herzindagi
first birthday party of your little one tips

बच्चे के जन्मदिन की फर्स्ट पार्टी के लिए रखें इन बातों का ख़्याल

अगर आप अपने बच्चे का फर्स्ट बर्थ-डे सेलिब्रेट करने जा रही हैं तो पार्टी को अपने बच्चे के अनुसार ही प्लान करें ताकि आप और आपका बच्चा इसका भरपूर मज़ा कर सके।  
Editorial
Updated:- 2020-03-11, 17:28 IST

बच्चे की किलकारी गूंजने के साथ घर में खुशियों की कतार लग जाती है। माता-पिता से लेकर घर का हर सदस्य बच्चे के साथ बिज़ी हो जाता है। समय तेज़ी से बीतने लगता है और देखते ही देखते आपके लाड़ले/लाड़ली का पहला जन्मदिन आ जाता है। जिसको मनाने की तैयारी पूरे घर में जोर शोर से शुरू हो जाती है। पेरेंट्स अपने बच्चे के पहले जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित होते हैं जिसके चलते वो केक, डेकोरेशन और कॉस्ट्यूम तक सभी चीज़ों को बड़े ध्यान से चुनते हैं और इस दिन को स्पेशल बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं ताकि यह पार्टी सभी को याद रहे। अगर आप भी अपने बच्चे की फर्स्ट बर्थ-डे पार्टी प्लान कर रहे हैं तो इन 5 बातों बातों का ख़्याल रखें-  

पार्टी को बेवज़ह स्ट्रेस न बनाएं -

first birthday party of your little one Inside

आप बच्चे का जन्मदिन मनाने जा रहे हैं इसको लेकर अपने दिमाग में स्ट्रेस पैदा न करें। सभी चीज़ों लेकर ज़्यादा डिटेलिंग न करें। अगर आप एक वर्किंग पेरेंट्स हैं तो बेहतर होगा कि आप सब कुछ सिंपल तरीके से प्लान करें ताकि अगले दिन आप अपने रेग्युलर रूटीन पर वापिस आ सकें। ध्यान रखिए आपका बच्चा अभी छोटा है उसको याद नहीं रहेगा कि आपने ब्रांडिड केक मंगाया था, या आपने इवेंट प्लानर हायर किया था। इसलिए ज़्यादा फ़िज़ूलख़र्ची न करते हुए सिंपल-सोबर पार्टी प्लान करें।

इसे भी पढ़ें: 1 जनवरी को सबसे ज्यादा शिशुओं के जन्म के साथ भारत निकला चीन और अमेरिका से भी आगे

पार्टी थीम

first birthday party of your little one Inside

पार्टी को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए पार्टी-थीम डिसाइड करें। इसके लिए आप बच्चे के मनपसन्द कार्टून करेक्टर चुन सकती हैं। आप इनविटेशन कार्ड में भी सेम थीम का यूज़ कर सकती हैं। पार्टी पर आने वाले सभी बच्चों को एक ड्रेस कलर पहनने को कह सकती हैं। इस तरह आप पार्टी की रौनक बढ़ाकर हमेशा के लिए इस दिन को यादगार बना सकती हैं। इन 5 तरीकों से आप कम बजट में भी अपने न्यू बोर्न बेबी का रख सकती हैं खास ख्याल

 


बच्चे का नैप टाइम  

first birthday party of your little one Inside

पार्टी की टाइमिंग बच्चे के नैप टाइम के अनुसार निश्चित करें। कहीं ऐसा न हो कि आप जिसके जन्मदिन के लिए पार्टी रख रही हैं वह पार्टी में सोता ही रहे या आने वाले मेहमानों के बीच रोना शुरू कर दे।बच्चे को फ्रेश और एक्टिव रखने के लिए आप उसको पार्टी के पहले से ही सुला दें। ताकि वह सोकर उठने के बाद पूरी तरह फ्रेश रहें और पार्टी में मज़ा कर सके। अच्छे मूड में आप बच्चे की शानदार फ़ोटो भी क्लिक कर सकती हैं। सोहा ने मीडिया को दी हिदायत, कहा ‘बच्‍चों की फोटो क्‍लिक करने से पहली पढ़ लें मेरे टिप्‍स’

 


इसे भी पढ़ें: जब घर में आने वाला हो दूसरा नन्हा मेहमान, बच्चे की ऐसे कराएं दोस्ती

शॉर्ट गेस्ट लिस्ट- 

first birthday party of your little one Inside

बच्चा अपने जन्मदिन को एन्जॉय कर सके इसके लिए ज़रूरी है कि आप पार्टी में बे-वज़ह रिश्तेदारों की भीड़ न बढ़ाएं क्योंकि ज़्यादा भीड़ और नए चेहरे उसको रेस्टलेस बना सकते हैं। केवल उन लोगों को ही पार्टी में शामिल करें जो वास्तव में आपकी खुशियों का हिस्सा होने चाहिए। इसलिए समझदारी के साथ छोटी गेस्ट लिस्ट ही तैयार करें। साथ ही ध्यान रखें कि पार्टी कुछ ही घंटो में ख़त्म हो जाए।हो सके तो पार्टी को 2-3 घंटे में ओवर कर दें।

Image Credit: (@viralstories.in,i.pinimg,sharhouse.ru)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।