herzindagi
purchasing home process

वाइफ के नाम से घर खरीदने पर मिलते हैं ये फायदे

अपना घर खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन घर खरीदने के लिए एक बड़ी रकम की जरूरत होती है। ऐसे में व्यक्ति हर संभव कोशिश करता है कि वह कुछ पैसों की बचत कर सके।
Editorial
Updated:- 2023-02-06, 19:40 IST

घर खरीदना एक महंगा सौदा होता है और इसलिए अधिकतर लोग अपना घर खरीदने के लिए सालों तक इंतजार करते हैं। सिर्फ घर की कीमत ही नहीं, बल्कि टैक्स से लेकर अन्य कई फार्मेलिटीज को पूरा करने में उन्हें लाखों खर्च करने पड़ते हैं। हो सकता है कि आप इन वित्तीय खर्चों के लिए तैयार ना हो। इस स्थिति में सबसे अच्छा उपाय होता है कि आप अपनी पत्नी के नाम से घर खरीदें। पति और पत्नी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ऐसे में अगर पत्नी के नाम से घर खरीदा जाता है तो इससे उन दोनों को ही फायदा मिलता है।

भारत में महिलाओं को घर खरीदने पर अतिरिक्त छूट दी जाती है, जिससे कपल अपने कुछ अतिरिक्त पैसों को आसानी से बचा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि वाइफ के नाम से घर खरीदने पर आपको क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं-

घर खरीदने पर मिलता है टैक्स बेनिफिट

process of buying a house in india

अगर आप अपनी वाइफ के नाम पर या उसके साथ ज्वॉइंटली घर खरीदते हैं तो इससे आप अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकते हैं। इस तरह आपको सालाना ₹1.5 लाख से लेकर ₹2 लाख तक छूट मिल सकती हैं। आप इसे इनकम टैक्स एक्ट ऑॅफ 1961 के सेक्शन 80सी के तहत क्लेम कर सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखें कि टैक्स में छूट का दावा केवल तभी किया जा सकता है जब आप और आपकी पत्नी उस घर में रह रहे हों। यदि आपकी पत्नी की इनकम का एक अलग सोर्स है तो ऐसे में कुल कटौती का दावा घर की ओनरशिप के हिस्से के अनुसार होगा। यदि घर किराए पर दिया गया है, तब भी वाइफ भुगतान की गई होम लोन की मूल राशि पर कर कटौती का दावा कर सकती है।

इसे भी पढ़ें:घर खरीदने से पहले इन बातों का रखेंगी ध्यान तो मिलेगा फायदा

स्टांप ड्यूटी चार्ज में मिल सकती है छूट

how to buy a house in india

भारत के कई राज्यों में वाइफ के नाम से घर खरीदने का एक लाभ यह भी है कि इससे आपको स्टांप ड्यूटी चार्ज में अतिरिक्त छूट मिल सकती है। अगर कोई प्रॉपर्टी वाइफ के नाम पर है तो ऐसे में आप स्टांप ड्यूटी चार्ज में एक से दो प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, यहां आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हर राज्य में स्टांप ड्यूटी चार्ज अलग-अलग हैं। कुछ राज्यों में पुरूष व महिलाओं दोनों के लिए स्टांप ड्यूटी चार्ज एकसमान है। लेकिन अधिकतर राज्यों में वाइफ को इस पर छूट दी गई है। उदाहरण के तौर पर, दिल्ली में पुरुषों के लिए स्टांप ड्यूटी चार्ज 6 प्रतिशत है, जबकि महिलाओं के लिए स्टांप ड्यूटी चार्ज 4 प्रतिशत है। दिल्ली के अलावा, यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्य वाइफ के अतिरिक्त छूट देते हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इन डॉक्युमेंट्स का रखें ध्यान वरना हो सकता है भारी नुकसान

होम लोन के ब्याज में मिलती है अतिरिक्त छूट

legal documents required for purchase of property in india

अगर आप अपने लिए घर ले रहे हैं तो ऐसे में आपको लोन की जरूरत होगी। इस स्थिति में वाइफ के नाम से घर खरीदना लाभदायी हो सकता है। कई बैंक पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं के लिए होम लोन की ब्याज दरों पर 1 प्रतिशत तक छूट प्रदान करते हैं। हालांकि, आप यह ध्यान रखें कि यह छूट हर बैंक के आधार पर अलग हो सकती है। इसके अलावा, जब भी होम लोन के लिए अप्लाई किया जाता है तो बैंक वाइफ के साथ-साथ हसबैंड के सिबिल स्कोर को भी चेक किया जाता है। अगर हसबैंड का सिबिल स्कोर कम होता है तो ऐसे में लोन के रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।

तो अब अगर आप भी घर खरीदने का प्लॉन कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आप उसे अपनी वाइफ के नाम से ही लें। इस तरह आप बेहद आसानी से अतिरिक्त सेविंग कर पाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।