विदेश घूमना सभी का सपना होता है। वैसे इनटरनैशनल ट्रिप करना इतना आसान नहीं होता क्योंकि विदेश जाने के लिए अकाउंट में जरूरत भर के पैसे होना, उस देश का क्लाइमेट सूट करना, किसी का साथ मिलना, अकेले विदेश जाने का हौसला रखना जैसी बातें सभी के साथ नहीं होती हैं। इन सबके अलावा विदेश जाने के लिए एक और बहुत ही महत्वपूर्ण चीज की जरूरत होती है और वो होता है विजा। जी हां, अगर आप अपने देश से बाहर जाना चाहती हैं तो आपको पासपोर्ट के साथ विजा की जरूरत होती है। जाहिर है विजा आपको वहीं देश देता है जहां आप जाना चाहती हैं। विजा के बिना किसी दूसरे देश में ट्रैवल करना आपके लिए मुमकिन नहीं हो सकता। मगर क्या आप जानती हैं, कि वीजा मिलना आसान नहीं होता। इसके लिए आपको प्रॉपर वैरिफिकेशन और इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू के दौरान अगर आपका एटीट्यूड या फिर डॉक्यूमेंट्स में कुछ भी कमी रहती हैं तो वीजा कैंसिल हो जाता है। इसी के साथ आपका विदेश जाने का ख्वाब भी चकनाचूर हो जाता है। इसलिए अगर आपको पहले से पता हो कि किन कारणों से आपका वीजा कैंसिल हो सकता है, तो शायद आपका विदेश जाने के सपने को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है। तो चलिए जानते हैं, कि वो कौन से कारण है जो आपका वीजा कैंसिल करा सकते हैं।
अकाउंट में जब नहीं होता sufficient money
कुछ देशों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी विकसित देशों में जाने के लिए भारतीय नागरिक को वीजा लेना होता है। यह वीजा तब ही मिलता है जब उस देश के मुताबिक आप जितने दिन वहां रुकने वाली हैं, उस हिसाब से आपके अकाउंट में पैसे हों। इसके लिए आपको जिस देश में जाना है उस देश के हिसाब से अपना अकाउंट मैंटेन करना पड़ता है। किसी देश में विजिट करने के लिए आपको 50 हजारा रुपए तो किसी देश में जाने के लिए 3 लाख रुपए तक का बैंक बैलेंस शो करना पड़ता है। अगर आपके अकाउंट में sufficient money नहीं होता तो उस देश के लिए आपका विजा कैंसिल कर दिया जाता है। जैसे:
फ्रांस – €60/day
जर्मनी – €45/day
ग्रीस – €20/day
इटली – €270 for max of 5 days
पुर्तगाल – €75 per entry and €40/day
स्पेन – €60/day
Read More:यात्रा के दौरान जरुर अपनाएं ये 9 travel etiquettes
पूरे नहीं होते documents
किसी भी देश के लिए विजा लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही दूसरा देश आपको अपने देश में आने की इजाजत देता है। अगर आपके डॉक्यूमेट्स पूरे नहीं होते या फिर उन डॉक्यूमेंट्स के सही होने का आपके प्रमाण नहीं होता तो आपकी वीजा एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसलिए पहले ही जान लें कि, जब आपको वीजा लेने जाना है तो आपको अपने साथ किन डॉक्यूमेंट्स को साथ लेकर जाना होगा। वैसे हमारा सजेशन है कि जब आप किसी देश के वीजा एप्लाई करें उससे पहले अपने पासपोर्ट को पूरी तरह चैक करें। आपका पासपोर्ट जरा सा भी डैमेज होगा तो आपका वीजा रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
रहने का time और place नहीं होती है तय
वीजा मिलना आसान नहीं है, यह बात तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं। वीजा लेने के लिए आपको यह तक बताना पड़ता है कि आप जिस देश में जा रहे हैं उस देश आपको कितने दिन रुकना है और आप कहां स्टे करेंगे। इसके बाद जहां आप रहने वाले हैं या जिस काम के लिए आप जा रही हैं उसकी भी जांच पड़ताल की जाती है। उसके बाद ही वीजा दिया जा सकता है। अगर आप अपने समय और प्लेस को लेकर श्योर नहीं होती हैं तो आपको वीजा नहीं दिया जाएगा।
अगर आपका होता है कोई criminal record
कोई भी देश आपको आपको तब ही वीजा देता है जब वो यह तय कर लेता है कि आपका अपने देश में या किसी और देश में कोई भी criminal record न हो। यदि आपका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी हो जाए तो वीजा कैंसिल कर दिया जाता है। इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि जिस देश आप जा रही हैं उस देश में अपनी प्रीवियस विजिट के दौरान आपने कोई क्राइम तो नहीं किया है अगर ऐसा कोई भी रिकॉर्ड आपके खिलाफ मिल जाता है तो उस केस में भी आपका वीजा कैंसिल कर दिया जाता है।
किसी देश में जब की होती है कोई गलत हरकत
हो सकता है कि आपने पहले जिन देशों में विजिट किया हो वहां का कोई कानून तोड़ा हो या फिर कोई ऐसी हरकत की हो जो वहां क्राइम हो। अगर आपने अनजाने में भी ऐसा किया होगा और इसका कोई भी रिकॉर्ड वीजा एप्लीकेशन वैरीफाई करते वक्त मिल जाता है तो भी आपका वीजा कैंसिल हो सकता है। आपको विश्वास नहीं होगा कि कुछ देशों में सड़क पर कूड़ा फेकना, थूकना या फिर किसी को देखना तक गुनाह है। इसलिए जिस भी देश जाएं वहां जाने से पहले वहां के नियम कायदे जरूर जान लें वरना भविष्य में दूसरे देशों में ट्रैवल करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है क्यों कि आपको वीजा ही नहीं दिया जाएगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों