Reuse Nail Paint Bottle Hacks: हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर गर्ल्स नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाती हैं। इसके साथ ही जब नेल पेंट सूख, एक्सपायर या खत्म हो जाता है, तो हम उसकी बोतल को फेंक देते है। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आज के बाद अपनी नेल पॉलिश की बेकार बोतलों को इकठ्ठा करना शुरू कर दें।
दरअसल, कुछ लोग चीजों के पुराना हो जाने या फिर इस्तेमाल नहीं होने पर उन्हें फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में इस्तेमाल होने वाली छोटी से छोटी चीज का हम दोबारा यूज कर सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको ऐसे ही एक चीज के रियूज के बारे में बताने जा रहा हैं। जिसके बारे में आज हम बात करेंगे उसका नाम है नेल पॉलिश बोतल। जी हां आप नेल पेंट की खराब बोतल को रियूज करके तरह-तरह की घर सजाने वाली चीजें बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे -
स्माल फ्लावर पॉट
आप बेकार नेल पॉलिश की बोतल को पेंट करके उसपर कोई भी डिजाइन बनाकर उसमें रियल या आर्टिफिशियल पेपर फ्लावर बनाकर लगा सकती हैं। आप चाहे तो इस बोतल पर ग्लिटर भी लगा सकती हैं।
ये भी पढ़ें : नेल पोलिश जाती है फैल तो रखें इन बातों का खास ख्याल
पेपर वेट
घर में रखीं स्टडी टेबल पर अक्सर कई तरह के जरूरी कागज पड़े होते हैं, जो कि पंखे की हवा से उड़ने लगते हैं। ऐसे में आप उनके लिए नेल पॉलिश की खाली बोतल की मदद से पेपर वेट तैयार कर सकती हैं।
पेंटिंग ब्रश स्टैंड
पेंटिंग में यूज होने वाले ब्रश काफी पतले होते हैं। ऐसे में आप उनके लिए नेल पेंट बोतल से बढ़िया सा स्टैंड बना सकती हैं। इसके लिए आप बोतल के ऊपर पेंट या थ्रेड लपेट सकती हैं। इसके बाद आप उसमें कई सारे पतले ब्रश लगाकर यूज करें।
वॉल हैंगिंग
नेल पॉलिश और कार्ड-बोर्ड से आप घर में टांगने के लिए वॉल हैंगिंग भी रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको सर्कल या चौकोर शेप में कार्ड-बोर्ड को काटना है। इसके बाद उसपर पेंट करना है और चारों तरफ लेस चिपकानी है। अब आप उसपर थोड़ी थोड़ी दूर पर नेल पेंट्स की बोतल को कलर करके चिपका दें। साथ ही, आप बची हुई जगह पर मिरर स्टोन कुछ भी स्टिक करें। आपकीवॉल हैंगिंग रेडी है।
लेटर टैग
कई सारी नेल पॉलिश की बोतलों को इकठ्ठा करके आप उनपर पेंट करें और फिर मार्केट से रेडीमेड लेटर लाकर उसपर चिपका दें । इनको आप अपने रूम या घर के किसी भी जगह रखी टेबल पर रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें : नेल्स को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ इन कामों के लिए किया जा सकता है नेल पॉलिश का इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
photo credit: Freepik/Ajio
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों