परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शानदार एक्टिंग की है। वहीं असल जिंदगी की बात करें तो कैप्टन विक्रम बत्रा सिर्फ 24 साल के थे, जब उन्होंने अपनी हिम्मत से दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे। उनकी हिम्मत और दिलेरी के ऐसे कई किस्से हैं, जिसकी चर्चा शुरू की जाए तो कभी खत्म ही ना हो।उनका जन्म 9 सितंबर 1974 को हिमाचल प्रदेशा के पालमपुर में हुआ था।फिल्म शेरशाह में उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी दिखाया गया है, जिसमें उनके और डिंपल चीमा की लव लाइफ के बारे में बताया गया है।
डिंपल चीमा ही वह लड़की थीं, जिसके प्यार में विक्रम बत्रा ने ब्लेड से अंगूठा काट कर उनकी मांग भर दी थी। विक्रम बत्रा के जाने के बाद डिंपल ने जिंदगीभर शादी ना करने का फैसला किया। यही नहीं वह आज भी विक्रम बत्रा की विधवा के रूप में अपनी जिंदगी बिता रहीं हैं। उन्होंने अपने इस फैसले से सच्ची मोहब्बत की मिसाल पेश की है। इसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन हैं डिंपल चीमा-
डिंपल चीमा और कैप्टन विक्रम बत्रा की पहली मुलाकात

डिंपल चीमा और कैप्टन विक्रम बत्रा पहली बार कॉलेज के दिनों में साल 1995 में पंजाब यूनिवर्सिटी में मिले थे। वो दोनों ही यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में एमए कर रहे थे, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सके, क्योंकि विक्रम सेना में शामिल होना चाहते थे और सीडीएस परीक्षा पास करने के बाद पहले वर्ष में ही उन्होंने विश्वविद्यालय छोड़ दिया था। उस वक्त तक दोनों अपने प्यार का इजहार कर चुके थे। हालांकि, डिंपल का परिवार उनके इस रिश्ते से खुश नहीं था। वहीं विक्रम अपनी ड्यूटी की वजह से हमेशा डिंपल से दूर रहते थे, लेकिन इससे उनके और डिंपल के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा।
नहीं हो पाई थी डिंपल चीमा और कैप्टन विक्रम बत्रा की शादी
विक्रम बत्रा कारगिल वॉर से लौटने के बाद डिंपल से शादी करने वाले थे, लेकिन यह सपना पूरा नहीं हो पाया, क्योंकि 7 जुलाई 1999 में वह देश के लिए शहीद हो गए थे। हालांकि इससे पहले विक्रम बत्रा ने एक बार नाडा साहिब गुरुद्वारे में परिक्रमा करते हुए डिंपल चीमा का दुपट्टा पकड़ा था और इसे अपनी शादी बताया था। यही नहीं कारगिल वॉर के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने अपने खून से डिंपल की मांग में सिंदूर लगाया था। डिंपल चीमा के लिए यह पल उनकी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में डिंपल चीमा ने बताया कि उन्होंने शादी की तैयारियां शुरू कर दी थीं, और कुछ ही दिनों का इंतजार था, क्योंकि उसके बाद विक्रम वापस आने वाले थे। तैयारियों के बीच जब उनकी मुलाकात विक्रम के भाई विशाल बत्रा से हुई तो उन्होंने मुस्कुराते हुए पूछा- ''जब विक्रम वापस आ जाएगा तो आप हमारी शादी में नाचोगे ना? इस पर विशाल बत्रा ने भी हंसकर कहा- बिल्कुल नाचूंगा''। यह बातचीत विक्रम बत्रा के शहीद होने से 6 दिन पहले हुई थी। (असल जिंदगी पर आधारित फिल्में)
View this post on InstagramRecommended Video
क्या करती हैं डिंपल चीमा

कैप्टन विक्रम बत्रा के जाने के बाद डिंपल चीमा ने कभी शादी नहीं की। असल जिंदगी में डिंपल चीमा एक स्कूल में पढ़ा रही हैं। विक्रम बत्रा के साथ अपने 4 साल के रिलेशनशिप में डिंपल आज भी उनकी यादों के साथ अपना जीवन बिता रही हैं। अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ''उन्हें 17 साल में कभी लगा ही नहीं कि वह अकेली हैं। लोग जब उनके बारे में बात करते हैं, तो उन्हें काफी गर्व होता है, लेकिन इस बात का दुख भी है कि अपनी उपलब्धियों के बारे में सुनने के लिए वो यहां नहीं है। वह देश के लिए एक प्रेरणा है और उम्मीद है कि हम फिर मिलेंगे।''वहीं कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता गिरिधर लाल बत्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ''उनके शादी करने के फैसले से उन्हें कोई परेशानी नहीं थी। डिंपल एक सम्मान जनक लड़की है और उसे रिश्तों की समझ है, लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई क्योंकि विक्रम हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए थे। वह परिवार के सदस्यों को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए साल में दो बार फोन करती हैं।''
4 साल के रिश्ते में सिर्फ 40 दिन रहें साथ
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों