मस्कारा सूखने के बाद उसके Wand को कुछ इस तरह करें इस्तेमाल

अगर आपका मस्कारा सूख गया है या उसकी डेट निकल गई है तो आप उसके Wand को क्लीन करके एक नहीं कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। 

amazing use of mascara wands tips

मस्कारा एक ऐसी चीज है, जिसके बिना आईमेकअप कंप्लीट ही नहीं होता। यह हर महिला की मेकअप किट का अहम् हिस्सा होती है। आजकल तो महिलाएं अपने मेकअप में एक्सपेरिमेंट करने के लिए कलरफुल मस्कारे का भी इस्तेमाल करने लगी है। यकीनन यह आपके मेकअप को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाता है। लेकिन कहते हैं ना हर चीज की एक उम्र होती है। यह नियम मस्कारे पर भी लागू हो जाता है। जब मस्कारे की डेट निकल जाती है या वह सूखकर पुराना हो जाता है तो उससे आई मेकअप करना सही नहीं माना जाता, क्योंकि ना सिर्फ इससे आपकी लैशेज को नुकसान होता है, बल्कि मेकअप का लुक भी फिनिश नहीं आता। हालांकि इसका अर्थ यह नहीं है कि अब आपका मस्कारा बेकार हो गया। आपको शायद पता ना हो, लेकिन आप खराब मस्कारे के Wand को क्लीन करके एक नहीं कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस तरह अगर देखा जाए तो मस्कारा खराब होने के बाद भी उसकी डंडी आपके बेहद काम आ सकती है। तो चलिए आज हम आपको मस्कारा की डंडी को इस्तेमाल करने के एक नहीं बल्कि कई तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

आईब्रो को करें ब्रश

amazing use of mascara wands Inside

मेकअप के दौरान कई ऐसी-ऐसी छोटी चीजें हैं, जिन पर हमारा ध्यान नहीं जाता, लेकिन वह काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इन्हीं में से एक है आईब्रो को शेप देना। हर बार आईब्रो को शेप देने के लिए आपको आईब्रो पेंसिल या आईब्रो ब्रश की जरूरत नहीं है। आप यह काम अपने पुराने मस्कारा Wand से भी कर सकती हैं। अगर आपकी आईब्रो पहले से ही घनी हैं और आपको सिर्फ उन्हें अच्छी तरह ब्रश करना है, तो यह काम मस्कारा Wand बेहद अच्छी तरह करेगा।

इसे भी पढ़ें:इन बाथरूम प्रॉडक्ट्स को आप एक नहीं, कई तरह से कर सकती हैं इस्तेमाल

यूनिक नेल आर्ट

amazing use of mascara wands Inside

अगर आपको नेल आर्ट करना अच्छा लगता है, लेकिन आप बिगनर हैं तो ऐसे में मस्कारा वैंड आपके यकीनन बेहद काम आएगा। आपको शायद पता ना हो, लेकिन पुराने मस्कारा वैंड से कई तरह के डिजाइन बनाए जा सकते हैं। बस आप बेस कोट लगाएं और ग्लिटर नेलपेंट में मस्कारा वैंडा को डिप करके डिफरेंट डिजाइन बनाएं। इस तरह आप घर बैठे ही मस्कारा वैंड की मदद से कई बेहतरीन नेल आर्ट बना सकती हैं।पुराने स्मार्टफोन को बेचने की जगह कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल


आईलैशेज पर इस्तेमाल

amazing use of mascara wands Inside

कई बार ऐसा होता है कि मस्कारा को लगाने के बाद लैशेज चिपक जाती हैं या फिर वह नीट लुक नहीं मिलता। ऐसे में आप पुराने मस्कारा वैंड की मदद से एक फिनिश लुक पाएं। बस आप मस्कारा लगाने के बाद सूखे या फिर पानी में डिप करके पुराने मस्कारा वैंड को लैशेज के उपर अलग-अलग डायरेक्शन में अप्लाई करें। इससे अतिरिक्त मस्कारा लिक्विड आपके वैंड पर आ जाएगा। साथ ही लैशेज भी एक-दूसरे से चिपकी नहीं रहेंगी। इस तरह आपको फिनिश लुक मिलेगा।

बालों को करें सेट

amazing use of mascara wands Inside

कई बार बेहद खूबसूरत हेयरस्टाइल बनाने के बाद भी वह फिनिश लुक नहीं मिलता क्योंकि बेहद छोटे-छोटे बाल इधर-उधर निकलते हैं। हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने के बाद भी आप उन छोटे बालों को सेट नहीं कर पातीं। ऐसे में पुराने मस्कारा वैंड का इस्तेमाल करें। बस वैंड के उपर हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें और फिर उस वैंड की मदद से छोटे-छोटे निकले हुए बालों को सेट करें।

इसे भी पढ़ें:Food Wastage को करना है कम, अपनाएं यह छोटे-छोटे टिप्स


साफ करें ज्वैलरी

amazing use of mascara wands Inside

ज्वैलरी यकीनन महिलाओं की शोभा बढ़ाती हैं, लेकिन उनकी सही तरह से देखरेख करना भी उतना ही जरूरी है। ऐसे में आप अपनी ज्वैलरी से धूल-मिट्टी हटाने और उसे क्लीन करने के लिए मस्कारा वैंड का इस्तेमाल करें। यह छोटा होने के कारण आप ज्वैलरी के डिजाइन व बीच के गैप में भी अच्छी तरह क्लीन कर पाएंगी।

अब जब कभी भी आपका मस्कारा खराब हो जाए तो उसे बेकार समझकर फेंकने की भूल ना करें। बल्कि उसके Wand को क्लीन करके अपनी कई छोटी-बड़ी समस्याओं को आसानी से दूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP