मां बनना किसी भी स्त्री को पूर्णता का अहसास कराता है। यह उसके जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है। लेकिन एक सच यह भी है कि मां बनने के लिए आपको अपने जीवन में कई चीजों का त्याग करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है उनका करियर। गर्भधारण के बाद कुछ क्षेत्रो में तो महिलाएं काम करने के बारे में सोच भी नहीं सकतीं। वहीं कुछ ऑफिस में बकायदा यह कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया जाता है कि महिला एक निश्चित अवधि तक मां नहीं बन सकती। गर्भावस्था से लेकर बच्चे के जन्म तक यहां तक कि उसके कुछ बड़ा होने तक महिलाएं अपनी जॉब में वापिस लौटने का विचार भी नहीं कर सकतीं। हालांकि जब वह अपने करियर को रिस्टार्ट करती हैं तो यह काफी चैलेंजिंग होता है।
कई बार महिलाओं को अपने करियर को दोबारा शुरू करने में कई तरह के समझौते भी करने पड़ते हैं, जिससे उनके मन में एक मलाल रह जाता है। हालांकि अगर आप थोड़ा समझदारी का परिचय दें तो आप मैटरनिटी ब्रेक के बाद भी अपने करियर को अच्छी शुरूआत दे सकती हैं। बस आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा। तो चलिए जानते हैं इन बातों के बारे में-
इसे भी पढ़ें: रिश्तेदार बार-बार पूछते हैं बच्चे के लिए तो इस सवाल को ऐसे करें स्मार्टली हैंडल
अमूमन यह देखने में आता है कि मैटरनिटी ब्रेक के बाद महिलाएं अपनी ही क्षमताओं पर संदेह करने लग जाती हैं। उन्हें यह लगता है कि अब वह दूसरों के जितनी काबिल नहीं हैं या फिर करियर ब्रेक लेने के कारण उन्हें अपनी जॉब, सैलरी या पद के साथ समझौता कर लेना चाहिए। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप अपने क्षेत्र की जरूरत के अनुसार एक स्किल्ड महिला हैं तो आपको कभी भी खुद को कमतर नहीं आंकना चाहिए। कभी भी निराश ना हों, अगर आपको एक कंपनी में मनपसंद पोस्ट व सैलरी नहीं मिलती तो आप दूसरी कंपनी में जॉब इंटरव्यू दें।
मां बनने के बाद किसी भी स्त्री की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में आप किसी भी जॉब को हां कहने से पहले अपनी जरूरतों पर ध्यान दें। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका बच्चा बहुत छोटा है और उसे आपकी जरूरत है तो आप जॉब की टाइमिंग पर ध्यान दें। इसी तरह, आजकल बहुत सी मल्टीनेशनल कंपनियां नई मांओं को बच्चे को फीड कराने के लिए अलग से ब्रेस्टफीडिंग रूम की सुविधा प्रदान करती हैं। अगर आपकी कंपनी में इस तरह की सुविधा मिलती है तो यह आपके लिए एडिशनल बेनिफिट होगा।
अगर आप मैटरनिटी ब्रेक के बाद अपने करियर को रिस्टार्ट करने के बारे में सोच रही हैं, तो यह जरूरी है कि आप पहले खुद कुछ होमवर्क करें। मसलन, आपके क्षेत्र में बीते दिनों क्या-क्या अपडेट हुए हैं और क्या आप ऑफिस में मिलने वाले नए चैलेंजेस के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर आपको लगता है कि आप कहीं पर भी कमतर हैं तो अपने स्किल्स को निखारने के लिए खुद को थोड़ा समय दें। इसके अलावा, शुरूआत में आप कुछ कंपनियों के लिए फ्रीलांसिंग भी करें। इससे आपको कई लाभ होंगे। सबसे पहले तो आप अपने गुणों व क्षमताओं का सही तरह से आकलन कर पाएंगी। वहीं आप दोबारा वर्कमोड में आ जाएंगी। साथ ही फ्रीलांसिंग वर्क को आप अपने रिज्यूमे में भी अपडेट कर सकती हैं। इस तरह, आपको यकीनन एक बेहतर जॉब मिलेगी, क्योंकि कंपनी को यह अहसास होगा कि आपको अपने काम की पूरी तरह जानकारी है। हो सकता है कि जिस कंपनी के लिए आप फ्रीलांसिंग कर रही हैं, वहीं पर आपको एक अच्छी जॉब मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: अपने बच्चों को इस तरह दें Covid-19 की सही जानकारी
एक अच्छी जॉब प्राप्त करने में स्किल के साथ-साथ नेटवर्क का भी एक बड़ा हाथ होता है। अगर आपको अच्छा काम आता है, लेकिन उसके बारे में कोई नहीं जानता तो फिर आपको उसका क्या लाभ होगा। इसलिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लें। वहां पर आप अपना अपडेट रिज्यूमे पोस्ट करें। साथ ही करियर ब्रेक की वजह भी बताएं। ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें पर्सनल कारणों से करियर ब्रेक लेना पड़ता है और इसलिए आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा आप अपने द्वारा किए गए काम को भी वहां पोस्ट करें, ताकि सबको यह पता चल सके कि आप अपने काम में कितनी निपुण है। आपको शायद मालूम ना हो, लेकिन सोशल मीडिया आपको घर बैठे एक बेहतरीन जॉब दिला सकता है।
हमें उम्मीद है कि अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो यकीनन आपके करियर को दोबारा एक किक स्टार्ट मिलेगा। हम आपके बेहतर करियर की कामना करते हैं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।