पार्टी करना आखिर किसे अच्छा नहीं लगता। जब सभी दोस्त व करीबी रिश्तेदार आपस में मिलकर कुछ समय साथ में हंसते-मुस्कुराते हैं तो इससे सारा तनाव दूर हो जाता है। साथ ही आपका मन भी एक तरह से रिफ्रेश हो जाता है। घर पर पार्टी करना आपको भी काफी पसंद होगा। लेकिन पार्टी में बाद जब सभी लोग अपने घर चले जाते हैं, तब बारी आती है घर की क्लीनिंग की। यकीनन पार्टी के बाद घर को साफ करना किसी मुसीबत से कम नहीं लगता और ऐसे में सारा मूड ऑफ हो जाता है।
आपको समझ ही नहीं आता कि आप क्लीनिंग कहां से शुरू करें और किस तरह अपना टास्क कंप्लीट करें। कई बार तो सिर्फ क्लीनिंग के बारे में सोचकर ही आप पार्टी का मन बदल लेती हैं। अगर आप भी अब तक ऐसा ही करती आई हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकें बता रहे हैं, जिनकी मदद से पार्टी के बाद आपके लिए घर की क्लीनिंग करना काफी आसान हो जाएगा-
इसे भी पढ़े:बच्चे के जन्मदिन की फर्स्ट पार्टी के लिए रखें इन बातों का ख़्याल
बनें स्मार्ट
अगर आप सच में चाहती हैं कि पार्टी के बाद क्लीनिंग करना आपके लिए काफी मुश्किल टास्क ना बने तो इसके लिए आपको पहले से ही कुछ तैयारी करें। अगर आप थोड़ा स्मार्टनेस दिखाती हैं तो बाद में क्लीनिंग आपका सिरदर्द नहीं बनेगी। इसके लिए आप पहले से ही किचन की सारी तैयारी करके उसे क्लीन कर दें। साथ ही डिशवॉशर को भी खाली कर दें। ऐसा करने से पार्टी के दौरान आपकी किचन बहुत अधिक नहीं फैलेगी और आप बाद आसानी से क्लीनिंग कर पाएंगी। इसी तरह आप पार्टी में डिस्पोजेबल बर्तनों को इस्तेमाल करें ताकि बाद में आपको काफी सारे बर्तन क्लीन ना करना पड़े। इसके अलावा आप टेबलक्लॉथ का भी इस्तेमाल करें। यह देखने में भी अच्छे लगते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह का दाग इन पर लगता है। जिन्हें आप आसानी से मशीनवॉश कर सकती हैं।किटी पार्टी के लिए बनाएं चीज़ी और कुरकरे चिप्स
एक समय पर एक काम
जब मेहमान घर से चले जाते हैं तो उसके बाद बिखरा व गंदा घर देखकर आप परेशान हो जाती हैं। एक समय में मल्टीटास्क करना और कई कमरों को साफ करने की कोशिश करने से आप अतिरिक्त दबाव महसूस करती हैं। इसके स्थान पर आप पहले एक कमरा चुनें और उसकी क्लीनिंग करें और उसके बाद ही दूसरे कमरे की तरफ बढ़ें। इस तरह क्लीनिंग करना आसान भी होगा और आपको समय भी कम लगेगा।पार्टी के लिए रेस्टोरेंट वाला महंगा स्मोक्ड मेलन मार्टिनी ड्रिंक घर पर ऐसे बनाएं
लें मदद
पार्टी के बाद आप सारी क्लीनिंग खुद ही करने की कोशिश ना करें, बल्कि अगर घर में बच्चे हैं तो आप उनसे व घर के अन्य सदस्यों की मदद ले सकती हैं। आप बच्चों को हल्के टास्क दें जैसे वह अपने खिलौनों को समेट दें और अपने कमरे को फिर से व्यवस्थित करें। इससे आपका काम भी आसान होगा और आपकी मदद करके बच्चों को भी काफी मजा आएगा। हालांकि क्लीनिंग के बाद आप उन्हें रिवार्ड देना ना भूलें।
इसे भी पढ़े:आउटडोर पार्टी को एन्जॉय करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
करें स्टॉक
पार्टी से पहले आप खाने-पीने व डेकोरेशन आदि की तैयारी तो करती होंगी ही, लेकिन आप क्लीनिंग का स्टॉक भी पहले से ही रख लें। मसलन, फ्लोर क्लीनर से लेकर डिटर्जेंट तक जिन चीजों की आपको बाद में क्लीनिंग के लिए जरूरत पड़ेगी, आप उन्हें पहले से ही रख लें। इससे पार्टी के बाद क्लीनिंग करना आपके लिए यकीनन आसान होगा। वैसे बाजार में मिलने वाले क्लीनर के अलावा आप नींबू जैसे होममेड तरीके भी अपना सकती हैं। नींबू दाग धब्बों से छुटकारा पाने का भी एक अच्छा तरीका है। इसके लिए आप नींबू के रस को प्रभावित वस्तु पर रगड़ें। इसे रात भर लगा रहने दें और फिर इसे सामान्य रूप से धो लें। इस तरह आपको रात को ही दाग-धब्बों को रगड़ने की मेहनत करने की जरूरत नहीं है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों