herzindagi
sonam kapoor anand ahuja throwback picture main

सोनम कपूर ने इस खास अंदाज में अपने पति आनंद आहूजा को दी जन्मदिन की बधाई

सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा को कैसे दी जन्मदिन की बधाई और कैसे उनके साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया, जानिए।
Editorial
Updated:- 2019-07-31, 12:51 IST

कहते हैं प्यार हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उसे निभाना सबसे ज्यादा मुश्किल है। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को देखकर ऐसा लगता है कि लव लाइफ देखकर ऐसा लगता है कि आनंद आहूजा के साथ उनकी जोड़ी स्वर्ग से बनकर आई है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा शुरुआत से ही अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी संजीदा रहे हैं। सोनम कपूर और आनंद आहूजा दोनों ही एक-दूसरे को प्यार और सम्मान देते हैं। #everydayphenomenal के साथ सोनम कपूर अक्सर अपने पति आनंद के लिए और आनंद अपनी पत्नी सोनम के लिए प्यार का इजहार करते हैं। आनंद आहूजा के जन्मदिन पर सोनम कपूर ने अपने पति के लिए ऐसा पोस्ट लिखा है, जो हर कपल को रिलेशनशिप गोल्स देता है। आइए जानते हैं कि सोनम कपूर ने अपने पति के लिए डेडिकेटेड पोस्ट में क्या कहा है और कैसी है इस कपल की रिलेशनशिप-

आनंद आहूजा के लिए लिखा ये प्यारा सा मैसेज

 

 

 

View this post on Instagram

Happy happy birthday to the love of my life. To the kindest, noblest and most idealistic person I know. You are the best thing that happened to me. I hope you get to do all that you dream of. And contribute in all the ways you have always wanted to. “You’re simply the best, better than all the rest!” @anandahuja #everydayphenomenal

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) onJul 30, 2019 at 1:11am PDT

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, 

'मेरी जिंदगी के प्यार को हैप्पी बर्थडे। मैं जितने लोगों को जानती हूं, उनमें वह सबसे दयालु, विनम्र और आदर्शवादी इंसान हैं। आप मेरे साथ है, यह चीज मेरी जिंदगी में सबसे खूबसूरत है। मैं उम्मीद करती हूं कि आपने जिन चीजों की ख्वाहिश की, वे सभी चीजें पूरी हों। मैं उम्मीद करती हूं कि आप जिस तरह से काम करना चाहते हैं और अपना योगदान देना चाहते हैं, कर सकें। आप दुनिया के सबसे बेहतर इंसान हैं।' Anand Ahuja, आपके साथ हर दिन खूबसूरत है।

इस बर्थडे विश पर आनंद आहूजा का कहना था, 'मेरा पास ऐसी तस्वीरें क्यों नहीं हैं?...तुम बेस्ट हो। तुम्हारे साथ हर दिन बर्थडे जैसा ही है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।' 

इसे जरूर पढ़ें: सोनम कपूर के फीते पति आनंद आहूजा ने बांधे, इन छोटी-छोटी चीजों से झलकता है कि जिंदगीभर साथ निभाएगा पति

इस पर रिया कपूर ने आनंद आहूजा को बधाई देते हुए सोनम कपूर के साथ उनकी एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ रिया कपूर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि आप इतना सब कैसे करते हैं, लेकिन आप इस तरह से कपूर फैमिला का हिस्सा बन गए हैं कि आपके बिना अधूरा सा लगता है।' 

 


sonam kapoor anand ahuja romance inside

अनिल कपूर ने भी अपने दामाद आनंद अहूजा को बर्थडे पर बधाई देते हुए क्यूट सा मैसेज लिखा, 'जिस दिन तुम हमारी जिंदगी में आए, तुमने हमारी लाइफ, दिल को खुश कर दिया है। तुम पर गर्व करने के और शुक्र‍िया कहने की बहुत सी वजहें हैं। हैप्पी बर्थडे बेटा।  

 


sonam kapoor with anand ahuja cake cutting inside  

बर्थडे पर सोनम और आनंद दोनों ने ही एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त गुजारा। इन दोनों ने साथ में रोमांटिक डिनर किया, दोनों ही एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे। इस दौरान जहां सोनम कपूर ने रेड और व्हाइट कलर का ड्रेस पहना हुआ था, वहीं आनंद व्हाइट और ब्लैक कलर के कैजुअल ड्रेस में नजर आए। इन दोनों ने तस्वीर के लिए साथ में पोज किया, जिसमें सोनम आनंद के गले में बाहें डालें नजर आईं।

इसे जरूर पढ़ें: सोनम कपूर और उनकी सास में है कैसा रिश्‍ता, बताता है सोनम का यह ‘इमोशनल लेटर’

sonam kapoor gift for anand ahuja

सोनम ने आनंद को इस मौके पर एक खास तोहफा भी दिया, जिस पर बहुत प्यारा सा कैप्शन लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे आनंद, 'यह इंसान पूरी दुनिया को अपने हाथों में उठा सकता है।' 

ये रिलेशनशिप है बेहद खास

पति-पत्नी के बीच प्यार की डोर मजबूत हो तो हर दिन बहुत खुशगवार हो जाता है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा की जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही नजर आता है। दोनों एक-दूसरे के लिए डेडिकेटेड हैं और अक्सर उनकी तस्वीरों से और कमेंट्स से एक-दूसरे के लिए प्यार झलकता दिखाई देता है। साल 2018 में इस कपल ने धूमधाम से मुंबई में शादी की थी। उस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से शिरकत की थी। शादी से पहले इस कपल का एक-दूसरे के लिए जैसा डेडिकेशन था, आज भी एक-दूसरे के लिए वैसा ही प्यार कायम है। दिलचस्प बात ये है कि आनंद आहूजा अमेरिका रहते हैं और सोनम मुंबई और इन्हें एक-दूसरे से मिलने के लिए भी लंबा सफर तय करना पड़ता है, लेकिन फिर भी इनके बीच बेहतरीन अंडरस्टैंडिंग है। हम यही उम्मीद करते हैं कि इनका प्यार इसी तरह बरकरार रहे और ये हैप्पी मैरिटल लाइफ जिएं।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।