रिश्तेदार बार-बार पूछते हैं बच्चे के लिए तो इस सवाल को ऐसे करें स्मार्टली हैंडल

अगर शादी के बाद रिश्तेदार आपसे बच्चे की प्लानिंग को लेकर बार-बार सवाल पूछ रहे हैं तो आप इन सभी सवालों को इस तरह स्मार्टली हैंडल कर सकती हैं। 

 

relatives question about having a baby main

मां बनना तो हर महिला के जीवन की सबसे बड़ी खुशी है। एक स्त्री जब मां बनती है तो उसे पूर्णता का अहसास होता है। लेकिन कहते हैं ना कि हर चीज का एक सही समय होता है, भले ही वह आपका मां बनना ही क्यों ना हो। अमूमन देखने में आता है कि जब एक लड़की का विवाह होता है, तब उसके ससुराल पक्ष के लोग यहां तक कि करीबी रिश्तेदार आपसे मां बनने की उम्मीद रखते हैं। शादी के बाद अक्सर महिला से उसके रिश्तेदार व जानने वाले लोग गाहे-बगाहे यह सवाल पूछ ही लेते हैं कि कोई खुशखबरी है क्या या फिर खुशखबरी कब दे रही हो। यह सवाल शुरू-शुरू में भले ही अच्छे लगते हो, लेकिन धीरे-धीरे इन सवालों से मन में गुस्सा व चिढ़ होने लगती है। ऐसे में समझ में नहीं आता कि इन सवालों का जवाब किस तरह दिया जाए, ताकि सामने वाले व्यक्ति को बुरा भी ना लगे और वह आपसे बार-बार इस तरह सवाल पूछकर परेशान ना करे।

किसी भी कपल के लिए अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाकर पैरेंट्स बनना उन दोनों का फैसला होना चाहिए, लेकिन कई बार रिश्तेदारों के यह सवाल उनके वैवाहिक रिश्ते को ही परेशान करते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने रिश्तेदारों के इन सवालों को आसानी से हैंडल कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें:जल्‍द ही मम्‍मी बनने वाली हैं तो जरूर अपनाएं ये 6 बेबी केयर टिप्‍स

दें एक संतोषजनक जवाब

relatives question about having a baby Inside

अगर आपका कोई रिश्तेदार आपसे यह सवाल पूछे कि खुशखबरी कब दे रही हो तो उस वक्त आप चिढ़ने या परेशान होने की जगह बेहद कंफर्टेबल जवाब दें और आपका जवाब ऐसा होना चाहिए, जिससे वह दोबारा आपसे यह सवाल ना पूछें। मसलन, अगर आप किराए पर रहती हैं तो आप रिश्तेदार से कह सकती हैं कि हम दोनों पहले अपने घर की प्लांनंग कर रहे हैं, बच्चे की प्लानिंग के बारे में उसके बाद सोचेंगे। इस तरह जब तक आप अपना घर नहीं खरीद लेतीं, तब तक वह रिश्तेदार आपसे दोबारा वह सवाल नहीं पूछेगा।बच्चे का नाम चुनने में ना करें कोई गलती, लें इन टिप्स का सहारा


बदलें बातचीत

relatives question about having a baby Inside

अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आप क्या जवाब दें तो आप उस सवाल को किसी बहाने से बदल दें और बातचीत का फोकस किसी दूसरी तरफ मोड़ दें। जैसे अगर आपसे रिश्तेदार बच्चे की प्लानिंग को लेकर सवाल पूछते हैं तो आप उनसे हंसते हुए कह सकती हैं “हमारे पास पहले से ही बिल्लियां हैं। वैसे आप यह बात छोड़िए, आप यह बताएं कि आप इतने दिनों बाद हमारे घर आईं।“ इस तरह उन्हें बुरा भी नहीं लगेगा और आपको कोई जवाब देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।बच्चा होने के बाद ना भूलें खुद को, कुछ ऐसे रखें अपना ख्याल

इसे भी पढ़ें:जनता कर्फ्यू के दिन पैदा हुई बेटी तो नाम रख दिया Corona, ये था वायरस के नाम पर नाम रखने का कारण


लें मजाक में

relatives question about having a baby Inside

अक्सर ऐसा होता है कि जब बार-बार बच्चे की प्लानिंग को लेकर सवाल किया जाता है तो इससे यकीनन काफी गुस्सा आता है। लेकिन फिर भी आप सामने वाले व्यक्ति को अपना गुस्सा नहीं दिखा सकतीं। बेहतर होगा कि आप इन सवालों को मजाक में लें। मसलन, अगर आपकी रिश्तेदार आपसे कहती है कि खुशखबरी कब सुना रही हो तो आप उनसे कहें कि जब खुशखबरी होगी तो मैं सबसे पहले आपको ही बताउंगी। इस तरह आप उनका मान भी रख लेंगी, और फिर वह आपसे दोबारा इस तरह सवाल पूछकर परेशान नहीं करेंगी।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP