herzindagi
nita mukesh ambani cultural centre interesting facts

आखिर क्या है नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर जिसके बारे में हो रही हर तरफ चर्चा

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इन दिनों चर्चा में है लेकिन आखिर यह सेंटर क्या है और इस सेंटर की खास बातें क्या हैं? यह सभी सवाल अगर आपके मन में आ रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-05, 12:38 IST

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर यानी एनएमएसीसी का 31 मार्च को बेहद शानदार उद्घाटन हुआ। यह हमारे देश का पहला ऐसा सेंटर है जहां देश के कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। उद्घाटन समारोह की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी ने की।

इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में देश विदेश के कलाकारों, धर्म गुरुओं, स्पोर्ट्स और बिजनेस जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। इस सेंटर के बारे में हर तरफ चर्चा हो रही है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आखिर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर है क्या और इसमें कौन-कौन सी चीजें बहुत खास हैं।

क्या है नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर?

about nita mukesh ambani cultural centre

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर भारत में पहला सांस्कृतिक केंद्र है जहां कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस कल्चरल सेंटर में 2000 सीटों वाला भव्य थिएटर है, जहां नाटकों का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा 250 सीटों वाला स्टूडियो थिएटर है, जिसमें कई सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी हैं। इन दोनों थिएटर के अलावा एक क्यूब भी है, जिसमें 125 सीट हैं। खास बात यह है कि इस क्यूब का स्टेज और बैठने की जगह मूव कर सकती है।
आपको बता दें कि भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए इस कल्चरल सेंटर में 16 हजार स्क्वेयर फुट में बनी आर्ट गैलरी भी है। सिर्फ यही नहीं, दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया। ग्रैंड थियेटर में होने वाला हर शो शानदार अनुभव देगा क्योंकि इसमें एंटीग्रेटेड डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम और वर्चुअल साउंड सिस्टम भी है।

आपको बता दें कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में 'द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल- सिविलाइजेशन टू नेशन' शो 3 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस शो की टिकट 400 रुपये होगी। वहीं, इंडिया इन फैशन शो, जो कि 3 अप्रैल से 4 जून तक चलेगा और इस शो के टिकट की दर 199 रुपये होगी। इसके अलावा कॉन्फ्लुएंस भी होगा, जो 3 अप्रैल से 4 जून तक आयोजित होगा और इसकी टिकट भी 199 रुपये की होगी। आपको बता दें कि 3 अप्रैल से इस कल्चरल सेंटर में पब्लिक इवेंट्स होने शुरू होंगे और उनकी लिस्ट जारी हो चुकी है।

किसने डिजाइन किया है नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर?

about nita mukesh ambani cultural centre in hindi

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने जियो वर्ल्ड सेंटर में बनवाया गया है। इसे रिचर्ड ग्लूकमैन नाम के वर्ल्ड फेमस आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया है। रिचर्ड को दुनियाभर के पॉपुलर म्यूजियम डिजाइन करने के लिए जाना जाता है और वह दुनिया के टॉप आर्किटेक्चर में शामिल हैं। (अनंत अंबानी की घड़ी की कीमत जान लोग हुए हैरान)

सिर्फ यही नहीं, रिचर्ड अंबानी परिवार के बेहद करीब भी हैं।

ईशा अंबानी ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि आर्ट सेंटर को तैयार करने में तीन बातों पर खास फोकस किया गया है। पहला है प्रकृति, दूसरा है मुंबई और तीसरा कम्यूनिटी है। आर्ट सेंटर में रीना कलैत, विभा गल्होत्रा और एनएस हर्षा की कुछ विस्मयकारी रचनाएं भी दर्शायी गई हैं।

इसे भी पढ़ें-शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में जमकर झूमे स्टार्स

बेहद खास था इवेंट

कला और संस्कृति के क्षेत्र में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर एक अहम कदम साबित हुआ है।नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के शुभारंभ इवेंट की तस्वीरों में देश-विदेश के तमाम बड़े चेहरे एक साथ मस्ती करते नजर आए। इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में देश-विदेश के कलाकारों, बिजनेस जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत दी। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, सानिया मिर्जा, सुपरस्टार रजनीकांत, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, वरुण धवन, सोनम कपूर,श्रद्धा कपूर, श्रेया घोषाल, राजू हिरानी, टॉम हॉलैंड, जेंडाया, इंटरनेशनल मॉडल जीजी हदीद और तुषार कपूर आदि सेलेब्स समारोह में मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें-शाहरुख-दीपिका से लेकर प्रियंका-निक तक, Inside Photos में देखें नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ईवेंट की झलक

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर निस्संदेह एक ऐसा सेंटर है जहां कलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और युवा अपनी कला कर प्रदर्शित भी कर पाएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।