फिल्म 'एनाबेल क्रिएशन' एनाबेल सीरीज को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस सीरीज के रिलीज के बाद से ही लोगों ने इस सीरीज की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की थी। दिलचस्प बात यह है कि एनाबेल की कहानी एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है। चलिए जानते हैं कौन हैं एनाबेल आखिर क्यों लोग एनाबेल के नाम से भी डरते हैं।
1970 में अमेरिका में एक मां ने अपनी बेटी डॉना को एक गुड़िया खरीद कर दिया। यह डॉल कार्टून कैरेक्टर रैगेडी ऐन की तरह दिखती हैं। डॉना नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और अपने दोस्तों के साथ रहती थी। जब मां ने उसे क्यूट सी दिखने वाली गुड़िया दी तो वह काफी ज्यादा खुश हुई थी। शुरुआत के दिनों मे सब कुछ ठीक था लेकिन उनकी खुशी देखते ही देखते दुखों में बदल जाती हैं।
शापित गुड़िया एनाबेल की कहानी
गुड़िया के कभी हाथ हिलते तो कभी वह कुर्सी ने जमीन पर आ जाती। डॉना और एंजी को लगता था कि शायद गुड़िया गिर जाती हैं। डॉना और एंजी एक साथ रहते थे दोनों का एक दोस्त थो जो जब भी इस गुड़िया को देखता था वह घबरा जाता था। एक बार जब वह पढ़ाई करने के बाद घर लौटती है तो देखती है कि गुड़िया के शरीर पर खून लगा हुआ है।
क्या इस गुड़िया में थी एनाबेल की आत्मा
ऐसे में वह तुरंत भूतों से बात करने वाले विशेषज्ञ को बुलाती हैं। उस शख्स ने बताया कि इस बिल्डिंग के पास एक 7 साल की बच्ची की मौत हुई थी। विशेषज्ञ ने बताया कि इस गुड़िया को अब आप दोनों पसंद हो और वह आपके साथ रहना चाहती हैं। ऐसे में उन लड़कियों ने फैसला किया की वह एनाबेल की आत्मा को खुद से दूर नहीं करेंगी। हालांकि बाद में उन्हे पता चला कि यह उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी। क्योंकि कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटी उनके साथ होने लगा।
इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों मोनालिसा की पेंटिंग में नहीं हैं आइब्रो?
म्यूजियम में बंद है यह शापित गुड़िया
ऐसे में लड़कियों ने एक्सपर्ट एड ऑर लौरेन वॉरेन की मदद ली। उन्होंने गुड़िया को देखते ही कह दिया कि इस गुड़िया को किसी बुरी आत्मा ने कब्जा कर रखा है। वॉरेन उस गुड़िया को अपने साथ लेकर जाते है और उसे अपने म्यूजियम में रख देते हैं। ऐसे में अब इस गुड़िया को कोई छू नहीं सकता है।
इसे भी पढ़ें-जानिए कौन थी मशहूर मोना लिसा? जिसकी एक पेंटिंग की कीमत जान रह जाएंगे दंग
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों