मीठा खाना आखिरकार किसे पसंद नहीं होता है। सर्दी के मौसम में हम अक्सर गरमा-गरम गुलाब जामुन का स्वाद चखते हैं तो वहीं बच्चों को तो बस हर मौसम में आइसक्रीम ही भाती है। ऐसे कई डेजर्ट हैं, जिनका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। अगर वह हमारे सामने हों तो ऐसे में खुद को रोक पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है।
लेकिन कभी-कभी इन डेजर्ट का लुत्फ उठाते हुए वह हमारे कपड़ों पर गिर जाती है और फिर उस पर दाग लग जाते हैं। ऐसे में यकीनन काफी दुख होता है। इस तरह के डेजर्ट के दाग से छुटकारा पाना काफी कठिन होता है। आप भले ही इन कपड़ों को वॉशिंग मशीन में साफ कर लें, लेकिन फिर भी उसके दाग आसानी से नहीं जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद आसानी से इन दागों से मुक्ति पा सकती हैं-
ऐसे हटाएं आइसक्रीम के दाग
बच्चों के कपड़ों पर अक्सर आइसक्रीम के दाग लग ही जाते हैं, जो उनके कपड़ों को गंदा दिखाते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप आइसक्रीम को खुरचने के लिए एक चम्मच या बटर नाइफ लें और फिर अपने कपड़ों पर मौजूद आइसक्रीम को हटा दें। अब आप उन्हें ठंडे पानी में डाल दें। ध्यान दें कि आप कपड़े को भिगोने के लिए गर्म पानी का उपयोग करने से बचें। अब आप वॉशिंग डिटर्जेंट को दाग पर लगाएं और फिर 15 मिनट के लिए ठंडे पानी में भिगो दें। अब आप इसे वॉशिंग मशीन में कपड़े को डालकर धोएं।
इसे भी पढ़े: इन आसान तरीकों से निकालें कपड़ों पर लगे दाग
ऐसे हटाएं गुलाब जामुन या रसगुल्ले का दाग
गुलाब जामुन व रसगुल्ला (कैसे बनाएं स्पंजी रसगुल्ला) दोनों ही ऐसी डिश हैं, जिन्हें चाशनी में भिगोया जाता है। लेकिन जब यह चिपचिपा पदार्थ आपके कपड़ों पर लग जाता है तो ऐसे में दाग हटाना मुश्किल हो जाता है। यदि आप इसे बहुत अधिक रगड़ते हैं तो इससे कपड़े का रंग फेड हो जाता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि आप दाग को तुरंत हटाने की कोशिश करें।
आप कपड़े से अतिरिक्त सिरप को हटाने के लिए एक बटर नाइफ का इस्तेमाल करें। इसके बाद, एक रूमाल को गीला करें और कपड़े से दाग को हटाने के लिए ब्लोट करें। एक बार हो जाने के बाद, आप कपड़े को मशीन में डालें और फिर उसे वॉश करें।
ऐसे हटाएं चॉकलेट का दाग
चॉकलेट के दाग की गिनती यकीनन सबसे जिद्दी दागों में होती हैं। यह तीन प्रोटीन, तेल और टैनिन का कॉम्बिनेशन है, जो आपके कपड़ों को बर्बाद कर सकता है। आप इस दाग को हटाने के लिए उसे जितना जल्दी हो सके, साफ करने की कोशिश करें। साथ ही, गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। गर्म पानी चॉकलेट को पिघला सकता है और दाग को खराब कर सकता है।
इसे भी पढ़े: Easy Hacks: सफ़ेद कपड़े में लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
चॉकलेट के सख्त दागों से छुटकारा पाने के लिए आप कपड़े पर मौजूद चॉकलेट को हटा लें। फिर आप ठंडे पानी से उस जगह को स्पंज करें। आप कपड़े को कुछ मिनटों के लिए भिगो सकते हैं। इसके बाद आप दाग पर लिक्विड डिटर्जेंट डालकर उसे हल्का सा रब करें। अब आप वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धोएं। आप चाहें तो चॉकलेट के दाग को हटाने के लिए व्हाइट विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और कपड़ों पर लगे मीठे दागों को आसानी से क्लीन करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों