। इसलिए अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं तो डिस्पोजेबल डायपर का चयन करना अधिक बेहतर ऑप्शन है, वहीं घर पर आप क्लॉथ डायपर को यूज कर सकती हैं।
अधिक अब्ज़ॉर्बन्ट

डिस्पोजेबल डायपर बहुत अधिक अब्ज़ॉर्बन्ट होते हैं। हालांकि अगर लीकेज को रोकने की बात हो तो इस मामले में डिस्पोजेबल डायपर और क्लॉथ डायपर दोनों ही एकसमान है। बस जरूरत है कि आपने सही साइज को सही तरह से लगाया हो
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों