बच्चे की किलकारी गूंजने के साथ घर में खुशियों की कतार लग जाती है। माता-पिता से लेकर घर का हर सदस्य बच्चे के साथ बिज़ी हो जाता है। समय तेज़ी से बीतने लगता है और देखते ही देखते आपके लाड़ले/लाड़ली का पहला जन्मदिन आ जाता है। जिसको मनाने की तैयारी पूरे घर में जोर शोर से शुरू हो जाती है। पेरेंट्स अपने बच्चे के पहले जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित होते हैं जिसके चलते वो केक, डेकोरेशन और कॉस्ट्यूम तक सभी चीज़ों को बड़े ध्यान से चुनते हैं और इस दिन को स्पेशल बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं ताकि यह पार्टी सभी को याद रहे। अगर आप भी अपने बच्चे की फर्स्ट बर्थ-डे पार्टी प्लान कर रहे हैं तो इन 5 बातों बातों का ख़्याल रखें-
पार्टी को बेवज़ह स्ट्रेस न बनाएं -
आप बच्चे का जन्मदिन मनाने जा रहे हैं इसको लेकर अपने दिमाग में स्ट्रेस पैदा न करें। सभी चीज़ों लेकर ज़्यादा डिटेलिंग न करें। अगर आप एक वर्किंग पेरेंट्स हैं तो बेहतर होगा कि आप सब कुछ सिंपल तरीके से प्लान करें ताकि अगले दिन आप अपने रेग्युलर रूटीन पर वापिस आ सकें। ध्यान रखिए आपका बच्चा अभी छोटा है उसको याद नहीं रहेगा कि आपने ब्रांडिड केक मंगाया था, या आपने इवेंट प्लानर हायर किया था। इसलिए ज़्यादा फ़िज़ूलख़र्ची न करते हुए सिंपल-सोबर पार्टी प्लान करें।
इसे भी पढ़ें:1 जनवरी को सबसे ज्यादा शिशुओं के जन्म के साथ भारत निकला चीन और अमेरिका से भी आगे
पार्टी थीम
पार्टी को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए पार्टी-थीम डिसाइड करें। इसके लिए आप बच्चे के मनपसन्द कार्टून करेक्टर चुन सकती हैं। आप इनविटेशन कार्ड में भी सेम थीम का यूज़ कर सकती हैं। पार्टी पर आने वाले सभी बच्चों को एक ड्रेस कलर पहनने को कह सकती हैं। इस तरह आप पार्टी की रौनक बढ़ाकर हमेशा के लिए इस दिन को यादगार बना सकती हैं।इन 5 तरीकों से आप कम बजट में भी अपने न्यू बोर्न बेबी का रख सकती हैं खास ख्याल
बच्चे का नैप टाइम
पार्टी की टाइमिंग बच्चे के नैप टाइम के अनुसार निश्चित करें। कहीं ऐसा न हो कि आप जिसके जन्मदिन के लिए पार्टी रख रही हैं वह पार्टी में सोता ही रहे या आने वाले मेहमानों के बीच रोना शुरू कर दे।बच्चे को फ्रेश और एक्टिव रखने के लिए आप उसको पार्टी के पहले से ही सुला दें। ताकि वह सोकर उठने के बाद पूरी तरह फ्रेश रहें और पार्टी में मज़ा कर सके। अच्छे मूड में आप बच्चे की शानदार फ़ोटो भी क्लिक कर सकती हैं।सोहा ने मीडिया को दी हिदायत, कहा ‘बच्चों की फोटो क्लिक करने से पहली पढ़ लें मेरे टिप्स’
इसे भी पढ़ें:जब घर में आने वाला हो दूसरा नन्हा मेहमान, बच्चे की ऐसे कराएं दोस्ती
शॉर्ट गेस्ट लिस्ट-
बच्चा अपने जन्मदिन को एन्जॉय कर सके इसके लिए ज़रूरी है कि आप पार्टी में बे-वज़ह रिश्तेदारों की भीड़ न बढ़ाएं क्योंकि ज़्यादा भीड़ और नए चेहरे उसको रेस्टलेस बना सकते हैं। केवल उन लोगों को ही पार्टी में शामिल करें जो वास्तव में आपकी खुशियों का हिस्सा होने चाहिए। इसलिए समझदारी के साथ छोटी गेस्ट लिस्ट ही तैयार करें। साथ ही ध्यान रखें कि पार्टी कुछ ही घंटो में ख़त्म हो जाए।हो सके तो पार्टी को 2-3 घंटे में ओवर कर दें।
Image Credit: (@viralstories.in,i.pinimg,sharhouse.ru)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों