किटी पार्टी के लिए बनाएं चीज़ी और कुरकरे चिप्स

अगर इस सप्ताह आप किटी पार्टी आयोजित करने वाली हैं तो उस दिन चीज़ी नाचोज़ बनाकर अपनी सहेलियों को सर्व करें। 

cheesy ships for kitty party main

मेट्रो सिटीज़ के बाद अब छोटे शहरों में भी किटी पार्टी का चलन काफी बढ़ गया है। वहां महीने में सोसायटी की महिलाएं मिलकर एक किटी पार्टी तो कर ही लेती हैं। इस किटी पार्टी में कुछ गेम खेले जाते हैं, सोसायटी की गॉसिप होती है और खान-पान की कुछ चीजें होती हैं। एक-एक कर हर महिला किटी पार्टी आयोजित करती है।

तो अगर इस सप्ताह आप किटी पार्टी आयोजित करने वाली हैं तो उस दिन चीज़ी नाचोज़ बनाकर अपनी सहेलियों को सर्व करें।

ऑब्जेक्टिव्स

चीज़ी चिप्सबनाने की विधि

cheesy ships for kitty party inside

  • 200 ग्राम स्पाइसी नाचोज़ चिप्स या सामान्य चिप्स
  • 50 ग्राम कद्दूकस किया हुआ चीज़
  • 1/4 टी स्पून पीसा हुआ जीरा
  • आधी छीलकर कटी हुई प्याज
  • बारीक कटा हुआ 1 छोटा टमाटर
  • बारीक कटी हुई 2 हरी मिर्च

चीज़ी चिप्स बनाने की विधि

cheesy ships for kitty party inside

चीज़ी चिप्स तैयार हैँ। इसे प्लेट में निकाल कर सर्व करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP