पुराने टायर को फेंकने की जगह करें बच्चों के लिए इस्तेमाल

अगर आपके पास पुराने टायर हैं, जिन्हें आप फेंकने के बारे में सोच रही हैं तो आप इन्हें यूं ही बाहर करने की जगह बच्चों के लिए बेहतरीन टॉयज व अन्य आइटम्स तैयार कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।

 

know how reuse old tires for kids

टायर यकीनन एक बेहद ही वर्सेटाइल प्रॉडक्ट हैं, जिन्हें कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अमूमन देखने में आता है कि इन्हें अक्सर यूं ही डंप कर दिया जाता है। अगर महिलाएं इन्हें रियूज करने के बारे में सोचती भी हैं तो उनके दिमाग में इन्हें बतौर प्लांटर इस्तेमाल करने का ख्याल आता है। यकीनन यह पुराने टायर को इस्तेमाल करने का एक अच्छा आईडिया है। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप हर बार इन्हें ऐसे ही इस्तेमाल करें। दरअसल, पुराने टायर को एक नहीं, बल्कि कई बेहतरीन तरीकों से रियूज किया जा सकता है। इनकी खास बात यह है कि आप इन्हें होम डेकोर में शामिल करने के अलावा अपने घर को आर्गेनाइज कर सकती हैं। इसी तरह यह बच्चों से लेकर बड़ों तक के काम आ सकता है। बस जरूरत है अपनी जरूरत पर ध्यान देने की और थोड़ा हटकर सोचने की। वैसे तो टायर के रियूज सैकड़ों हैं, लेकिन आज हम आपको टायर के कुछ ऐसे रियूज के बारे में बता रहे हैं, जो बच्चों को काफी पसंद आएंगे। क्योंकि इनकी मदद से आप बच्चों के लिए झूले बनाने से लेकर अन्य कई गेमिंग चीजें भी बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

बनाएं स्विंग

how reuse old tires for kids inside

हर बच्चे को झूला झूलना बेहद अच्छा लगता है। वैसे तो आपको मार्केट में कई डिजाइन के झूले मिल जाएंगे, लेकिन पुराने टायर से बने स्विंग की बात ही कुछ और है। यह सस्ते और बेहद कंफर्टेबल होते हैं।वहीं टायर की मदद से बने स्विंग में झूलने का अपना एक अलग ही मजा है। आपने भी बचपन में ऐसे जरूर झूला होगा। अब इसे अपने बच्चे के लिए तैयार करें।

इसे भी पढ़ें:बच्चों के लिए रखी है पार्टी, तो जरूर खेंलें यह मजेदार खेल

बनाएं सीक्रेट प्लेस

reuse old tires for kids tips inside

अमूमन बच्चों को घर में अपनी एक सीक्रेट प्लेस काफी अच्छी लगती हैं। इन जगहों पर बैठकर वह अपना सारा दिन बिता सकते हैं। लेकिन इन दिनों बच्चों को बाहर नहीं जाना तो क्यों ना आप उनके लिए एक सीक्रेट प्लेस तैयार करें। बस आप पुराने टायर को बीच से काटें और उनके कमरे में हैंग करें। इस तरह झूलना और स्विंग्स में घंटों बैठना बच्चों को काफी पसंद आएगा।(एप्स की मदद से बच्चो को सिखा सकती हैं बहुत कुछ)

बनाएं सैंड बॉक्स

know reuse old tires for kids inside

अगर घर पर रहते हुए आपने बच्चों के लिए एक बीच पार्टी प्लॉन की है तो इस पार्टी का मजा दोगुना करने में पुराने टायर आपकी मदद करेंगे। आप बीच पार्टी का फील लेने के लिए पुराने टायर की मदद से एक सैंड बॉक्स तैयार कर सकती हैं। इसके बाद आप बच्चों को इसमें भरपरू मस्ती करने दें। (पुरानी बेल्ट को इस तरह करें इस्तेमाल) वैसे यह सैंड बॉक्स के अलावा बच्चों के टॉय बॉक्स के रूप में भी बेहतरीन तरीके से काम करता है।

इसे भी पढ़ें:Block Games ऐसे करते हैं बच्चों के विकास में मदद

बनाएं थोड़ा एक्टिव

reuse old tires for kids inside

घर पर रहते हुए बच्चे अक्सर मस्ती करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहती हैं कि उनकी मस्ती कम ना हो और वह आपको परेशान ना करें तो आप अपने गार्डन एरिया से लेकर उनके कमरे में पुराने टायर्स की मदद से एक वॉल बनाएं या फिर ऐसे झूले बनाएं, जिनमें वह फिजिकली एक्टिव रहें। इन्हें बनाना भी काफी आसान होता है और यह बच्चों को भी काफी पसंद आते हैं।(बच्चे को ये पांच चीजें दिन में जरूर खिलाएं)

तो अब देर किस बात की, पुराने टायर की मदद से बच्चों के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान ले आएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sbly-web-prod-shareably.netdna-ssl.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP