शादी किसी भी लड़की के पूरे जीवन को प्रभावित करती है। अगर फैसला सही हो तो जीवन में खुशियां ही खुशियां होती हैं, वहीं एक छोटी सी चूक भी आपके जीवन में दुखों का सैलाब ले आती है। आमतौर पर, हर माता-पिता की यही इच्छा होती है कि उनकी बेटी शादी के बाद बेहद खुश रहे और इसलिए वह एक अच्छे लड़के की तलाश करते हैं। वैसे तो लड़की के परिवार के सदस्य रिश्ता तय करने से पहले हर जानकारी जुटाने की कोशिश करता है, लेकिन अगर एक एनआरआई लड़के का रिश्ता आता है तो वह इस सुनहरे मौके को छोड़ना नहीं चाहते और तुरंत बिना कुछ सोचे-समझे हामी भर देते हैं।

वास्तव में आपसे यहीं पर चूक हो जाती है। एनआरआई शब्द वास्तव में बड़ा लुभावना लगता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार वैसा ही हो, जैसा आपने सोचा हो। इसलिए जब बात एनआरआई से शादी की हो तो आपको ज्यादा सतर्क होना पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि एनआरआई से शादी करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
बैकग्राउंड चेक
वैसे तो किसी भी लड़के से शादी करने से पहले बैकग्राउंड चैक करना जरूरी होता है, लेकिन जब एनआरआई लड़के की हो तो फिर बैकग्राउंड चेक करते समय बेहद सतर्कता बरतनी चाहिए। इसके लिए आप लड़के के पड़ोसियों से लेकर कॉमन फ्रेंड व रिश्तेदारों से जानकारी जुटा सकती हैं।
जब तक आपको पूरी तरह तसल्ली ना हो, तब तक कोई कदम ना बढ़ाएं। वैसे अगर आपके लिए खुद से पूरी जानकारी जुटाना मुश्किल हो रहा है तो आप किसी डीटेक्टिव कंपनी की भी मदद ले सकती हैं। याद रखें कि सामने वाले व्यक्ति के साथ आपका पूरा जीवन बंधने जा रहा है तो किसी भी तरह की कोताही बरतना ठीक नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें:Bridal Hair Tips: शादी से पहले हेयर स्टाइलिंग से जुड़ी इन गलतियों से बचें
वीजा स्टेटस
जब आप एक एनआरआई से शादी कर रही हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जानना चाहिए कि सामने वाले व्यक्ति का वीजा स्टेटस क्या है। मसलन, वह वर्क वीजा पर है या फिर वह उस देश का स्थायी नागरिक है। क्या उसके पास वर्किंग परमिट है या वह कहीं और स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है? एनआरआई से शादी करने का फैसला करने से पहले इन सभी सवालों के बारे में आपको पता होना चाहिए।
अगर आपको सबकुछ सही लग रहा है तो आप उस देश के एंबेसी में जाकर पता करें कि आपके वीज़ा में कितना समय लगेगा? क्या आप उसके साथ वहाँ बस सकते हैं? आपके लिए काम करने के नियम क्या हैं? क्या आपको वर्क वीजा भी मिल सकता है? आपको अपने होने वाले पार्टनर और खुद के वीजा स्टेटस के बारे में जानने के बाद ही कोई कदम आगे बढ़ाएं।
इसे जरूर पढ़ें:Nehha Pendse-Shardul Singh Bayas Wedding: नेहा पेंडसे की शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए
आपके लिए करियर विकल्प
वैसे तो आपने अपने भविष्य के बारे में बहुत कुछ सोचा होगा, लेकिन अब जब आप शादी के बाद बाहर जाने का मन बना रही हैं तो आपको यह भी चेक करना चाहिए कि आपके लिए वहां पर करियर के क्या विकल्प हैं। उस देश में जॉब के क्या विकल्प हैं और क्या आपके पास वह शैक्षणिक योग्यता है भी या नहीं। हो सकता है कि वहां पर आपकी शैक्षणिक योग्यता को मान्यता ना मिले और आपको वहां पर जॉब करने के लिए अलग से कोई कोर्स या एग्जाम देना पड़े। इसलिए आपको उन सभी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए और आप पहले से ही सभी सर्टिफिकेट की तैयारी कर लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों