ये हैं बिग बॉस के वे सदस्य जिन्होनें मनोरंजन से जीता दर्शकों का दिल

बिग बॉस और मनोरंजन का एक-दूसरे से गहरा नाता है और ये हैं वे सदस्य जिन्होनें मनोंरजन के द्वारा बनाई अपनी अलग पहचान।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-02-16, 14:28 IST
bigg boss contestants ()

बिग बॉस का नाम सुनते ही लोग ड्रामा, एक्शन और रोमांस के बारे में सोचने लगते हैं। हर साल बिग बॉस शो को सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है और हर बार इस शो में नया एंगल,कॉन्सेप्ट और अजीबो-गरीब कंटेस्टेंट्स लाकर शो में मनोरंजन का तकड़ा लगाया जाता है। हर सीजन में कोई न कोई ऐसा सदस्य जरूर होता है जो अपने अलग व्यवहार और मनोरंजन के चलते दर्शकों का दिल जीत लेता है। तो चलिए जानते हैं उन सदस्यों के बारे में जिन्होनें शो के दौरान मनोरंजन का तड़का लगाकर खूब वाहवाही लूटी और शो की टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं।

राखी सावंत

rakhi

एंटरटेनमेंट की बात आए और राखी सावंत का नाम न लिया जाए यह तो सरासर ना इंसाफी होगी। एंटरटेनमेंट से लेकर कॉन्ट्रोवर्सी तक राखी जानती हैं कि उन्हें कब, कहां कैसे और क्या करना है और क्या कहना है। बिग बॉस के पहले सीजन में राखी सावंत कंटेस्टेंट बनकर आईं थी और पहले ही सीजन में उन्होनें एंटरटेनमेंट के चलते दर्शकों के बीच अपनी अलग जगह बना ली थी। शो में अन्य कंटेस्टेंट के बीच आग लगानी हो या जूली बनकर लोगों को डराना हो, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह काम तो सिर्फ राखी सावंत ही कर सकती हैं। इसलिए ही तो हर साल राखी को बिग बॉस शो में कुछ नायाब करने के लिए बुलाया जाता है।

डॉली बिंद्रा

dolly bindra bigg boss contestant

बिग बॉस सीजन 4 की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा थीं, यह कह सकते हैं कि डॉली बिंद्रा इस सीजन की सबसे एंटरटेनिंग सदस्य थीं। अपने हाई-वोल्टेज ड्रामा के कारण उन्होनें दर्शकों का खूब दिल जीता। यही नहीं उनका एक फेमस डायलॉग जिसे आज भी लोग मजाक-मजाक में कह देते हैं 'बाप पे मत जा' लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ था । लेकिन, सिर्फ ड्रामा ही नहीं डॉली बिंद्रा को बेढंग स्टाइलिंग से भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि, उन्हें कुछ समय बाद शो से निकाल दिया था क्योंकि डॉली ने खेल के कुछ नियम तोड़े थे। लेकिन, जब शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाला ही सदस्य चला जाए तो लाजमी है कि शो की टीआरपी तो गिरेगी ही। इसलिए डॉली बिंद्रा को वापस शो में वापस बुलाया गया था।

इमाम सिद्दीकी

imaam siddiqui

इमाम सिद्दीकी ने बिग बॉस के सीजन 6 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर हिस्सा लिया था। इमाम ने इस सीजन में मनोरंजन का खूब तड़का लगाया था। इमाम के काले जादू की बातों से लेकर अनोखे ड्रेसिंग स्टाइल ने सबका ध्यान खींचा था। यही नहीं अपने बड़बोले पन के चलते भी इमाम ने खूब कॉन्ट्रोवर्सी की। इसके अलावा इमाम ने अपनी हरकतों के चलते न सिर्फ घरवालों को बल्कि शो के होस्ट सलमान खान को भी खूब परेशान किया था। इमाम ने सलमान खान को 'टाइम आउट' कहकर और शाहरुख खान और प्रीति जिंटा जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं को सुपरस्टार में बदलने जैसे कई फनी बयान भी दिए हैं।

इसे भी पढ़ें:राखी सावंत से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक ये हैं बिग बॉस के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स

स्वामी ओम

om baba

बिग बॉस के 9वां सीजन कॉमनर बनाम सेलेब्रिटी था, ऐसे में लाजमी था कि बिग बॉस के मेकर्स चुन-चुन कर नायाब और अनोखे कंटेस्टेंट को घर का हिस्सा बनाएं और ऐसा करने में बिग बॉस के मेकर्स सफल रहें और इस सीजन में स्वामी ओम की एंट्री हुई। बता दें कि स्वामी ओम भी मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स में से एक माने जाते थे। पानी पर चलने से लेकर अपने अजीबी-गरीब बातों से स्वामी ओम शो में खूब मनोरंजन किया था।

इसे भी पढ़ें:जानें उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस शो में की शादी

सिद्धार्थ शुक्ला

sidhart

बिग बॉस के सीजन 13 में सिर्फ शहनाज गिल ही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी वह सदस्य थे जिसने न केवल जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा किया बल्कि दर्शकों को अपने वन लाइनर से भी खूब प्रभावित किया। अन्य सदस्यों के साथ छेड़खानी करना और चीजों को ह्यूमर में बदल देना सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला ही कर सकते हैं। इसके अलावा शहनाज और उनके खट्टे-मिठ्ठे प्यार भरे रिश्ते को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

शहनाज गिल

shehnaaz

बिग बॉस का सीजन 13 सबसे ज्यादा हिट रहा था। क्योंकि इस सीजन में ड्रामा से लेकर एक्शन और कॉमेडी तक कंटेस्टेंट्स ने हर एक चीज की थी और इन्हीं के कारण उस समय शो ने पॉपुरैलिटी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हालांकि, इस सीजन में एक-से -बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स देखने को मिले , लेकिन जिस कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों का दिल सबसे ज्यादा जीता उसका नाम शहनाज गिल है। खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ कहने वाली शहनाज गिल ने घर के अंदर जाते ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। अन्य कंटेस्टेंट्स की नकल करने से लेकर अपने अजीबो-गरीब व्यवहार और बिना सिर पैर की बातों के चलते शहनाज ने शो में खूब लाइमलाइट बटोरी थी। इसलिए यह कहना गलता नहीं होगा कि शहनाज गिल अभी तक के बिग बॉस सीजन की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रही हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram.Com & Google.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP