कहते हैं प्यार हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उसे निभाना सबसे ज्यादा मुश्किल है। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को देखकर ऐसा लगता है कि लव लाइफ देखकर ऐसा लगता है कि आनंद आहूजा के साथ उनकी जोड़ी स्वर्ग से बनकर आई है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा शुरुआत से ही अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी संजीदा रहे हैं। सोनम कपूर और आनंद आहूजा दोनों ही एक-दूसरे को प्यार और सम्मान देते हैं। #everydayphenomenal के साथ सोनम कपूर अक्सर अपने पति आनंद के लिए और आनंद अपनी पत्नी सोनम के लिए प्यार का इजहार करते हैं। आनंद आहूजा के जन्मदिन पर सोनम कपूर ने अपने पति के लिए ऐसा पोस्ट लिखा है, जो हर कपल को रिलेशनशिप गोल्स देता है। आइए जानते हैं कि सोनम कपूर ने अपने पति के लिए डेडिकेटेड पोस्ट में क्या कहा है और कैसी है इस कपल की रिलेशनशिप-
View this post on Instagram
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा,
'मेरी जिंदगी के प्यार को हैप्पी बर्थडे। मैं जितने लोगों को जानती हूं, उनमें वह सबसे दयालु, विनम्र और आदर्शवादी इंसान हैं। आप मेरे साथ है, यह चीज मेरी जिंदगी में सबसे खूबसूरत है। मैं उम्मीद करती हूं कि आपने जिन चीजों की ख्वाहिश की, वे सभी चीजें पूरी हों। मैं उम्मीद करती हूं कि आप जिस तरह से काम करना चाहते हैं और अपना योगदान देना चाहते हैं, कर सकें। आप दुनिया के सबसे बेहतर इंसान हैं।' Anand Ahuja, आपके साथ हर दिन खूबसूरत है।
इस बर्थडे विश पर आनंद आहूजा का कहना था, 'मेरा पास ऐसी तस्वीरें क्यों नहीं हैं?...तुम बेस्ट हो। तुम्हारे साथ हर दिन बर्थडे जैसा ही है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।'
इसे जरूर पढ़ें: सोनम कपूर के फीते पति आनंद आहूजा ने बांधे, इन छोटी-छोटी चीजों से झलकता है कि जिंदगीभर साथ निभाएगा पति
इस पर रिया कपूर ने आनंद आहूजा को बधाई देते हुए सोनम कपूर के साथ उनकी एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ रिया कपूर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि आप इतना सब कैसे करते हैं, लेकिन आप इस तरह से कपूर फैमिला का हिस्सा बन गए हैं कि आपके बिना अधूरा सा लगता है।'
अनिल कपूर ने भी अपने दामाद आनंद अहूजा को बर्थडे पर बधाई देते हुए क्यूट सा मैसेज लिखा, 'जिस दिन तुम हमारी जिंदगी में आए, तुमने हमारी लाइफ, दिल को खुश कर दिया है। तुम पर गर्व करने के और शुक्रिया कहने की बहुत सी वजहें हैं। हैप्पी बर्थडे बेटा।
बर्थडे पर सोनम और आनंद दोनों ने ही एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त गुजारा। इन दोनों ने साथ में रोमांटिक डिनर किया, दोनों ही एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे। इस दौरान जहां सोनम कपूर ने रेड और व्हाइट कलर का ड्रेस पहना हुआ था, वहीं आनंद व्हाइट और ब्लैक कलर के कैजुअल ड्रेस में नजर आए। इन दोनों ने तस्वीर के लिए साथ में पोज किया, जिसमें सोनम आनंद के गले में बाहें डालें नजर आईं।
इसे जरूर पढ़ें: सोनम कपूर और उनकी सास में है कैसा रिश्ता, बताता है सोनम का यह ‘इमोशनल लेटर’
सोनम ने आनंद को इस मौके पर एक खास तोहफा भी दिया, जिस पर बहुत प्यारा सा कैप्शन लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे आनंद, 'यह इंसान पूरी दुनिया को अपने हाथों में उठा सकता है।'
पति-पत्नी के बीच प्यार की डोर मजबूत हो तो हर दिन बहुत खुशगवार हो जाता है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा की जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही नजर आता है। दोनों एक-दूसरे के लिए डेडिकेटेड हैं और अक्सर उनकी तस्वीरों से और कमेंट्स से एक-दूसरे के लिए प्यार झलकता दिखाई देता है। साल 2018 में इस कपल ने धूमधाम से मुंबई में शादी की थी। उस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से शिरकत की थी। शादी से पहले इस कपल का एक-दूसरे के लिए जैसा डेडिकेशन था, आज भी एक-दूसरे के लिए वैसा ही प्यार कायम है। दिलचस्प बात ये है कि आनंद आहूजा अमेरिका रहते हैं और सोनम मुंबई और इन्हें एक-दूसरे से मिलने के लिए भी लंबा सफर तय करना पड़ता है, लेकिन फिर भी इनके बीच बेहतरीन अंडरस्टैंडिंग है। हम यही उम्मीद करते हैं कि इनका प्यार इसी तरह बरकरार रहे और ये हैप्पी मैरिटल लाइफ जिएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।