रोजाना इस्तेमाल होने वाले ये शब्द हिंदी नहीं बल्कि हैं उर्दू, लिस्ट में शामिल इस तीसरे नाम को पढ़ कंफ्यूज हो जाएंगे आप

Urdu vocabulary: अगर मैं आपसे कहूं कि आप दिनभर में आधे से ज्यादा हिंदी शब्द उर्दू के बोलते है, तो शायद इस बात से आप मना कर दें। लेकिन आपको बता दें, हम सभी पूरे दिन में तमाम ऐसे शब्द बोलते हैं, जो लगते हिंदी है। लेकिन वास्तव में वह उर्दू भाषा के हैं।
Urdu words in daily life

Common Urdu words:क्या आपको पता है कि आप दिनभर उर्दू के शब्द बोलते हैं। इन शब्दों को सुनकर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि ये वास्तव में उर्दू शब्दावली से लिए गए है। हिंदी और उर्दू, दोनों भाषाएं आपस में इतनी मिली-जुली हैं कि कई बार हमें यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा शब्द किस भाषा का है। आज हम आपको कुछ ऐसे शब्दों के बारे में बताएंगे जो असल में ये उर्दू के शब्द हैं।

रोजना इस्तेमाल होने वाले शब्दों की सूची में कई ऐसे शब्द शामिल हैं, जो उर्दू है, लेकिन ये आमतौर पर हिंदी में भी इस्तेमाल होते हैं। इस लेख में आज हम आपको जिन उर्दू शब्दों के बारे में बताने जा रहे हैं। उन्हें पढ़कर आप कंफ्यूज भी हो सकती हैं, कि यह शब्द उर्दू का है या हिंदी का।

उर्दू के ऐसे शब्द जो हिंदी भाषा में इस्तेमाल किए जाते हैं

उर्दू शब्दों की खास बात है कि इनका इस्तेमाल विशेष रूप से साहित्य, कविता, और शेर-ओ-शायरी में किया जाता है। ऐसे में इन शब्दों का आम बोल-चाल की भाषा में कब इस्तेमाल होने लगा पता ही चला।

खून

बोलचाल की भाषा में हम सभी ब्लड को हिंदी भाषा में खून बोलते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि खून उर्दू शब्द है। हिंदी भाषा में इसे रक्त कहा जाता है।

Urdu words in Hindi

इसे भी पढ़ें-

रफ्तार

रास्ते में चलती हुई गाड़ी या दौड़ते हुए जानवर को देखकर यह बोलते है कि उसकी रफ्तार तेज हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि रफ्तार, उर्दू शब्द है। अगर बात हिंदी भाषा में करें, तो रफ्तार को 'तेजी' कहा जाता है।

Urdu vocabulary

वक्त

अगर आपसे पूछा जाए कि वक्त हिंदी है या उर्दू, तो कुछ लोग इसे हिंदी शब्द बोलेंगे। लेकिन आपको यह जानकर थोड़ी सी हैरानी होगी कि वक्त हिंदी नहीं बल्कि उर्दू शब्द है। वक्त को हिंदी शब्दावली में 'समय' कहा जाता है।

आम

बोलचाल की भाषा में हम सभी आम जनता या आम लोग का इस्तेमाल करते हैं। बोलने में आम शब्द हिंदी लगता है, लेकिन यह उर्दू शब्द है। आम को हिंदी में 'सामान्य' कहा जाता है।

Urdu words for thoughts

जवाब

भाई बताना जरा क्या समय हो रहा है, तो आप जवाब देने के लिए घड़ी की ओर निहारेंगे। लेकिन अगर आपसे पूछ लें कि आप ये बताइए कि जवाब की शब्दावली से आता है, तो आप हिंदी बोलेंगे। बता दें, कि जवाब को हिंदी में 'उत्तर' कहा जाता है। जवाब उर्दू शब्द है।

इसे भी पढ़ें-टायरों पर अलग-अलग डिजाइन बने होने के पीछे की वजह के बारे में कितना जानते हैं आप?

रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले उर्दू शब्द

अंदाज, असर, अखबार, अफवाह, आंखें, इश्क, इबादत, इंतजार, इम्तिहान, कामयाबी, खुशी, ख्वाब, खजाना, खूबसूरत, गम, दर्द, दिल, दुनिया, रज़ा, शायद, शौक, सुबह, शाम, फिक्र, महफ़िल, महबूब आदि

Urdu words for emotions

भावनाओं को व्यक्त करने में इस्तेमाल होने वाले उर्दू शब्द

मोहब्बत, नफरत, जलन, गम, खुशी, अफसोस, मायूस, आशिक, मजाक, मजा, मजदूर, मजदूरी

इसे भी पढ़ें-पुलिस की वर्दी पर लगे सितारों को देख पता लग जाती है उनकी पोस्ट, यहां जानें इसे समझने का आसान तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP