जानें क्या है नेशनल क्रेच स्कीम जिसके तहत बच्चों को दी जाती है डे केयर सुविधा

आज हम आपको बताने वाले हैं नेशनल क्रेच स्कीम के बारे में जिसके तहत कामकाजी महिलाओं के बच्चों को डे केयर सुविधा दी जाती है। 

Geetu Katyal
what is national creche scheme

बच्चे हो जाने के बाद पेरेंट्स के लिए काम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर महिलाओं के लिए क्योंकि आमतौर पर बच्चों को पालने की जिम्मेदारी महिलाओं की ही समझी जाती है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने शुरुआत की नेशनल क्रेच स्कीम की। इस स्कीम के तहत सरकार द्वारा क्रेच सुविधा प्रदान की जाती है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में और रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया।

नेशनल क्रेच स्कीम

naitional creche scheme

राष्ट्रीय क्रेच स्कीम को पहले राजीव गांधी राष्ट्रीय क्रेच योजना के नाम से जाना जाता था। इस स्कीम को शुरू करने के पीछे का मकसद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में काम करने वाली महिलाओं के बच्चों को डे केयर सुविधाएं प्रदान करना है।

इसे भी पढ़ेंःमहिला उद्यमियों की मदद करती है Stand-Up India Scheme, पढ़ें डिटेल्स

कितनी आयु वर्ग के बच्चे रह सकते हैं

अगर आपके बच्चे भी 6 महीने से 6 वर्ष की आयु के बीच के हैं तो आप उन्हें इस डे केयर में छोड़ सकते हैं। डे केयर में मौजूद स्टॉफ खुद आपके बच्चों को ध्यान रखेगा।

मिलती हैं ये सुविधाएं

  • सोने से लेकर डे केयर तक की सारी सुविधाएं।
  • 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डे केयर और 3 से 6 साल के बच्चों के लिए प्री-स्कूल शिक्षा।
  • भोजन।
  • स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण की सुविधा।

कितने दिन के लिए खुलता है क्रेच

national creche scheme datail

मिनिस्ट्री ऑफ वीमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक क्रेच महीने में 26 दिन के लिए 7 से 7.5 घंटे के लिए खुला रहता है। एक क्रेच में 25 से ज्यादा बच्चों की संख्या नहीं होनी चाहिए।

कितनी है फीस

बीपीएल परिवार के लोगों को क्रेच में बच्चों को रखने के लिए हर महीने 20 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं हर महीने 12 हजार से अधिक कमाई करने वाले पेरेंट्स को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

कैसे करें आवेदन

नेशनल क्रेच स्कीम के तहत हर क्षेत्र में अलग-अलग क्रेच पंजीकृत होते हैं। आपको बस वहीं जाकर अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करने हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःइन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स

तो ये थी नेशनल क्रेच स्कीम से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा ऐसी ही किसी और स्कीम से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik