जानिए ज़रीन खान ने इस शख्स को क्यों कहा, "दूं एक तमाचा अभी?"

हर एक्ट्रेस अपने-अपने तरीके से ट्रोल्स का जवाब दे देती हैं। लेकिन इस बार ज़रीन खान ने डायरेक्ट तमाचा मारने की बात कही है। 

zareen khan angry ay troll thumbmain

बॉलीवुड एक्ट्रेस हमेशा आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होते रहती हैं। कभी कोई शख्स किसी वीडियो को लेकर कुछ कह देता है तो कभी कोई किसी के कपड़े को लेकर कुछ कह देता है। ऐसे में हर एक्ट्रेस अपने-अपने तरीके से ट्रोल्स का जवाब दे देती हैं। लेकिन इस बार ज़रीन खान ने डायरेक्ट तमाचा मारने की बात कही है।

ज़रीन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इनकी हॉरर फिल्म '1921' रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। लेकिन आजकल ज़रीन खान इस फिल्म की वजह से सुर्खियों में नहीं है। वो आजकल एक ट्रोल का जवाब देने के कारण सुर्खियों में है।

दरअसल ज़रीन खान को सोशल मीडिया पर उनकी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता था। लेकिन वो कभी गुस्से में जवाब नहीं देती थी। लेकिन इस बार ज़रीन खान का गुस्सा ऐसे ही एक ट्रोलर पर फूटा है। हाल ही में जरीन एमटीवी के नए शो 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' का हिस्सा बनीं है।

हो रहा है वीडियो वायरल

एमटीवी 'ट्रोल पुलिस' के नाम से एक शो ला रही हैं जिसका प्रोमो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ज़रीन के साथ शो के होस्ट रणविजय और एक शख्स दिखाई दे रहा है। दरअसल इस प्रोमो में ज़रीन खान गुस्से में नजर आ रही हैं। वे गुस्सा निकालते हुए बोल रही हैं, "तुझे जानता कौन है। तेरे मुंह से बड़ा मेरा हाथ है। दूं एक तमाचा मुंह पर अभी..."।जरीन ने खुद अपने सोशल हैंडल पर ये प्रोमो वीडियो शेयर किया है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।

भीड़ का फायदा मत उठाइए

ज्यादातर ट्रोल्स भीड़ का फायदा उठाते हुए कमेंट करते हैं। इस पर भी ज़रीन खान इस वीडियो में सवाल करती हैं। ज़रीन ने इस प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे मुंह पर कहिए, न की भीड़ में एक यूजरनेम की आड़ में'।

ज़रीन ने बहुत सही कहा है। अधिकतर लोग भीड़ का फायदा उठाकर ही गलत हरकतें करते हैं।

पिछले दिनों फिल्म अक्सर 2 का जब ज़रीन खान प्रमोशन कर रही थी तो भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ मनचलों ने उनके साथ बद्तमीजी की थी। कई महिलाओं के साथी भी ऐसा होता है। इसलिए भीड़ में की गई बद्तमीजी को इग्नोर करने के बजाय उसी समय हल्ला मचाएं और उन्हें एहसास कराएं कि भीड़ में ऐसा करके बचा नहीं जा सकता।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP