herzindagi
zareen khan angry ay troll thumbmain

जानिए ज़रीन खान ने इस शख्स को क्यों कहा, "दूं एक तमाचा अभी?"

हर एक्ट्रेस अपने-अपने तरीके से ट्रोल्स का जवाब दे देती हैं। लेकिन इस बार ज़रीन खान ने डायरेक्ट तमाचा मारने की बात कही है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-20, 14:43 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस हमेशा आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होते रहती हैं। कभी कोई शख्स किसी वीडियो को लेकर कुछ कह देता है तो कभी कोई किसी के कपड़े को लेकर कुछ कह देता है। ऐसे में हर एक्ट्रेस अपने-अपने तरीके से ट्रोल्स का जवाब दे देती हैं। लेकिन इस बार ज़रीन खान ने डायरेक्ट तमाचा मारने की बात कही है। 

ज़रीन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इनकी हॉरर फिल्म '1921' रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। लेकिन आजकल ज़रीन खान इस फिल्म की वजह से सुर्खियों में नहीं है। वो आजकल एक ट्रोल का जवाब देने के कारण सुर्खियों में है। 

दरअसल ज़रीन खान को सोशल मीडिया पर उनकी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता था। लेकिन वो कभी गुस्से में जवाब नहीं देती थी। लेकिन इस बार ज़रीन खान का गुस्सा ऐसे ही एक ट्रोलर पर फूटा है। हाल ही में जरीन एमटीवी के नए शो 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' का हिस्सा बनीं है।

Read More: धोखेबाज बॉयफ्रेंड से रिवेंज लेने के लिए लड़की ने किया कुछ ऐसा कि सब देखते ही रह गए

हो रहा है वीडियो वायरल

एमटीवी 'ट्रोल पुलिस' के नाम से एक शो ला रही हैं जिसका प्रोमो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ज़रीन के साथ शो के होस्ट रणविजय और एक शख्स दिखाई दे रहा है। दरअसल इस प्रोमो में ज़रीन खान गुस्से में नजर आ रही हैं। वे गुस्सा निकालते हुए बोल रही हैं, "तुझे जानता कौन है। तेरे मुंह से बड़ा मेरा हाथ है। दूं एक तमाचा मुंह पर अभी..."। जरीन ने खुद अपने सोशल हैंडल पर ये प्रोमो वीडियो शेयर किया है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं। 

 

If u have something to say, say it to my face, not cowardly hiding behind a username ! @MTVIndia #MTvTrollPolice #ZareenKhan #Repost @mtvindia ・・・ It's either "she got a break because she's a lookalike of another Bollywood actress" or "she's a fat aged aunty who doesn't know how to act." Trollers go to great lengths to make someone feel worthless. And they showed no mercy to @zareenkhan on social media either. But instead of ignoring them, she chose #MTVTrollPolice to deal with them. This Saturday at 7 PM!

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) onFeb 13, 2018 at 8:00am PST

भीड़ का फायदा मत उठाइए

ज्यादातर ट्रोल्स भीड़ का फायदा उठाते हुए कमेंट करते हैं। इस पर भी ज़रीन खान इस वीडियो में सवाल करती हैं। ज़रीन ने इस प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे मुंह पर कहिए, न की भीड़ में एक यूजरनेम की आड़ में'।

ज़रीन ने बहुत सही कहा है। अधिकतर लोग भीड़ का फायदा उठाकर ही गलत हरकतें करते हैं।

पिछले दिनों फिल्म अक्सर  2 का जब ज़रीन खान प्रमोशन कर रही थी तो भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ मनचलों ने उनके साथ बद्तमीजी की थी। कई महिलाओं के साथी भी ऐसा होता है। इसलिए भीड़ में की गई बद्तमीजी को इग्नोर करने के बजाय उसी समय हल्ला मचाएं और उन्हें एहसास कराएं कि भीड़ में ऐसा करके बचा नहीं जा सकता।   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।