अगर आपके खुद के बच्चे हैं और आप इतना समय नहीं निकाल पा रही हैंकि आप फुल टाइम नौकरी कर सकें, तो आप अपना कोई स्टार्टअप शुरू कर सकती हैं। ऐसे में बेबी केयर सेंटर या क्रेच खोलना आपके लिए एक बेहतर आप्शन होगा। बेबी केयर सेंटर या क्रेच खोलकर आप अपनी सहुलियत के हिसाब से काम कर सकती हैं। अगर आपको बच्चों से लगाव है तो आप इस काम कोआसानी से कर सकती हैं, इसमें आपका मन भी लगेगा और आपकी कमाई भी अच्छी होगी।
लेकिन अब आप सोच रही होंगी की क्रेच शुरू करने के लिए इतने पैसे कहां से आएंगे, तो आपको बता दें कि आप कम खर्च में भी क्रेच खोल सकती हैं। इस व्यवसाय में आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना होगा। साथ ही, ये एक ऐसा काम होगा जिसे आप अपने हिसाब से समय दे सकती हैं, जिसमे आपको ऑफिस वाली नौकरी की तरह दस-बारह घंटे की कमरतोड़ मेहनत नहीं करनी होगी। तो चलिए हम आपको बताते है कि कैसे आप बेबी केयर सेंटर या क्रेच खोल सकती हैं और इसके लिए आपको क्या करना होगा।
इसे जरूर पढ़ें: Baby Care: शिशुओं की स्वच्छता हैं ये 5 नियम, जिसे हर मां को अपनाना चाहिए
वर्किंग पेरेंट्स की मांग
वर्तमान समय में संयुक्त परिवार का चलन तकरीबन समाप्त हो चुका है और इसकी जगह एकल परिवार ने ले ली है, जहां सिर्फ माता-पिता और बच्चे रहते हैं। उसपर भी माता पिता दोनों वर्किंग होते हैं। ऐसे में बच्चों की देखभाल करना उनके लिए मुश्किल भरा काम होता है। इसलिए इसकी मांग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। बेबी केयर सेंटर ऐसे कपल्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। वहीं, घर बैठी महिलाओं के लिए यह रोजगार का एक सुनहरा अवसर है।
ट्रेनिंग की जरूरत नहीं
आप सोच रही होंगी की कहीं इसके लिए किसी तरह की ट्रेनिंग की जरूरत तो नहीं। तो हम आपको बता दें की क्रेच खोलने के लिए किसी भी तरह की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन आपका एजुकेटेड होना बहुत जरूरी है, ताकि आप क्रेच के बच्चों को स्कूल होमवर्क कराने में मदद कर सकें। वहीं, बहुत छोटे बच्चों के पेरेंट्स चाहते हैं कि आपके क्रेच में उनके बच्चे को स्कूल में एडमिशन के लिए तैयार कर दिया जाए। इसलिए भी आपका एजुकेटेड होना बहुत जरूरी है।
शुरुआत में क्या और कैसे करें
शुरुआत में अगर आपको डर लग रहा हो तो आप छोटे स्तर पर अपने घर पर ही क्रेचखोल सकती हैं। इससे शुरूआत में आप भारी भरकम खर्चे से बच जाएंगी, क्योंकि आपको रेंट नहीं देना होगा। साथ ही, आपको जगह ढूंढनी के लिए समय नहीं गवाना पड़ेगा। शुरुआत में आप दो या तीन बच्चों के साथ इसे शुरू कर सकती हैं। जब आपका क्रेच अच्छे से चलने लगे तो धीरे-धीरे करके इसे बढ़ा सकती हैं और किराये की जगह पर खोल सकती हैं, तब तक आपकी कमाई भी अच्छी हो जाएगी। वहीं, आप अगर पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरी हुई हैं तो आप इसे बड़े स्तर पर खोल सकती हैं और इसके लिए आपको क्रेच के साथ-साथ प्रीस्कूल भी खोलना होगा। वैसे इससे आपकी कमाई दोगुनी हो जाएगी।
कितना निवेश करना होगा
क्रेच खोलने के लिए शुरुआत में आपको पचास हजार रुपए की जरूरत पड़ सकती है। आप चाहे तो इसके लिए बैंक से लोन भी ले सकती हैं।
लाइसेंस लेना बेहद जरूरी
क्रेच चलाने के लिए आपको इन दो तरह के लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। पहला बिजनस लाइसेंस है जिसमे कुछ पर्टिकुलर शहर के अंतर्गत लगने वाले लाइसेंस, जैसे काउंटी लाइसेंस और स्टेट गर्वमेंट लाइसेंस आते हैं। आपके पास अगर काउंटी लाइसेंस है, तो ये उस काउंटी के अंतर्गत आने वाले किसी भी टॉउन में मान्य होगा। वहीं, स्टेट गर्वमेंट लाइसेंसिंग उन व्यापारों को कंट्रोल करता है, जो किसी भी तरीके से स्टेट गर्वमेंट के कानून द्वारा शासित होते हैं।
दूसरा है लोकल अथॉरिटी रजिस्ट्रेशन। अगर आप अपने घर पर क्रेच चालना चाहती हैं तो आपको अपने लोकल अथॉरिटी से कुछ लाइसेंस लेने होंगे। इसमें लोकल अथॉरिटी वाले आपके स्थान का निरीक्षण करेंगे और सुरक्षा और सफाई के इंतजामों की जांच करेंगे। तभी जाकर वो आपको क्रेच खोलने की अनुमति देंगे।
अगर आप लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चक्कर में नहीं पड़ना चाहती हैं तो आप फ्रैंचाइजी के जरिए भी बेबी केयर सेंटर खोल सकती हैं। भारत में मौजूद कुछ फ़ेमस फ्रैंचाइजी हैं, लिटिल जीनियस प्रीस्कूल एंड चाइल्ड केयर सेंटर, किंडर गार्डन प्री स्कूल एंड डे केयर, किड्स केयर, एक्टिविटी सेंटर्स इत्यादी। आपको इन फ्रैंचाइजी के नियमों का पालन करना होगा और इनके अनुसार इनवेस्टमेंट भी करना होगा।
सुरक्षा सुनिश्चित करना बहुत जरूरी
बेबी केयर सेंटर में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित जरूर करें। ध्यान रखें कि उनके प्रति किसी प्रकार की लापरवाही ना हो, साथ ही किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार ना हो।
बच्चों के लिए जरूरी सामान
बेबी केयर सेंटर में बच्चों की जरूरतों से जुड़ी कई चीजों काहोना बेहद जरूरी है, जैसे बेड, खिलौने, किताबें, झूले, फर्नीचर। सेंटर की साज-सज्जा, रंग-बिरंगी और बच्चों के मन को लुभाने वाली रखें। बच्चों के खाने-पीने की समुचित व्यवस्था भी रखें। साथ ही, फर्स्ट एड की सुविधा रखें।
इसे जरूर पढ़ें:Baby Care: इन बातों का रखें ध्यान, बच्चा रहेगा हमेशा खुश और तंदरुस्त
आया या केयर टेकर रखने में बरतनी होगी सावधानी
जब आप अपने क्रेच को बड़े स्तर पर लेकर जाएंगी तो आपको आया या केयर टेकर महिलाओं की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में उनसे जुड़ी सारी जानकारी या उनका बॉयोडाटा अपने पास सुरक्षा के लिहाज से जरूर रखें, ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो।
क्रेच एक स्मार्ट बिजनेस है।इसमें आप अपनी सहुलियत के हिसाब से काम कर सकती हैं और इस प्रोफेशन में कमाई भी अच्छी है।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे ज़रूर शेयर करें। और भी इंटरेस्टिंग टिप्स और ट्रिक्स के लिए पढ़ते रहें हरजिन्दगी।
Photo courtesy- (freepik.com, times of india)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों