फोन आज के समय में हर किसी की जरूरत बन चुका है। इसकी मदद से हम अपने दिनभर के कई कामों को बेहद आसान बनाते हैं। हालांकि जब कभी फोन पुराना हो जाता है या फिर हम किसी वजह से उसे चेंज करने का मन बनाते हैं तो नए फोन में सभी जरूरी चीजों को रि-इंस्टॉल करना बेहद आवश्यक होता है।
इन सभी जरूरी चीजों में से एक है कॉन्टैक्ट लिस्ट। आज के समय में हर किसी के नंबर हम सभी के फोन में होते हैं और जब फोन चेंज होता है तो अधिकतर नंबर कहीं खो जाते हैं। गूगल क्लाउढ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी और डेटा स्टोर कर सकते हैं। आप इसे अपने फ़ोटो, वीडियो और कॉन्टैक्ट्स को स्टोर करने के लिए एक व्यक्तिगत डेटाबेस के रूप में उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए आज इसे लेख में हम जानते हैं कि आप अपने गूगल अकाउंट से अपने फोन में कॉन्टैक्ट को किस तरह इम्पोर्ट करें-
फाइल फॉरमेट से करें इम्पोर्ट
कॉन्टैक्ट को आपके जीमेल खाते से विभिन्न फ़ाइल फॉरमेट के साथ इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट किया जा सकता है। साथ ही, आप उस संपर्क सूची को अपने गूगल में केवल अपने जीमेल अकाउंट के साथ मर्ज करके भी उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप गूगल ड्राइव में बैकअप को इनेबल करें। इसके लिए आप सबसे पहले फोन की सेटिंग्स पर जाकर सिस्टम ऑप्शन का सलेक्ट करें। अब बैकअप पर क्लिक करें। इसके बाद आपके लिए अपने जीमेल अकाउंट को लॉग इन करने के बाद किसी भी फोन में कॉन्टैक्ट का बैकअप लेना आसान हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- Tech Tips: फोन चार्ज करते समय इन गलतियों से हो सकता है फोन में ब्लास्ट, जानें क्या नहीं करना चाहिए
नए एंड्रॉइड फोन में ऐसे इम्पोर्ट करें कॉन्टैक्ट
हर बार जब आप एक गूगल अकाउंट बनाते हैं, तो उस अकाउंट की गूगल कॉन्टैक्ट लिस्ट खुद ही एंड्रॉइड फ़ोन से सिंक्रनाइज़ हो जाएगी। आपको अपने गूगल अकाउंट से अपने एंड्रॉइड फ़ोन में कॉन्टैक्ट को एड और सिंक्रनाइज़ करने के लिए आप इस तरीके को अपनाएं-
- सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में पासवर्ड एंड अकाउंट पर नेविगेट करें। यदि आपका गूगल अकाउंट पहले से ही आपके फ़ोन से लिंक है, तो इसे टैप करें।
- अब अकाउंट सिंक पर जाएं और कॉन्टैक्ट बटन को टर्न ऑन करें। अब आप टॉप पर 3-डॉट साइन नजर आएंगे, उस पर टैप करें। अब सिंक नाउ के ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- ट्रांसफर प्रोसेस पूरा होने तक प्रतीक्षा करें। अब स्क्रॉल डाउन और क्लिक एड अकाउंट पर क्लिक करें अब गूगल अकाउंट में साइन इन करें।
- अब आपको हाल ही में एड किया गया गूगल अकाउंट नजर आएगा। इसे सलेक्ट करें और फिर अकाउंट सिंक चुनें।
गूगल जीमेल से आईफोन में कॉन्टैक्ट कैसे इम्पोर्ट करें
अगर आप आईफोन में कॉन्टैक्ट को सिंक्रनाइज़ करना चाहती हैं तो ऐसा करना भी बेहद आसान है। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग में जाकर कॉन्टैक्ट्स पर जाएं।
- अकाउंट जोड़ने के लिए अकाउंट्स में जाएं और ऐड अकाउंट पर क्लिक करें। फिर लॉग इन करने के लिए अपने गूगल अकाउंट का उपयोग करें। यदि खाता पहले ही जोड़ा जा चुका है तो अगले स्टेप पर जाएं।
- जीमेल के ऐड हो जाने के बाद, सेटिंग्स के कॉन्टैक्ट्स व अकाउंट्स पर वापस जाएं और उस पर पुश करें। अब आप वहां कॉन्टैक्ट्स के ऑप्शन को ऑन करें। अब आपके आईफोन गूगल अकाउंट के कॉन्टैक्ट्स सिंक्रनाइज हो जाएंगे।
- जब आप अपने iPhone पर कॉन्टैक्ट ऐप लॉन्च करेंगे तो आपके गूगल कॉन्टैक्ट दिखाई देंगे।
- तो अब आप भी इस तरीके को अपनाएं और बिना किसी परेशानी के अपना फोन स्विच करने पर कॉन्टैक्ट लिस्ट को इम्पोर्ट करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों