रूम में पार्टिशन करने के लिए अपनाएं यह आईडियाज

अगर कमरे को स्मार्टली डिवाइड किया जाए तो इससे कमरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। अगर आप अपने कमरे का पार्टिशन करके उसे दो भागों में बांटना चाहती हैं तो इसके लिए इन आसान टिप्स की मदद लें।

partition in your room tips

वैसे तो अपने रूम को दो हिस्सों में बांटने के लिए लोग ईंट, पत्थर की मदद से सॉलिड वॉल्स बनवाते हैं, लेकिन इसमें काफी खर्चा आता है और झंझट भी होता है। जरूरी नहीं है कि हर बार आप सॉलिड वॉल्स बनाकर ही रूम को डिवाइड करें। अगर आप कमरा बड़ा है और आप उसे दो भागों में बांटना चाहती हैं या फिर कमरे में अपने लिए अलग से एक स्पेस क्रिएट करने के लिए उसे डिवाइड करना चाहती हैं तो इसके लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। कमरे को कई अलग-अलग तरह से डिवाइड करने को लाभ यह है कि आप एक ही कमरे को कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा कमरे को डिवाइड करने से वह अधिक स्पेशियस व यूजफुल हो जाता है। इतना ही नहीं, अगर कमरे को स्मार्टली डिवाइड किया जाए तो इससे कमरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रूम को डिवाइड करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-

बुकशेल्फ को बनाएं डिवाइडर

partition in your room inside

अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो ऐसे में आप एक खूबसूरत बुकशेल्फ की मदद से रूम को डिवाइड कर सकती हैं। इस तरह रूम को डिवाइड करने का लाभ यह है कि आप कभी भी अपनी जरूरत के अनुसार रूम के डिवाइडर स्पेस को कम या ज्यादा कर सकती हैं। साथ ही आप इस बुकशेल्फ में किताबें रखने के साथ-साथ कुछ छोटे प्लांट्स आदि भी रखें, ताकि यह देखने में और भी ज्यादा आकर्षक लगे।

इसे भी पढ़ें:कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए

परदों का लें सहारा

partition in your room inside

अगर आप एक ही कमरे में बच्चे का बेडरूम और स्टडी रूम या फिर गेमिंग जोन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में परदों की मदद से रूम का पार्टिशन करना अच्छा आईडिया है। इसके लिए आप बच्चे के कमरे में उसके बेड के पास रेलिंग लगाकर वहां पर कलरफुल परदे टांग दें। इससे आप उसके कमरे को बिना किसी झंझट और तोड़-फोड़ के आराम से दो हिस्सों में बांट पाएंगी। साथ ही कलरफुल परदों के कारण उसका कमरा और भी ज्यादा ब्यूटीफुल नजर आएगा।

स्लाइडिंग डोर

partition in your room ideas inside

अगर आप कमरे का पार्टिशन करने के लिए एक सॉलिड तरीका अपनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्लाइडिंग डोर की मदद लें। इसके लिए आप लकड़ी के लेकर ग्लास तक के डोर को चुन सकती हैं। ट्रांसपेरेंट ग्लास डोर ना सिर्फ रूम को डिवाइड करते हैं, बल्कि देखने में भी बेहद आकर्षक लगते हैं और आपके रूम को भी अधिक स्पेशियस दिखाते हैं।(मैप भी सजा सकता है आपका घर)

फोल्डिंग डोर आएगा काम

partition in your room tips inside

यह भी रूम पार्टिशन का एक बेहतरीन तरीका है। अगर आप बिना किसी झंझट के रूम को डिवाइड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप फोल्डिंग डोर की मदद लें। यह बेहद किफायती दाम में मार्केट में तैयार मिलते हैं। इसके अलावा आप अपनी जरूरत के अनुसार रूम को डिवाइड कर सकती हैं। इस तरह फोल्डिंग डोर का इस्तेमाल लंबे समय से होता आ रहा है। आपने कई फिल्मों में भी इस तरह के फोल्डिंग डोर को देखा होगा।

इसे भी पढ़ें:इस साल ये 7 इंटीरियर्स डिजाइन आपके घर को देंगे एक क्लासिक लुक


बनाएं शेल्फ

अगर आप अपने रूम को कुछ इस तरह डिवाइड करना चाहती हैं कि आप उसमें स्टोरेज को भी मैक्सिमाइज कर सकें तो आप शेल्फ को बतौर रूम डिवाइडर यूज करें। इसके लिए आप एक बिग अलमारी को रूम डिवाइडर की तरह प्लेस करें या फिर आप अपने रूम के साइज के हिसाब से एक बिग शेल्फ भी बनवा सकती हैं। इस तरह आपके लिए रूम में सामान रखने की प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी।(बेडरूम की दीवारों को सजाएं रोमांटिक अंदाज में)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@cdn.apartmenttherapy.info)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP