herzindagi
resume making main

अच्छी जॉब के लिए आपका रेज्यूमे भी होना चाहिए शानदार, इन तरीकों से स्ट्रॉन्ग बनाएं अपना रेज्यूमे

अपनी मनपसंद जॉब पाने के लिए आपको भी थोड़े एफर्ट्स करने पड़ेंगे। आपका रेज्यूमे ऐसा होना चाहिए, जो ऑफर होने वाली जॉब के अनुकूल हो। रेज्यूमे संक्षिप्त और स्पष्ट होना बेहद जरूरी है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-31, 15:35 IST

अगर आप अपनी मनपसंद जॉब पाना चाहती हैं तो सिर्फ जगह-जगह जॉब के लिए बात करने या जॉब वाली साइट्स खंगालने से ही काम नहीं चलेगा। आपका रेज्यूमे भी इतना इंप्रेसिव होना चाहिए कि एक नजर में इम्प्लॉयर को वह पसंद आ जाए और वह आपको अपनी कंपनी में रखने के बारे में सोचे। अगर आपमें जॉब पाने के लिए जरूरी सभी स्किल्स हैं, तो एक अच्छे रेज्यूमे के आधार पर आप आसानी से अपनी लिए अच्छी जॉब हासिल कर सकती हैं। रेज्यूमे को स्ट्रॉन्ग बनाने के कुछ उपयोगी तरीकों के बारे में आइए जानते हैं-

इस तरह बनाएं ऑनलाइन रेज्यूमे 

Wix.com जैसी वेबसाइट पर आप फ्री में अपना ऑनलाइन पेज बना सकती हैं और इसमें ऑनलाइन रेज्यूमे बनाने के लिए टैंपलेट भी आपको मिल जाएंगे। आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है कि आपक कंटेंट प्रभावशाली होना चाहिए। अपनी हार्डकॉपी में आप ऑनलाइन रेज्यूमे का लिंक भी डाल सकती हैं। अपनी क्रिएटिविटी के लिए आप अपनी छवि को प्रभावशाली बना सकती हैं। 

resume making inside

लिंक्डइन पर दर्ज कराएं मौजूदगी

लिंक्डइन पर तकरीबन 45 करोड़ यूजर हैं। इम्प्लॉयर अच्छे कैंडिडेट्स के लिए अक्सर लिंक्डइन पर विजिट करते हैं। अच्छे ऑफर्स पाने के लिए आपको अपनी फील्ड के बड़े प्रोफेशनल्स के साथ लिंक्ड-इन पर कनेक्ट्ड रहना चाहिए। साथ ही अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल हमेशा पब्लिक रखें ताकि इम्प्लॉयर उसे देख सकें। लिंक्डइन प्रोफाइल को रेगुलर बेसिस पर अपडेट करना भी जरूरी है। इसमें आपका वर्क एक्सपीरियंस, स्किल्स, रेफरेंस सबकुछ शामिल होने चाहिए।

Read more : महिलाओं के लिए बेहतरीन है फिजियोथेरेपी में करियर

ब्लॉग या पोस्ट से बनाएं अपनी पहचान

जब आप सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं तो उसका असर इम्प्लॉयर पर अलग ही नजर आता है। अपनी अलग इमेज बनाने के लिए फेसबुक या ब्लॉग पर आप पोस्ट डाल सकती हैं या फिर अपने नाम से ऑनलाइन लेख पोस्ट करा सकती हैं। जॉब के बारे में बात करने के दौरान इम्प्लॉयर आपकी इन चीजों पर विशेष ध्यान देते हैं, जिससे आपकी कैंडिडेसी मजबूत होने के आसार बढ़ जाते हैं। 

 

रेफरेंस से बनाइए बात

अगर आपकी इंडस्ट्री से जुड़े बड़े इम्प्लॉयर या विशेषज्ञ आपके काम को लेकर इंप्रेसिव बातें कहते हैं तो इससे आपके काम में माहिर होने की बात और भी ज्यादा पुख्ता हो जाती है। इसीलिए रेज्यूमे में अपने अच्छे रेफरेंसेस का जिक्र जरूर करें

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

करियर काउंसलर तुषार राजदान बताते हैं, ‘आपको रेगुलर बेसिस पर लिक्ड इन जैसी प्रोफेशनल वेबसाइटों पर एक्टिव रहने की जरूरत है। अपनी इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ मेलजोल बढ़ाएं। इससे आप जॉब से जुड़े मौके के बारे में अपडेटेड रहेंगी। इसके अलावा जॉब से जुड़ी वेबसाइट्स जैसे कि शाइनडॉटकॉम, नौकरीडॉटकॉम आदि पर आपकी अपडेटेड सीवी होनी चाहिए।’

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।